तमिलनाडु के पूर्व राज्यपाल भीष्म नारायण सिंह के दूर के रिश्तेदार एक युवक को आज झारखंड के पलामू जिले में बदमाशों ने गोलीमार कर घायल कर दिया जबकि एक अन्य युवक का उन्होंने अपहरण कर लिया.
पलामू के पुलिस अधीक्षक अनूप मैथ्यू ने बताया कि छतरपुर पुलिस थानांतर्गत मनातू इलाके में आज कुछ बदमाशों में छोटू सिंह नामक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया जिसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदर लाल चिकित्सालय भेज दिया गया.
बदमाशों ने छोटू के दूसरे साथी रोशन सिंह का अपहरण कर लिया है . अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है . हमले के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है . पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उन्होंने बताया कि हमले के शिकार दोनों युवक तमिलनाडु के पूर्व राज्यपाल भीष्मनारायण सिंह के दूर के रिश्तेदार बताये गये है.