झारखंड में हुए करीब 4 हजार करोड़ के घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बड़ी कामयाबी मिली है. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने घोटाले की रकम का पता लगा लिया है. ईडी ने 4000 करोड़ रुपये इंडोनेशिया के बैंकों में ट्रेस किए हैं.
ये जानकारी दो साल से फरार चल रहे पूर्व सीएम मधु कोड़ा के बेहद करीबी अनिल बस्तावड़े से पूछताछ के दौरान मिली. बस्तावड़े को भारत लाने से पहले ईडी उसे इंडोनेशिया लेकर गया और वहां घोटाले की रकम ट्रेस की गई.
कई विदेशी बैंक खातों की पहचान हो गई है. घोटाले की रकम इन्हीं बैंक खातों में होने की संभावना है. 48 साल के कारोबारी बस्तावड़े को ईडी के अधिकारी बीती रात इंडोनेशिया से लेकर दिल्ली पहुंचे. बस्तावड़े को बुधवार को रांची कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ईडी बस्तावड़े से मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई मामलों में पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि सितंबर 2006 से लेकर अगस्त 2008 के बीच कोड़ा के झारखंड सीएम रहने के दौरान बस्तावड़े ने गैरकानूनी तरीके से करीब डेढ़ हजार करोड़ रूपये विदेशों में निवेश किये.
इंटरपोल ने बस्तावड़े के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ था. 21जनवरी को जकार्ता में उसे हिरासत में लिया गया था.