scorecardresearch
 

NEWSWRAP: ISRO ने लॉन्च किया एमिसैट, पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

इसरो आज एमिसैट को लॉन्च करेगा. सुरक्षा की दृष्टि से ये उपग्रह काफी महत्व रखता है. हाल ही में अंतरिक्ष की दुनिया में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की थी, अब एक और नया कीर्तिमान रचा जा रहा है.

Advertisement
X
 एमिसैट लॉन्च कर इतिहास रचेगा इसरो (फोटो क्रेडिट- ISRO ट्विटर)
एमिसैट लॉन्च कर इतिहास रचेगा इसरो (फोटो क्रेडिट- ISRO ट्विटर)

अंतरिक्ष की दुनिया में भारत लगातार इतिहास रचता जा रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) सोमवार को फिर नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से आज सुबह 9.27 पर भारतीय रॉकेट पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल (पीएसएलवी) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक इंटेलीजेंस उपग्रह, एमिसैट का प्रक्षेपण किया जाएगा. एमिसैट का प्रक्षेपण रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के लिए किया जा रहा है. दुश्मन पर नज़र रखने के लिहाज से भी एमिसैट काफी महत्वपूर्ण है. साथ ही पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

1.ISRO ने लॉन्च किया एमिसैट, PAK-आतंकियों पर आसमान से रहेगी नजर

एमिसैट के साथ रॉकेट तीसरे पक्ष के 28 उपग्रहों को ले जाएगा और अपने तीन अलग-अलग कक्षों में नई प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन भी करेगा. इसरो के अनुसार, रॉकेट पहले 436 किग्रा के एमिसैट को 749 किलोमीटर के कक्ष में स्थापित करेगा.

Advertisement

2. चुनाव से पहले राहुल गांधी का बड़ा वादा, कहा- सरकार बनी तो एक साल में देंगे 22 लाख नौकरी

रोजगार देने में फेल होने का आरोप लगाते हुए नरेंद्र मोदी के वादे की आलोचना करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस संबंध में बड़ा ऐलान किया है. राहुल गांधी ने वादा किया है कि अगर केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो एक साल के अंदर 22 लाख सरकारी नौकरी दी जाएंगी. राहुल गांधी ने अपने वादे के साथ इसे पूरा करने की बाकायदा तारीख भी बताई है, राहुल ने कहा है कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो अगले साल 31 मार्च तक 22 लाख सरकारी नौकरियों के पद भर दिए जाएंगे.

3. बिहार में 15 साल बाद आमने-सामने की लड़ाई, जानें समीकरण और वोट शेयर में कौन किसपर भारी?

जयप्रकाश नारायण (जेपी) की कर्मभूमि बिहार को देश की सियासी प्रयोगशाला ऐसे ही नहीं कहा जाता. बिहार में सियासी चर्चा चाय की दुकानों से लेकर घर की दहलीज तक आम है. इस बार जब देश लोकसभा चुनाव 2019 में उतर चुका है तो बिहार फिर सियासत की एक अलग तस्वीर पेश कर रहा है. एनडीए बनाम महागठबंधन की लकीर बिहार में जितनी साफ तौर पर उभर कर सामने आई है उतनी शायद ही देश के किसी और राज्य में दिख रही हो. यहां तक कि देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में भी त्रिकोणीय मुकाबला है जबकि बिहार में इस बार मुकाबला द्विपक्षीय और आमने-सामने का होने जा रहा है.

Advertisement

4. नेपाल में बारिश और भीषण तूफान ने मचाई तबाही, 31 की मौत, 400 घायल

नेपाल में रविवार से शुरू बारिश और भयंकर तूफान की वजह से भारी तबाही हुई है. तूफान की चपेट में आने से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 400 से ज्यादा घायल हुए हैं. बारा जिले में 27 और पर्सा जिले में 4 लोगों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अस्पतालों में बेड और ब्लड का बहुत ही अभाव देखा गया है.

5.IPL: ऋषभ पंत के ऑडियो पर विवाद, ललित मोदी ने भी कहा- ये तो फिक्सिंग है

आईपीएल के मौजूदा सीजन का 10वां मैच अचानक विवादों की ओर बढ़ गया है. 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच फिरोज शाह कोटला ग्राउंड पर रोमांचक मैच देखने को मिला. केकेआर ने उस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 186 रनों का बड़ा टारगेट दिया, लेकिन मुकाबला टाई हो गया. आखिरकार सुपर ओवर में दिल्ली ने बाजी मारी.

Advertisement
Advertisement