राजस्थान में कोरोना के 38 नए मामले
Posted by :- Vishal Kasaudhan
राजस्थान में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार सुबह 9 बजे जारी बुलिटेन के मुताबिक, जयपुर में 9, चित्तौड़गढ़ में 16, धौलपुर में 4, उदयपुर में एक, पाली में 6 और कोटा में 2 मामले सामने आए हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 3 हजार 355 हो गई है और अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है.