scorecardresearch
 

असम: लॉकडाउन में वाहन न मिलने पर 100 किलोमीटर चला बुजुर्ग

रिपोर्ट के के मुताबिक बरूआ लखीमपुर जिले के लालुक क्षेत्र के रहने वाले हैं. वो गुवाहाटी अपने बेटे को वापस लेने के लिए गए थे, क्योंकि उनकी बहू की तबीयत खराब थी. गुवाहाटी से उन्होंने वापसी में ट्रेन पकड़ी, जिससे वो नगांव जिले के कालियाबोर तक पहुंच गए.

Advertisement
X
100 किलोमीटर पैदल चला बुजुर्ग
100 किलोमीटर पैदल चला बुजुर्ग

  • 80 साल के शख्स को पुलिस ने अपने वाहन से पहुंचाया घर
  • कोरोना वायरस के चलते हिंदुस्तान में 21 का लॉकडाउन

80 साल के एक बुजुर्ग को अपने घर लौटने के लिए 100 किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलना पड़ा. लॉकडाउन की वजह से कोई वाहन नहीं मिलने पर बुजुर्ग को ऐसा करने को मजबूर होना पड़ा.

यह घटना असम के बिस्वानाथ जिले की है. बुजुर्ग शख्स की पहचान खगेन बरूआ के तौर पर हुई. रिपोर्ट के के मुताबिक बरूआ लखीमपुर जिले के लालुक क्षेत्र के रहने वाले हैं. वो गुवाहाटी अपने बेटे को वापस लेने के लिए गए थे, क्योंकि उनकी बहू की तबीयत खराब थी. गुवाहाटी से उन्होंने वापसी में ट्रेन पकड़ी, जिससे वो नगांव जिले के कालियाबोर तक पहुंच गए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

कालियाबोर से उनका घर लालुक में अब भी 215 किलोमीटर दूर था. लॉकडाउन की वजह से सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद थे और बरूआ को यात्रा का कोई साधन नहीं मिला, तो वो पैदल ही निकल पड़े. दरअसल उनकी बहू गर्भवती थी.

Advertisement

कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

बरूआ 100 किलोमीटर पैदल चलकर बिस्वानाथ चरियाली पहुंच गए. वहां उन्हें बहुत कमजोरी महसूस होने लगी. वहीं उन्होंने रेलवे स्टेशन पर रात गुजारी. बरूआ की हालत देखकर बिस्वानाथ चरियाली के स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस को सूचित किया. बरूआ के मुताबिक वो बेटे को लेने गुवाहाटी गए थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उससे संपर्क नहीं हो सका.

शुक्रवार को बिस्वानाथ जिला पुलिस ने बरूआ को पुलिस वाहन से उनके घर पहुंचाया, साथ ही कुछ नगदी भी दी. आपको बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. विश्वभर में 5 लाख 37 हजार 808 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 24 हजार 354 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 700 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 17 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement