scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ा उछाल, 24 घंटे में 448 नए केस

aajtak.in | 08 मई 2020, 7:40 AM IST

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच चुकी है. पिछले 3 दिनों में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार सबसे तेज है. 4 मई को देश में 41 हजार संक्रमित थे, जो अब बढ़कर करीब 53 हजार हो चुके हैं. कोरोना के बढ़ते ग्राफ पर नजर डालें तो 0 से 10 हजार मामले 75 दिन में सामने आए. देश में 24 मार्च तक संक्रमितों की संख्या 571 थी. 25 मार्च को लॉकडाउन के पहले दिन से लेकर अब तक संक्रमितों की संख्या 52 हजार 952 हो चुकी है. कोरोना से जुड़ी अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए.

4:14 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में 100 पुलिस कर्मी पाए जा चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Ram Krishna
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कोरोना से जान गंवाने वाले कॉन्स्टेबल अमित राणा को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.  साथ ही परिवार को हमेशा मदद करने का आश्वासन दिया. श्रीवास्तव ने वीडियो मैसेज के जरिए बताया कि दिल्ली पुलिस के करीब 100 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 20 पुलिसकर्मी ठीक होकर ड्यूटी भी करने लगे. इस दौरान उन्होंने पुलिस के काम की जमकर सराहना भी की.
10:36 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ा उछाल

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 448 नए केस आए हैं. ये अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. इसी के साथ राजधानी में कोरोना के 5980 केस हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक की मौत भी हुई है.
9:41 PM (5 वर्ष पहले)

आर्थर रोड जेल के 72 कैदी कोरोना की चपेट में

Posted by :- Devang Gautam
मुंबई के आर्थर रोड जेल के 72 कैदी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके अलावा 7 स्टाफ मेंबर को भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित कैदियों को कल जीटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा.
9:01 PM (5 वर्ष पहले)

गुजरात में 388 नए केस

Posted by :- Devang Gautam
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 388 नए केस सामने आए हैं. राज्य में मरीजों की संख्या 7013 हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां पर 29 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 209 लोग ठीक भी हुए हैं. अहमदाबाद की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटे में 275 नए केस आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है. यहां पर अब तक 321 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

Advertisement
8:40 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 18 हजार पार

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज 1362 नए केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल 18120 केस हो गए हैं.

8:39 PM (5 वर्ष पहले)

CISF के एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत

Posted by :- Devang Gautam
मुंबई में CISF के एक हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना पॉजिटिव से मौत हो गई. 55 साल के इस हेड कॉन्स्टेबल को कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज उनकी मौत हो गई. 
8:36 PM (5 वर्ष पहले)

शाहदरा जिलाधिकारी कार्यालय के छह कमर्चारी कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली के शाहदरा जिलाधिकारी कार्यालय के छह कमर्चारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बुधवार को एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई गई थी. कुछ की आज रिपोर्ट आई है, जिमसें 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

8:07 PM (5 वर्ष पहले)

MP में कोरोना के आज 114 नए मामले

Posted by :- Devang Gautam
मध्य प्रदेश में कोरोना के आज 114 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में मरीजों की संख्या 3252 हो गई है. अब तक 193 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा 83 मौतें इंदौर में हुई हैं. यहां पर कोरोना के 1699 केस हैं.
8:05 PM (5 वर्ष पहले)

धारावी में कोरोना के आज 50 नए मामले

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र के धारावी में कोरोना के आज 50 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ यहां पर कोरोना के कुल 783 केस हो गए हैं. यहां पर अब तक 21 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
Advertisement
7:14 PM (5 वर्ष पहले)

UP में कोरोना के 73 नए केस

Posted by :- Devang Gautam
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के आज 73 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल 3071 केस हो गए हैं. इसमें से 1153 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 1250 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
6:17 PM (5 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में मरीजों की संख्या 5 हजार के पार

Posted by :- Devang Gautam
तमिलनाडु में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पर संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार हो गई है. आज 580 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 2 लोगों की मौत भी हुई है. तमिलनाडु में अब कोरोना के कुल 5409 केस हो गए हैं, जबकि 37 लोगों की मौत हो चुकी है.
6:15 PM (5 वर्ष पहले)

गुरुग्राम में कोरोना के 13 और नए मामले

Posted by :- Devang Gautam
हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना के 13 और नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले बुधवार को 17 केस आए थे. संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर  117 हो गया है. यहां पर फिलहाल 65 एक्टिव केस हैं.
4:44 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना की चपेट में IAS अधिकारी

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र सरकार का एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गया है. अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये IAS अधिकारी महामारी को लेकर राज्य सरकार के कई कार्यक्रम का हिस्सा रहा है.
4:41 PM (5 वर्ष पहले)

बिहार में कोरोना से एक और मौत

Posted by :- Devang Gautam
बिहार में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है. इसके साथ ही यहां पर अब तक 5 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
Advertisement
3:58 PM (5 वर्ष पहले)

RPF का जवान कोरोना संक्रमित

Posted by :- Devang Gautam
उत्तर प्रदेश के शामली में RPF का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जवान के परिवार के 8 सदस्यों को क्वारनटीन कर दिया गया है. कॉन्स्टेबल 2 मई को शामली से चेन्नई गया था. कॉन्स्टेबल के सम्पर्क में आए 13 कॉन्स्टेबल के सैंपल लिए गए हैं.
3:54 PM (5 वर्ष पहले)

नोएडा में 10 नए केस

Posted by :- Devang Gautam
उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना के 10 नए केस मिले हैं. यहां पर कोरोना के कुल 202 मामले हो गए हैं, इनमें से 90 एक्टिव हैं.
3:15 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कोरोना के कारण बीएसएफ के दो जवानों की मौत हो चुकी है. पैरामिलिट्री फोर्स में कोरोना संक्रमण के कारण मौत का यह पहला मामला है.
3:12 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में 45 नए केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
राजस्थान में कोरोना के 45 और मामले सामने आए हैं. दोपहर 2 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, जयपुर में 4, जोधपुर में 22, बीएसएफ के 12, अजमेर में 5, पाली में एक और सिरोहीर में एक मरीजों की पुष्टि हुई है. अब मरीजों की कुल संख्या 3400 हो गई है. इसमें 95 लोगों की मौत हो चुकी है.
12:51 PM (5 वर्ष पहले)

श्रीनगर में 32 वर्षीय शख्स की मौत

Posted by :- Vishal Kasaudhan
श्रीनगर के एसकेआईएमएस मेडिकल कॉलेज में कोरोना से संक्रमित एक 32 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है.
Advertisement
12:49 PM (5 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में 56 नए केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
आंध्र प्रदेश में 56 नए केस की पुष्टि हुई है, जिसमें 7 केस तो विशाखापट्टनम से सामने आए हैं. अब प्रदेश में कुल कंफर्म की संख्या 1833 हो गई है, जिसमें 36 लोगों की मौत हो चुकी है.
10:00 AM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में कोरोना के 38 नए मामले

Posted by :- Vishal Kasaudhan
राजस्थान में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार सुबह 9 बजे जारी बुलिटेन के मुताबिक, जयपुर में 9, चित्तौड़गढ़ में 16, धौलपुर में 4, उदयपुर में एक, पाली में 6 और कोटा में 2 मामले सामने आए हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 3 हजार 355 हो गई है और अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है.
9:29 AM (5 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश में 41 नए मामले

Posted by :- Vishal Kasaudhan
उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह कोरोना के 41 नए मामलों की पुष्टि हुई है. केजीएमयू में 685 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 41 लोगों का रिजस्ट पॉजिटिव आया है. इसमें लखनऊ के 16, कानपुर के 14, वाराणसी के 10 और कन्नौजा का एक मरीज है.
8:56 AM (5 वर्ष पहले)

50 हजार से अधिक केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, अब देश में कोरोना के कुल कंफर्म केस की संख्या 52 हजार 952 है. इसमें से 1783 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 हजार 267 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस 35 हजार 902 हैं.
8:41 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस का एक और सिपाही संक्रमित

Posted by :- Vishal Kasaudhan
दिल्ली पुलिस का एक और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गया है. महिंद्रा पार्क पुलिस स्टेशन में तैनात सिपाही में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद हड़कंप मच गया है. उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है और उन्हें क्वारनटीन किया जा रहा है.
Advertisement
7:11 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड

Posted by :- Vishal Kasaudhan
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 428 नए मामले सामने आए हैं, जो यहां एक दिन में संक्रमित होने वालों की सबसे बड़ी संख्या है. दिल्ली का कोरोना मीटर 5 हजार 530 को पार कर चुका है. अबतक 65 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं.
7:09 AM (5 वर्ष पहले)

मुंबई में कल 25 लोगों की मौत

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बुधवार को मुंबई में वायरस ने 25 लोगों की जान ले ली, जबकि 769 लोगों को संक्रमित कर दिया. मुंबई में अबतक 412 लोग कोरोना से मर चुके हैं, जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग इसके मरीज हैं. वहीं, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 12 सौ से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 34 मरीजों की मौत हो गई है. देश में कोरोना के सबसे ज्यादा 16 हजार 758 मरीज यहीं हैं. सबसे ज्यादा 651 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं.
7:07 AM (5 वर्ष पहले)

गुजरात में 380 नए मामले

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बीते 24 घंटों में गुजरात में कुल 380 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 28 की मौत हुई है, जिनमें अहमदाबाद में नए मामलों की संख्या 291 है, जबकि नई मौतों की संख्या 25 है. गुजरात में कोरोना के कुल मामले 6 हजार 625 हो चुके हैं, जिनमें 4 हजार 735 केस केवल अहमदाबाद से हैं.
Advertisement
Advertisement