scorecardresearch
 

राजनाथ सिंह ने K-9 वज्र तोप पर स्वस्तिक बनाकर और नारियल फोड़कर दिखाई हरी झंडी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सूरत के हजीरा स्थित लार्सन एंड टूब्रो के आर्म्ड सिस्टोम कॉम्प्लेक्सी में निर्मित K-9 वज्र तोप का अनावरण किया. उन्होंने पहले तोप पर स्वस्तिक का चिन्ह बनाया, पूजा की और नारियल फोड़ा. इसके बाद उन्होंने तोप को हरी झंडी दिखाई.

Advertisement
X
 K-9 वज्र तोप की पूजा करते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Courtesy- Twitter)
K-9 वज्र तोप की पूजा करते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Courtesy- Twitter)

  • रक्षामंत्री राजनाथ बोले- आधुनिक हथियारों से लैस K-9 वज्र तोप
  • भारतीय सेना के लिए 100 K-9 वज्र तोप बना रही लार्सन एंड टूब्रो
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सूरत के हजीरा स्थित लार्सन एंड टूब्रो के आर्म्ड सिस्टोम कॉम्प्लेक्सी में निर्मित K-9 वज्र तोप का अनावरण किया. लार्सन एंड टूब्रो को भारतीय सेना ने 100 K-9 वज्र तोप बनाने का ऑर्डर दिया है. अब तक 51 वज्र तोप तैयार हो चुके हैं. ये तोप जैविक हमले से सुरक्षा करने और 15 सेकेंड में एक साथ तीन शैल छोड़ने में सक्षम हैं. गुरुवार को वज्र तोप की फ्लैगशिप सेरेमनी समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हिस्सा लिया और हरी झंडी दिखाई. इससे पहले रक्षामंत्री ने तोप पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाया, पूजा की और नारियल फोड़ा. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पहले से काफी मजबूत और आधुनिक हथियारों से लैस हुई है. इसमें 100 हॉर्स पावर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह ऑटोमेटिक लोडेड क्षमता से लैस होने के साथ ही 40 किलोमीटर दूर तक दुश्मन को बर्बाद करने में सक्षम है.

K-9 वज्र तोप का अनावरण करने के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में पहली बार डिफेंस इन्वेस्टमेंट सेल का गठन होगा, जो देश के सैन्य बल को आत्म निर्भर बनाने के साथ उनके आधुनिकीकरण व निवेश को देखेगा. सूरत के हजीरा स्थित लार्सन एंड टूब्रो प्लांट में तैयार की गई K-9 वज्र तोप काफी एडवांस है. इसे ट्रैक्ड सेल्फ प्रोपेल्ड होवरक्राफ्ट तोप भी कहते हैं. इसमें कई ऐसी खूबियां हैं, जिसके चलते यह बोफोर्स तोप को भी पीछे छोड़ती है. बोफोर्स तोप जहां एक्शन में आने से पहले पीछे खिसकती है, तो वहीं K-9 वज्र तोप ऑटोमेटिक है.

Advertisement

इस तोप से 50 किलोमीटर दूर तक लक्ष्य को भेदा जा सकता है. रक्षा मामलों के जानकारों का कहना है कि K-9 वज्र एक ऑटोमेटिक चैनल बेस्ड आर्टिलरी सिस्टम है, जिसकी क्षमता 40 से 52 किलोमीटर तक है. इसके अलावा इसकी ऑपरेशनल रेंज 480 किलोमीटर है. इस तोप की खास बात यह भी है कि यह 15 सेकेंड में 3 गोले दाग सकती है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे पहले देश में यह बात सोची भी नहीं जाती थी कि सेना में निजी भागीदारी हो सकती है. इसका सबसे ज्यादा फायदा सेना को ही होगा. लार्सन एंड टूब्रो डिफेंस का स्ट्रेटजिक पार्टनर है, जो तोप बना रहा है. अब आर्म्ड व्हीकल भी बनाए जाएंगे. राजनाथ ने कहा कि देश की सेना की जरूरत के 500 कंपोनेंट अभी विदेश से आयात किए जा रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में मेक इन इंडिया के तहत इनमें से ज्यादातर का निर्माण भारत में ही होगा.

राजनाथ सिंह ने कहा कि साल 2025 तक देश के सैन्य साजो-सामान का टर्नऑवर एक लाख 70 हजार करोड़ तक पहुंच जाएगा. इस क्षेत्र में करीब 2.3 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की क्षमता है.

Advertisement
Advertisement