scorecardresearch
 

Delhi Weather: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी जीरो, 30 ट्रेनें लेट, फ्लाइट भी डाइवर्ट

बीते कुछ दिनों से पारा पांच डिग्री के नीचे ही रह रहा है और अब सोमवार को भी पारे ने गिरावट का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. सप्ताह के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी पूरी तरह से ज़ीरो है, जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Advertisement
X
Temperature in Delhi NCR
Temperature in Delhi NCR

  • दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
  • उत्तर भारत में कोहरे की वजह से 30 ट्रेनें लेट
  • दिल्ली एयरपोर्ट पर 16 फ्लाइट डाइवर्ट

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीते कुछ दिनों से पारा पांच डिग्री के नीचे ही रह रहा है और अब सोमवार को भी पारे ने गिरावट का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. सप्ताह के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी पूरी तरह से ज़ीरो है, जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह की शुरुआत 2.6 डिग्री के साथ से हुई, जबकि पालम में पारा 2.9 डिग्री रहा.

दिल्ली में आज भी तापमान 5 डिग्री से कम ही रह सकता है, ना सिर्फ दिल्ली बल्कि उत्तर भारत के अन्य शहरों में भी पारा काफी कम रहने की उम्मीद है. दिल्ली के अलावा अमृतसर, आगरा और झांसी जैसे शहरों में भी पारा 3 डिग्री के नीचे ही रहा.

Advertisement

noida_123019082616.jpgदिल्ली-एनसीआर में ऐसी रही सुबह

सर्दी का सितम, ट्रैफिक पर असर

कोहरा अधिक होने के कारण दिल्ली समेत उत्तर भारत में यातायात सर्विस प्रभावित हो रही है. दिल्ली एयरपोर्ट पर 16 फ्लाइट को डाइवर्ट कर दिया गया है, वहीं सभी यात्रियों से अपील की जा रही है कि वह फ्लाइट का स्टेटस जानने के लिए अपनी एयरलाइन के टच में रहें. स्पाइसजेट, इंडिगो की तरफ से ट्वीट कर यात्रियों को संपर्क में रहने की बात अपील की गई है. अभी तक कुल 4 फ्लाइट रद्द भी हुई हैं.

फ्लाइट के साथ-साथ ट्रेन पर भी कोहरे का असर दिख रहा है. नॉर्थ रेलवे ने बयान में कहा है कि सोमवार सुबह कोहरे के कारण 30 से अधिक ट्रेनें लेट चल रही हैं.

शेल्टर में लोगों को हो रही परेशानी

उत्तर भारत के जिन शहरों में जो लोग शेल्टर में रह रहे हैं कड़ाके की ठंड के कारण उनका बाहर रहना भी मुश्किल हो रहा है. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में लोग कंबल के साथ रात गुजार रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश के लखनऊ-कानपुर का भी यही हाल है. रविवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने राजस्थान के कोटा में शेल्टर होम में कंबल भी बांटे.

Advertisement

राजस्थान में ऐसा रहा सर्दी का हाल

राजस्थान में शीतलहर पड़ना जारी है और इसकी राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो 55 वर्षो में दूसरा सबसे कम तापमान है. जयपुर में 13 दिसंबर, 1964 को सबसे कम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था.

पिछले चार दिनों से राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को माउंट आबू सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान शून्य से 3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. वहीं, जोबनेर में शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

सीकर और फतेहपुर में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि कोटा में 2.8 डिग्री, चुरू में 1.2 डिग्री, वनस्थली में 1.8 डिग्री, जैसलमेर में 3 डिग्री और बूंदी में 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

delhi_123019075605.jpgदिल्ली के मौसम का हाल

कोहरे की वजह से हो गया एक्सिडेंट

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बीती रात कोहरे की वजह से एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. दरअसल 11 लोगों से भरी एक मारुति अर्टिगा कार ग्रेटर नोएडा के एक नहर में जा गिरी जिसमें सभी 11 लोग दब गए.

Advertisement
Advertisement