scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 120, देश में 47 लोगों की मौत

aajtak.in | 01 अप्रैल 2020, 7:06 AM IST

देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब तक 1,550 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं, वहीं 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के आज 23 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर मरीजों की संख्या 120 हो गई. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां अब तक 200 से ज्यादा केस आए हैं, जिसमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के अलावा केरल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत 20 से अधिक राज्यों में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है.

 

5:01 AM (5 वर्ष पहले)

Indiabulls Group ग्रुप ने 21 करोड़ दिए

Posted by :- Tirupati Srivastava
दुनियाभर में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के मद्देनजर Indiabulls Group ने  PM-CARES फंड में राहत के लिए 21 करोड़ रुपये दिए हैं.

4:55 AM (5 वर्ष पहले)

ED के अधिकारियों ने एक दिन का वेतन दिया

Posted by :- Tirupati Srivastava
कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने पीएम केयर्स फंड में एक दिन का वेतन दिया है.

12:51 AM (5 वर्ष पहले)

बंगाल में अब तक 27 केस

Posted by :- Tirupati Srivastava
बंगाल में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 27 पहुंच गई है. अब तक राज्य में तीन लोगों की मौत हुई है.
11:27 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में आज 23 नए केस

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 23 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या 120 हो गई है. वहीं देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 1590 को पार कर चुका है. जबकि मरने वालों की संख्या 47 है.
Advertisement
11:07 PM (5 वर्ष पहले)

मरकज से लौटे 93 लोग कोरोना की चपेट में

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यहां से लौटे अब तक 93 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. सभी का सैंपल पॉजिटिव निकला है. इसमें से 45 तमिलनाडु, 9 अंडमान, 15 मरकज और 24 दिल्ली के हैं. वहीं, 303 ऐसे लोग हैं जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश से 4 और केस सामने आए हैं जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री मरकज की रही है. ये सभी कोरोना पॉजिटिव रहे हैं. वहीं विशाखापट्नम में ही 21 केस सामने आए हैं. सरकार ने अब तक 740 लोगों की पहचान की है जो तबलीगी जमात के मरकज में हिस्सा लिए थे.
10:38 PM (5 वर्ष पहले)

45 हुआ मौत का आंकड़ा

Posted by :- Devang Gautam
देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 45 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. जबकि कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1,550 से ज्यादा है.
9:54 PM (5 वर्ष पहले)

मरकज से लौटे 10 लोग अस्पताल में भर्ती

Posted by :- Devang Gautam
मरकज से लौटे 10 लोगों को गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके के मसूरी कस्बे में मिले थे.

9:08 PM (5 वर्ष पहले)

मेरठ में धारा 144

Posted by :- Devang Gautam
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मेरठ में 1 अप्रैल से धारा 144 लागू रहेगी, जो 25 मई तक जारी रहेगी. मेरठ के जिलाधिकारी ने ये आदेश दिया है. 1 अप्रैल सुबह 6 बजे से 25 मई रात 12 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी.
8:55 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1500 के पार

Posted by :- Devang Gautam
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस महामारी की चपेट में 1500 से ज्यादा लोग आ चुके हैं. फिलहाल देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1568 है, जबकि 41 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
8:44 PM (5 वर्ष पहले)

बिहार में कोरोना के 4 और केस

Posted by :- Devang Gautam
बिहार में कोरोना वायरस के 4 और केस सामने आए हैं. चारों ही मामले सीवान के हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 21 हो गई है.
8:16 PM (5 वर्ष पहले)

मरकज से लौटे 15 लोगों को कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से लौटे 15 लोगों का आज कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव निकला है. इसके बाद तेलंगाना में कोरोना वायरस के 77 एक्टिव केस हो गए हैं.
7:41 PM (5 वर्ष पहले)

यूपी में मरीजों की संख्या हुई 103

Posted by :- Devang Gautam
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 7 और नए केस सामने आए हैं. नोएडा और गाजियाबाद में एक-एक और बरेली से 5 मामले सामने आए हैं. यूपी में मरीजों की संख्या 103 हो गई है.
7:09 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट में 72 नए केस

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां पर 72 और केस सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 302 हो गई है.
6:31 PM (5 वर्ष पहले)

केरल में 7 और नए केस

Posted by :- Devang Gautam
केरल में कोरोना वायरस के 7 नए केस सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 215 हो गई है.
Advertisement
5:15 PM (5 वर्ष पहले)

मरकज पर बोले केजरीवाल, मंदिर-मस्जिद सब खाली हैं, फिर ऐसी हरकत क्यों

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मचा है.  अब इस पूरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना की निंदा की है और कहा कि सब सारे मंदिर और मस्जिद बंद हैं तो फिर ऐसे हरकत क्यों हुई. उन्होंने बताया कि मरकज से 1500 लोगों को निकाला गया है. 12 मार्च को मरकज में देश-विदेश से लोग आए थे.
4:41 PM (5 वर्ष पहले)

कोरिया, तुर्की और वियतनाम से मदद: लव अग्रवाल

Posted by :- Devang Gautam
लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के बाबत पीएम मोदी ने दुनियाभर में मौजूद भारत के राजदूतों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है. कोरोना के लेकर आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की भी बैठक आयोजित की गई जिसमें कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पतालों को जल्द से जल्द फंक्शनल बनाने पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय ने देश में रसद वस्तुओं की उपलब्धता बढ़ाने के लिए दक्षिण कोरिया, तुर्की और वियतनाम के आपूर्तिकर्ताओं को आइडेंटिफाई किया है. N95 मास्क की आपूर्ति बढ़ाने के लिए डीआरडीओ स्थानीय निर्माताओं के साथ मिलकर काम कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने जिलाधिकारियों, नगर निगमों और पुलिस को महामारी रोग अधिनियम के तहत उन मामलों की जांच करने का आदेश जारी किया है, जहां मकान मालिक डॉक्टरों और नर्सों को कमरा खाली करने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
4:37 PM (5 वर्ष पहले)

समर्थन न मिलने से बढ़ रहे हैं केस- लव अग्रवाल

Posted by :- Devang Gautam
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना के खिलाफ हम सबको साथ लड़ना होगा. लोगों का समर्थन नहीं मिलने से मामले बढ़ रहे हैं.
4:12 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना से लड़ाई के लिए कमेटी का गठन

Posted by :- Devang Gautam
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से लड़ाई के लिए पावर कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी रिसर्च को आगे बढ़ाने का काम करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ सबको साथ लड़ना होगा. इस लड़ाई में सबको साथ आना होगा. उन्होंने ये भी कहा है कि किराएदारों को मकान मालिक ना निकालें. लव अग्रवाल ने आगे बताया कि कोरोना से 3 और लोगों की मौत हुई है. लोगों का समर्थन नहीं मिलने से मामले बढ़ रहे हैं.  
3:27 PM (5 वर्ष पहले)

असम के सीएम की अपील

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली से लौटे लोगों से असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग सामने आए, अपने आपको पहचानें और खुद को क्वारनटीन करें. असम के लोगों की जिंदगी खतरे में ना डालें.
Advertisement
3:02 PM (5 वर्ष पहले)

लखनऊ और बिजनौर में छापे

Posted by :- Vishal Kasaudhan
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. अब मरकज में शामिल लोगों की तलाश में छापेमारी शुरू हो गई है. दिल्ली के बाद लखनऊ और बिजनौर में छापे मारे गए. तब्लीगी जमात के 8 धर्म प्रचारक नगीना की जामुन वाली मस्जिद में मिले. ये लोग इंडोनेशिया से आये थे.
2:46 PM (5 वर्ष पहले)

9 और भारतीय संक्रमित

Posted by :- Vishal Kasaudhan
ईरान से जैसलमेर लाए गए 9 और भारतीय कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इन सभी भारतीयों को जैसलमेर के क्वारनटीन सेंटर में रखा गया है. इनमें से 6 का टेस्ट कल और तीन का टेस्ट आज हुआ था. अब तक ईरान से जैसलमेर लाए गए गए 482 भारतीयों में से 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें तो एक आते ही कोरोना पॉजिटिव निकला था.
11:51 AM (5 वर्ष पहले)

मरीजों की संख्या में इजाफा

Posted by :- Vishal Kasaudhan
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र और तमिलनाडु में आज भी कोरोना के नए मामले आए. महाराष्ट्र में 5 और कोरोना में 7 मामले आए हैं. देशभर में मरीजों की संख्या 1360 हो गई है, जिसमें 40 की मौत हो चुकी है, जबकि 141 ठीक हो चुके हैं.
9:52 AM (5 वर्ष पहले)

बंगाल में महिला की मौत

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 48 साल की महिला की मौत हो गई है. उसे रविवार को हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार देर रात मौत हो गई. अब तक देश भर में 40 लोगों की मौत हो चुकी है.
8:38 AM (5 वर्ष पहले)

केरल में एक और मौत

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कोरोना वायरस की चपेट में आकर एक और बुजुर्ग ने जान गंवा दी है. केरल में दूसरी मौत हुई है. तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में एक 68 वर्षीय शख्स का इलाज चल रहा था. आज उनकी मौत हो गई है. इस मौत के साथ देशभर में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 39 हो गया है.
Advertisement
8:11 AM (5 वर्ष पहले)

जमात के मरकज का कोरोना कनेक्शन

Posted by :- Vishal Kasaudhan
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. मरकज में रहने वाले 200 लोगों को कोरोना का संदिग्ध माना जा रहा है. एलएनजेपी अस्पताल में मरकज के 34 लोगों को जांच के लिए भेजा गया है. दिल्ली सरकार ने मरकज के मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया है.

पढ़ें: जमात का मरकज कराया गया खाली, तेलंगाना-तमिलनाडु में 1200 लोग क्वारनटीन
8:06 AM (5 वर्ष पहले)

बढ़ते जा रहे हैं आंकड़े

Posted by :- Vishal Kasaudhan
हिन्दुस्तान में कोरोना पीड़ितों की संख्या भी 1300 के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय भी कह रहा है कि आंकड़े बेशक बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार तैयार है, घबराने की जरूरत नहीं. सभी विभाग, सभी मंत्रालय जिम्मेदारियों को पूरा करने में जुटे हैं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीएसएनएल और पोस्टर डिपार्टमेंट के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की ताकि मोबाइल सेवा दुरूस्त किया जाए. साथ ही गरीबों तक सही वक्त पर पैसे पहुंचाए जा सकें.
8:03 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित

Posted by :- Vishal Kasaudhan
महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 12 नए मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 216 हो गई है. नए मामलों में पुणे में पांच, मुंबई में तीन, नागपुर में दो और कोल्हापुर व नासिक में एक-एक नया मामला सामने आया है. राज्य में अभी तक 10 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है. वहीं, मुंबई, पुणे, यवतमाल, नागपुर और औरंगाबाद सहित अन्य स्थानों के कुल 38 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. राज्य भर में 17,151 व्यक्ति 'होम क्वारंटीन' और 960 'इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन' में हैं.
Advertisement
Advertisement