scorecardresearch
 

ऑडियो सीडी से बुरे फंसे एचडी कुमारस्‍वामी, 'कुर्सी' के बदले पैसे की मांग!

जेडीएस नेता व कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी एक ऑडियो सीडी जारी होने के बाद विवादों में घिर गए हैं.

Advertisement
X
एचडी कुमारस्‍वामी (फाइल फोटो)
एचडी कुमारस्‍वामी (फाइल फोटो)

जेडीएस नेता व कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी एक ऑडियो सीडी जारी होने के बाद विवादों में घिर गए हैं. ऑडियो सीडी में कुमारस्‍वामी अपनी पार्टी से एमएलसी सीट पाने के आकांक्षी एक नेता के समर्थकों को कथित तौर पर पार्टी के विधायकों द्वारा धन की मांग किए जाने के बारे में कह रहे हैं.

कुमारस्वामी को विजुगौड़ा पाटिल के समर्थकों से कथित तौर पर यह कहते सुना गया, 'प्रत्येक विधायक (जेडीएस के) एक करोड़ रुपये मांग रहा है. वे लोग कह रहे हैं कि आप किसी को भी एमएलसी बना दीजिए.'

विजुगौड़ा पाटिल बीजापुर से स्थानीय नेता हैं और एमएलसी सीट के आकांक्षी हैं. यह सीडी कन्नड़ चैनलों ने प्रसारित की. एक अन्य मौके पर कुमारस्वामी को यह कहते सुना जा रहा है, '40 लोग (जेडीएस विधायक) 40 करोड़ मांग रहे हैं...हालात ये हैं.'

तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे कुमारस्वामी ने बातचीत की प्रमाणिकता को तो खारिज नहीं किया, लेकिन कहा कि उन्होंने सिर्फ इस बारे में बात की कि आज की राजनीति किस दिशा में जा रही है. उन्होंने एक बयान में कहा कि यह कहना भी उचित नहीं होगा कि जेडीएस विधायकों ने कोई अपराध किया है. वह विधानसभा में या इसके बाहर इस पर सार्वजनिक बहस के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने आवास पर चर्चा होने की बात स्वीकार करते हुए विभिन्न टीवी चैनलों से कहा, 'क्या कोई लेन-देन हुआ है? यह सिर्फ एक साधारण चर्चा है.' कुमारस्वामी ने कहा कि वह इस सीडी के रिलीज होने के पीछे कुछ लोगों का हाथ देख रहे हैं, लेकिन परेशानी का सबब बनने वाली इस चर्चा पर उन्हें कोई अफसोस नहीं है.

Advertisement

बीजेपी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह लोकतंत्र की त्रासदी है कि नेता इस स्तर तक पहुंच गए हैं.

Advertisement
Advertisement