scorecardresearch
 
Advertisement

देश में कोरोना के 10800 से ज्यादा केस, 353 लोगों की मौत

aajtak.in | 15 अप्रैल 2020, 7:17 AM IST

संपूर्ण लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस देश में अपना व्यापक असर दिखा रहा है. अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,815 पहुंच गई है. जबकि 353 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना से जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कोरोना से जुड़े हर अपडेट के लिये पेज को रिफ्रेश करते रहें...

 

3:54 AM (5 वर्ष पहले)

आगरा में सामने आए 6 नए मामले, 148 पहुंची मरीजों की तादाद

Posted by :- Bikesh Tiwari
आगरा में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 148 पहुंच गई है. एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान 7 अप्रैल को दम तोड़ देने वाले एक मरीज की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. आगरा में कोरोना के कारण अब तक चार की मौत हो चुकी है.
2:53 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस ने की समीक्षा

Posted by :- Bikesh Tiwari
दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक की. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए यह समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई.
1:56 AM (5 वर्ष पहले)

नोएडा में 3 मई तक बढ़ी जारी किए गए पास की अवधि

Posted by :- Bikesh Tiwari
देश में लागू लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद अब नोएडा जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के लिए जारी किए गए पास की अवधि भी बढ़ा दी है. यह सभी पास 3 मई तक वैध होंगे. जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि किसी अन्य श्रेणी में जारी किए गए पास की समीक्षा की जाएगी.
12:13 AM (5 वर्ष पहले)

गांव के 50 लोग क्वारनटीन

Posted by :- Devang Gautam
ग्रेटर नोएडा में जमातियों के संपर्क में आने वाले एचर गांव के 50 लोगों को क्वारनटीन कराया गया है. बेगमपुर में पॉजिटिव पाए गए 2 जमातियों के संपर्क में आए थे सभी 50 लोग. ये ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र का मामला है.

Advertisement
8:45 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 350 केस, 18 लोगों की मौत

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 350 केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कुल 2684 केस हैं. 
8:41 PM (5 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में 127 नए केस

Posted by :- Devang Gautam
मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 127 नए केस सामने आए हैं. अकेले 83 केस इंदौर के हैं. राज्य में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. 37 मौतें इंदौर में हुई हैं.
8:26 PM (5 वर्ष पहले)

पुलिस पर हमला करने वाला कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Devang Gautam
मेरठ के जलीकोठी में पुलिस पर हमला करने वाला कोरोना पॉजिटिव निकला है. पुलिस पर हमले के दौरान युवक को  गिरफ्तार किया गया था. युवक के साथ अन्य लोगों को भी किया गया था गिरफ्तार. एहतियात के तौर पर पांच पुलिसकर्मी को क्वारनटीन किया गया है.
7:52 PM (5 वर्ष पहले)

गौर सिटी सोसाइटी के 14th एवेन्यू को किया गया सील

Posted by :- Devang Gautam
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी के 14th एवेन्यू को सील कर दिया गया है. सोसाइटी में आने जाने पर लगाई पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. एसडीएम दादरी राजीव राय के आदेश पर सील की गई सोसाइटी. 3 मई 2020 की रात 12 बजे तक सील रहेगी सोसाइटी.

5:31 PM (5 वर्ष पहले)

सांगली में 3 मरीज हुए ठीक

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र के सांगली में कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.सांगली में अब तक 26 में से 25 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
Advertisement
4:22 PM (5 वर्ष पहले)

गरीबों को मिलेगा 5 किलो फ्री राशन- गृह मंत्रालय

Posted by :- Devang Gautam
गृह मंत्रालय ने कहा कि गरीबों को तीन महीने तक 5 किलो फ्री राशन दिया जाएगा. राशन की आपूर्ति पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है. मजदूरों की दिक्कतें दूर करने के लिए शिकायत केंद्र है. स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और ICMR की नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ICMR ने कहा कि कल हमने बताया कि हमारे पास किट हैं जो 6 सप्ताह तक चल सकती हैं. हमें आरटी-पीसीआर किट के लिए एक और किस्त मिली है जो संख्या में पर्याप्त है. इसके अतिरिक्त, हम RT-PCR  के लिए लगभग 33 लाख किट के करीब ऑर्डर कर रहे हैं और 37 लाख रैपिड किट के किसी भी समय आने की उम्मीद है. वहीं टेस्टिंग को लेकर ICMR ने कहा कि अब तक 2 लाख 31 हजार 902 टेस्ट किए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 179 मरीज इलाज के ठीक हुए हैं. 24 घंटे में 1211 केस सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है.
3:44 PM (5 वर्ष पहले)

जयपुर में कोरोना के 23 नए केस

Posted by :- Devang Gautam
जयपुर में कोरोना के 23 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 441 हो गई है. वहीं राजस्थान में कोरोना के 969 केस हैं.
3:35 PM (5 वर्ष पहले)

शेल्टर होम में खाना को लेकर हंगामा

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली के महिपालपुर में बनाये गये शेल्टर होम में खाना को लेकर हंगामा हुआ है. शेल्टर होम में तैनात गार्ड और लोगों के साथ मारपीट हुई है. हंगामा बढ़ा तो मौके पर SDM समेत पुलिस पहुंची. शेल्टर होम में पहले 120 लोग थे. कल 170 लोग और आ गए जिससे खाने की परेशानी हुई. अब बाकी लोगों को दूसरे शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा है. फिलहाल शांति है.
3:15 PM (5 वर्ष पहले)

अहमदाबाद में बनाए गए चेकिंग प्वाइंट

Posted by :- Surendra Verma
अकेले अहमदाबाद में कोरोना के 368 केस पॉजिटिव आ चुके है. हालांकि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे मामले को लेकर अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के जरिए सभी जगह पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. यहां हर किसी की थर्मल चेकिंग की जाती है. अगर कोई भी कोरोना संदिग्ध पाया जाता हे तो तुरंत ही उसका कोरोना टेस्ट भी किया जाता हैं. टेस्ट करने वाले इन मेडिकल स्टॉफ की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में पीपीई कीट्स भी मुहैया करवाई जा रहे हैं.
3:10 PM (5 वर्ष पहले)

एमपी में 24 घंटे में 1171 कोरोेना टेस्टः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त

Posted by :- Surendra Verma
मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त फैज अहमद किदवई ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 1171 कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिनमें से 126 लोग नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनमें 98 केस इंदौर में हैं. जबकि 20 भोपाल में, 1 उज्जैन, 2 बड़वानी, 1 जबलपुर, 1 श्योपुर, 1 मंदसौर, 1 रतलाम, और टीकमगढ़ जिले में कोरोना का पहला पहला केस सामने आया है. मध्य प्रदेश में अब तक कुल 730 केस सामने आए हैं.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 278 क्वारनटीन एरिया बनाए गए है. यह उन 24 जिलों में बनाए गए हैं जहां कोरोना के केस सामने आए हैं. 8 टेस्टिंग लैब भी काम कर रही है. मध्य प्रदेश में 644 RRT टीम काम कर रही है. 1150 मोबाइल टीमें काम कर रही हैं. हमारे काल सेंटर पर अब तक साढ़े 5 लाख कॉल आ चुकी है जिनका निराकरण किया जा चुका है. किदवई ने कहा कि कल मध्यप्रदेश में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 50 लोगों की मौत हो चुकी है और 51 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. फैज अहमद किदवई फिलहाल दिल्ली के एमपी भवन में हैं.
Advertisement
2:50 PM (5 वर्ष पहले)

हरियाणा में 22 हजार पीपीई किट्सः महानिदेशक

Posted by :- Surendra Verma
हरियाणा वह राज्य हैं जहां पर सबसे पहले कोरोना से लड़ाई लड़ने की तैयारियों के बीच कई डॉक्टरों ने ट्वीट करके कहा था कि उनके कोरोना के मरीजों की देखभाल के लिए पर्याप्त मात्रा में ना तो मास्क हैं ना गल्ब्स है और ना पीपीई किट्स है और इसको लेकर हरियाणा सरकार की काफी फजीहत भी हुई थी लेकिन अब हालात क्या है इसको लेकर आज तक संवाददाता सतेन्द्र चौहान ने  सूरजभान कंबोज से बात की तो उन्होंने बताया की शुरुआती दौर में दरअसल यह सच्चाई थी और उनके पास पर्याप्त संख्या में किड्स नहीं थे.

डॉक्टर सूरजभान कंबोज (महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवा, हरियाणा) ने बताया कि यहां तक n95 मास्क भी नहीं थे क्योंकि इनकी प्रोडक्शन हरियाणा से बाहर होती थी और कई चीजें ऐसी है जो विदेश से भी आती थी, लेकिन फिलहाल उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है और 22,000 पीपीई किट्स मौजूद है. इसके अलावा कोरोना वायरस के लिए जितने भी तैयारियां हैं वह उन्होंने पूरी की हुई है एक्स्ट्रा बेड से लेकर हर चीज उनके पास फिलहाल मौजूद है.

2:11 PM (5 वर्ष पहले)

यूपी में निर्माण कार्य स्थगितः केशव प्रसाद मौर्य

Posted by :- Surendra Verma
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ने के कारण उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से फिर से शुरू होने वाले निर्माण कार्य अब स्थगित कर दिया गया है.
1:17 PM (5 वर्ष पहले)

इंदौर में 411 कोरोना पॉजिटिव केस

Posted by :- Surendra Verma
इंदौर के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर प्रवीण जादिया ने बताया कि इंदौर में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 411 तक पहुंच गया है.
12:40 PM (5 वर्ष पहले)

देश के 354 जिलों में पहुंचा कोरोना

Posted by :- Surendra Verma
12:35 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना के 121 नए मामले

Posted by :- Surendra Verma
महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में आज कोरोना से 121 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 2,455 तक पहुंच गई है.
Advertisement
11:13 AM (5 वर्ष पहले)

रेलवे ने 3 मई तक रोकी यात्री सेवा

Posted by :- Surendra Verma
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के ऐलान के बाद रेलवे ने भी 3 मई तक के लिए अपनी यात्री सेवाएं स्थगित कर दी है. पीटीआई ने रेलवे के सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया कि 3 मई तक रेलवे की यात्री सेवा बंद रहेगी. वहीं उड्डयन मंत्रालय ने भी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 3 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है.
10:29 AM (5 वर्ष पहले)

विस्तृत गाइडलाइन कल जारी होगाः प्रधानमंत्री मोदी

Posted by :- Surendra Verma
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन पर कल बुधवार को विस्तृत गाइडलाइन जारी होगा. उन्होंने कहा कि इस बार लॉकडाउन का पालन और कड़ाई से कराया जाएगा.
10:15 AM (5 वर्ष पहले)

3 मई तक लॉकडाउनः PM मोदी

Posted by :- Surendra Verma
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों की सलाह और मशविरे के बाद लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है. लॉकडाउन का अनुशासन से पालन करना है. हमें पहले से भी ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी.
10:13 AM (5 वर्ष पहले)

देशवासियों की जान अहम: PM मोदी

Posted by :- Surendra Verma
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सामाजिक दूरी और लॉकडाउन से काफी फायदा मिल रहा है. यह बेहद महंगा जरुर रहा और इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही हो, लेकिन देशवासियों की जान से बढ़कर कुछ नहीं.
10:09 AM (5 वर्ष पहले)

PM मोदी-लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं

Posted by :- Surendra Verma
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के 21वें दिन जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि भारत में शुरू में ही कोरोना को फैलने से रोकने का प्रयास शुरू कर दिया था. भारत ने शुरू से ही पाबंदिया लगानी शुरू कर दी थी. भारत ने संक्रमण फैलने से रोकने के लिए तेजी से कदम उठाए.
Advertisement
10:05 AM (5 वर्ष पहले)

अब तक हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक

Posted by :- Surendra Verma
10:01 AM (5 वर्ष पहले)

मुरादाबाद में 2 नए केसः CMO

Posted by :- Surendra Verma
मुरादाबाद में 49 साल के एक शख्स की टीएमयू अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई है. मुरादाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर एमसी गर्ग के अनुसार, 39 साल के एक डॉक्टर समेत 17 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इसमें यह डॉक्टर कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहा था. दो नए मामले सामने आए हैं जिसमें एक संबल और एक अमरोहा का रहने वाला है.
8:46 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना मरीजों का ताजा आंकड़ा

Posted by :- Javed Akhtar
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों का ताजा आकंड़ा जारी कर दिया है. इसके हिसाब से देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10,363 पहुंच गई है. जबकि 1036 मरीज ठीक हो चुके हैं. मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ गया है. देश में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 339 पहुंच गया है.
7:58 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली के पश्चिम विहार में कंटेनमेंट जोन

Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना का असर सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है. दिल्ली सरकार ने बचाव के लिये ऐसे इलाकों को सील करने का कदम उठाया है, जहां से भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आते हैं. इसी कड़ी में पश्चिम विहार के कृष्णा अपार्टमेंट A-1B ब्लॉक को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है यानी इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है.

7:54 AM (5 वर्ष पहले)

सोनिया गांधी का संदेश

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी के बीच देशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है. इस संदेश में सोनिया गांधी ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की. साथ ही कोरोना फाइटर्स की तारीफ भी की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता देशवासियों की मदद के लिये तैयार है.
Advertisement
Advertisement