दिल्ली की सड़कों पर फिर तेज रफ्तार ने एक और शख्स की जान ले ली. गुरुवार रात गोकुलपुरी में डीटीसी बस ने एक शख्स को कुचल दिया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने बस को आग लगा दी.
गोकुलपुरी इलाके में थाने के पास ही 253 नंबर की बस ने स्कूटर पर सवार सुनील को टक्कर मार दी. भजनपुरा से हर्ष विहार जा रहे सुनील की मौके पर ही मौत हो गई. सुनील सिंह पूर्व विधायक बलजोर सिंह के पोते थे.
बाद में बस में लगी आग को पुलिस ने बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक बस 70 फीसदी तक जल चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज फरार ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश शुरु कर दी है.