scorecardresearch
 

कोरोना वायरस: हर बॉर्डर पर जांच-एयरपोर्ट पर अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने दी तैयारियों की जानकारी

कोरोना वायरस से जुड़ी ताजा जानकारी को लेकर गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन राज्यसभा में जानकारी दी. अभी तक देश में कोरोना वायरस के कुल 29 केस सामने आए हैं.

Advertisement
X
स्वास्थ्य मंत्री ने सदन को दी जानकारी (फोटो: PTI)
स्वास्थ्य मंत्री ने सदन को दी जानकारी (फोटो: PTI)

  • कोरोना वायरस का भारत में असर बढ़ा
  • अबतक देश में सामने आए 29 केस
  • स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी

भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कोरोना वायरस को लेकर बयान जारी किया. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक भारत में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 29 केस सामने आए हैं, इनमें से तीन का इलाज हो गया है. सरकार ने विदेश से आने वाले हर व्यक्ति की जांच का फैसला लिया है, फिर चाहे वो विदेशी नागरिक हो या फिर देशी नागरिक.

राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा दिए बयान की बड़ी बातें...

- भारत में 17 जनवरी से कोरोना वायरस से निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. अगर किसी व्यक्ति में लक्षण पाए जाते हैं, तो 14 दिनों तक उसे निगरानी में रखा जा रहा है.

Advertisement

- चार मार्च तक देश में 29 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, इनमें से तीन केस केरल के थे जिनका इलाज हो गया है. इनमें इटली से आए एक व्यक्ति का दिल्ली, दुबई से आए व्यक्ति का तेलंगाना में पॉजिटिव केस पाया गया है. पिछले तीन दिनों में विदेश से लोग आए हैं अधिकतर उनके केस पॉजिटिव आए हैं.

- स्वास्थ्य मंत्री ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और लगातार बैठक कर रहे हैं.

- सरकार की ओर से ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का गठन किया गया है. ये टीम कोरोना के मामलों की जांच कर रही है और सारी व्यवस्था देख रही है. 3 फरवरी के बाद 4 बार इसकी मीटिंग हो चुकी है.

- सरकार की ओर से कई देशों को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है. पहले एडवाजरी 17 जनवरी को दी गई है. इसके अनुसार ईरान-इटली-साउथ कोरिया-जापान जैसे देशों के नागरिक के लिए वीजा रद्द कर दिया गया है. साथ ही भारतीय नागरिकों को इन देशों में ना जाने की सलाह दी गई.

- पहले सिर्फ 12 देशों से आने वाले यात्रियों की जांच हो रही थी, लेकिन अब सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. एयरपोर्ट के अलावा देश के सभी बंदरगाहों पर भी जांच बढ़ा दी है. बंदरगाहों पर 16 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई है.

Advertisement

कोरोना: चीन में 4 फीट दूर से बाल काट रहे हैं नाई, नाम- लॉन्ग डिस्टेंस हेयरकटिंग

- बॉर्डर से सटे इलाकों में भी जांच की जा रही है, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड-बंगाल के बॉर्डर वाले इलाकों में जांच बढ़ाई गई.

- चीन के वुहान में जो भारतीय छात्र, नागरिक रह रहे थे उन सभी को वापस लाया गया है. इस दौरान मलेशिया-म्यांमार समेत कुछ अन्य देशों के नागरिकों को भी वापस लाया गया है.

- 4 मार्च तक भारत के सभी एयरपोर्ट पर करीब 6 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. देश में अभी पंद्रह लैब हैं, जबकि 19 नई लैब बनाई जाएंगी. भारत सरकार लगातार WHO के संपर्क में हैं.

Advertisement
Advertisement