scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus in India: आज पुणे पहुंचा इटालियन टूरिस्ट का सैंपल, फ्लाइट वाले कर रहे थे आनाकानी

aajtak.in | 05 मार्च 2020, 12:07 AM IST

Coronavirus in India Live Updates...: हिंदुस्तान में कोरोना की दस्तक ने खलबली मचा दी है. दिल्ली-एनसीआर में नए मामले सामने आने के बाद केंद्र और दिल्ली सरकार की हरकत तेज हो गई है. 6 मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इटली से आए 21 लोगों को दिल्ली के ITBP आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. इनमें से 16 के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं.

 

12:01 AM (5 वर्ष पहले)

सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना पर की समीक्षा बैठक, नेपाल सीमा पर सतर्क रहने का निर्देश

Posted by :- Abhishek Shukla
देश में तेजी से कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक आपातकालीन बैठक की. बैठक में जानलेवा बीमारी को लेकर समीक्षा की गई. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से बिहार के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार इससे बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरीके से सतर्क है. नीतीश कुमार ने कहा कि इस बीमारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं और लोगों से अपील की कि वह इनका पालन करें. इस दौरान महत्वपूर्ण बात यह रही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आला अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि बिहार और नेपाल से सटे सीमाई जिलों में खास सतर्कता बरती जाए. नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया कि इंडो नेपाल के सीमावर्ती एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर विशेष सतर्कता रखी जाए. इस दौरान नीतीश कुमार ने पटना और गया एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों को भी जागरूक करने के लिए निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री ने जनता से अपील किया है कि वह भीड़भाड़ वाली जगहों पर सतर्क रहें और साफ सफाई का विशेष ध्यान दें ताकि इस बीमारी के संक्रमण से बचा जा सके. कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य आला अधिकारी भी शामिल रहे. नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि उन्हें इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है.
9:55 PM (5 वर्ष पहले)

तेंलगाना पुलिस की अपील- अफवाह न फैलाएं

Posted by :- Abhishek Shukla
तेलंगाना के डीजीपी ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह न फैलाएं. सामान्य जनजीवन को इससे न प्रभावित न करें. तेलंगाना सरकार ऐसे सभी कदम उठा रही है, जो जरूरी हैं. मेडिकल और हेल्थ डिपार्टमेंट ने ऐसे सभी प्रभावी कदम उठाएं हैं, जो जरूरी हैं. पुलिस अफवाह फैलाने वालों पर ध्यान दे रही है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
9:19 PM (5 वर्ष पहले)

गुरुग्राम: महिला दिवस पर आयोजित मेगा मैराथन स्थगित

Posted by :- Abhishek Shukla
गुरुग्राम में महिला दिवस पर होने वाली मेगा मैराथन स्थगित हो गया है. 8 मार्च को गुरुग्राम में हरियाणा सरकार की तरफ से आयोजन होना वाला था. कोरोना वायरस के चलते मेगा मैराथन स्थगित कर दिया गया है. इस मैराथन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर थे. आयोजकों के मुताबिक इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 80 हजार महिलाएं शामिल होने वाली थीं.
8:20 PM (5 वर्ष पहले)

HRD का निर्देश- कोरोना वायरस पर छात्रों को जानकारी दे CBSE

Posted by :- Abhishek Shukla
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय अन्य मंत्रालयों के साथ संपर्क में बना हुआ है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद को निर्देश दिया है कि छात्रों में कोरोना वायरस को लेकर बुनियादी सावधानियों के बारे में जानकारी दें. एचआरडी सचिव अमित खरे ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है, जिसमें लिखा है जिन छात्रों को सूचना दी जाएगी, वे अपने परिवार को भी कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रह सकते हैं. समुदाय में भी इसकी जानकारी दे सकते हैं. केंद्र सरकार कोरोना वायरस को लेकर सतर्क है. स्वास्थ्य मंत्रालय भी समय-समय पर एडवाइजरी जारी कर रहा है.

Advertisement
6:45 PM (5 वर्ष पहले)

यूरोपियन यूनियन के दफ्तर में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Abhishek Shukla
ब्रुसेल्स में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मामला सामने आए हैं. अधिकारी ब्रुसेल्स प्रशासन में काम करता है. टेस्ट के बाद शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह कर्मचारी यूरोपियन डिफेंस एजेंसी में काम करता है, जो हाल ही में इटली से आया था.
6:30 PM (5 वर्ष पहले)

आज पहुंचा इटालियन पर्यटक का सैंपल

Posted by :- Javed Akhtar
फ्लाइट में सैंपल नहीं जाने की वजह से आज नहीं आ पाएगी कोरोनावायरस पॉजिटिव इटालियन पर्यटक की पत्नी की रिपोर्ट. इटालियन पर्यटक की पत्नी की रिपोर्ट जयपुर की स्क्रीनिंग में पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद फ्लाइट में सैंपल ले जाने में आनाकानी की गई. बुधवार को महिला पर्यटक का सैंपल पुणे पहुंच पाया है, जिसके बाद गुरुवार को रिपोर्ट आएगी.

6:20 PM (5 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति भवन में भी नहीं होगा होली मिलन

Posted by :- Abhishek Shukla
राष्ट्रपति भवन में कोरोना वायरस से निपटने को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. COVID-19 से निपटने के लिए सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन में होने वाली होली मिलन समारोह भी रद्द किया गया है.
6:05 PM (5 वर्ष पहले)

ईरान में कोरना वायरस से अब तक 92 की मौत, 2,933 पॉजिटिव केस

Posted by :- Abhishek Shukla
चीन के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ईरान है. ईरान में अब तक 92 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2,922 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोरना से चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें ईरान में ही हुई हैं. मध्य-पूर्व में कोरना के कुल 3,140 मामले सामने आ चुके हैं.
6:00 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली मेट्रो भी अलर्ट पर, यात्रियों को दी जा रही सलाह

Posted by :- Abhishek Shukla
दिल्ली में मेट्रो ने कोरोना वायरस को लेकर एहतियात के तौर पर उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया है. दिल्ली मेट्रो के मुताबिक राजीव चौक, कश्मीरी गेट, केंद्रीय सचिवालय, चांदनी चौक, नई दिल्ली जैसे प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर डिजिटल स्क्रीन पर कोरोना वायरस के संबंध में अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में 'क्या करें' और 'क्या न करें' चलाया जाएगा. दिल्ली मेट्रो में कोरोना वायरस के संबंध में बुनियादी सुरक्षा उपायों के तहत यात्रियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए पूरे मेट्रो नेटवर्क में फैले कुछ अन्य प्रमुख स्टेशनों पर सूचनात्मक संदेश भी लगाए जाएंगे. वहीं मेट्रो परिसर के भीतर सफाई के क्रम को बढ़ाए जाने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं.
Advertisement
5:16 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट, हाई लेवल मीटिंग

Posted by :- Abhishek Shukla
कोरोना वायरस का कहर भारत में भी दिखने लग गया है. कोरोना वायरस के कुछ मामलों की पुष्टि होने के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट है. उत्तराखंड में भी स्वास्थ विभाग ने प्रदेश के सभी स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों की हाई लेवल मीटिंग ली जिसमें प्रदेश में कोरोना को लेकर सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए. कोरोना वायरस के चलते देश के स्वास्थ विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है, जिसके चलते उत्तराखंड के स्वास्थ विभाग को भी केंद्र सरकार की ओर से सभी जरूरी निर्देश जारी किये गए हैं. उत्तराखंड सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग को बचाव के जरूरी निर्देश दिए हैं.
4:18 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस पर सीएम गहलोत ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Posted by :- Abhishek Shukla
कोरोना वायरस से पूरे देश में सरकारें सतर्कता बरत रही हैं. कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. पीएमओ में अधिकारियों और मंत्रियों के साथ अशोक गहलोत बैठक कर रहे हैं.
4:15 PM (5 वर्ष पहले)

15 नए लैब बने, 19 और बनाने की तैयारी

Posted by :- Abhishek Shukla
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि कोरोना वायरस की जांच के लिए 15 लैब बनाए गए हैं. 19 नए लैब जल्द ही खोले जाएंगे. प्रकाश जावडेकर ने कहा कि अभी तक एयरपोर्ट पर 6 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. म्यामांर और अन्य सीमावर्ती देशों से आने वाले 10 लाख लोगों की सक्रीनिंग की जा चुकी है.
3:08 PM (5 वर्ष पहले)

करीब 50 लोगों ने कहा- हम भी कराएंगे कोरोना की जांच

Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना वायरस का दहशत पूरे भारत में फैल गया है. आगरा में कोरोना के संकट को देखते हुए 40 से 50 लोगों ने अपनी जांच के लिए आवेदन दिए हैं. इसमें इटली से आने वाले और उनके संपर्क में रहने वाले लोग शामिल हैं.
2:37 PM (5 वर्ष पहले)

होली नहीं मनाएंगे केजरीवाल

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो कोरोना वायरस को लेकर चिंतित हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, दिल्ली में एक स्टेट लेवल टास्क फोर्स का गठन किया गया है जिसकी अध्यक्षता वो खुद करेंगे. टास्क फोर्स की मीटिंग में सभी आपातकालीन स्तिथि में डील करने को कहा गया है क्योंकि वायरस फैल गया तो कंट्रोल करना मुश्किल होगा.

केजरीवाल ने कहा, '88 कॉन्टेक्ट का हमने पता लगाया है उनकी जांच करेंगे. एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. सभी निगम होटल और गेस्ट हाउस में 4 देशों से आने वाले विदेशियों को स्कैन करेंगे. पिछले कुछ दिनों में 1024 से कॉन्टेक्ट नहीं हो पाया, हम कॉन्टेक्ट कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'दंगे के बाद और कोरोनो वायरस की वजह से मैं भी होली नहीं मना रहा हूं, हमारे मंत्री और विधायक भी होली नहीं मनाएंगे.'
Advertisement
1:50 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई नेता नहीं मनाएंगे होली

Posted by :- Ajit Tiwari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने होली के मौके पर किसी प्रकार के कार्यक्रम में नहीं जाने का फैसला किया है. सभी नेताओं ने यह फैसला कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए लिया है.
1:37 PM (5 वर्ष पहले)

करीब 16 लाख लोगों की हुई स्क्रिनिंग

Posted by :- Ajit Tiwari
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि करीब 16 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हुई है.
12:54 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस पर क्या-क्या बोले हर्षवर्धन...

Posted by :- Ajit Tiwari
उन्होंने कहा- ईरान में कोरोना से लड़ने के लिए लैब बनाएंगे
> ईरान में एक वैज्ञानिक भेजा, तीन वैज्ञानिक और भेजेंगे
> दिल्ली का एक और आगरा के 6  मरीज अस्पताल में भर्ती
> भारत में कोरोना के 25 मामलों की पुष्टि हुई है, इलाज जारी है
> उन्होंने कहा, कोरोना के 28 मरीजों में से तीन ठीक हो गए हैं
> ठीक होने वाले तीनों मरीज केरल के रहने वाले हैं
> इटली के 16 और एक भरतीय का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.
> पहले चरण में 15 लैब बनाई गईं, 19 और बनाएंगे
> दोपहर तीन बजे मंत्रियों के समूह की बैठक होगी
12:48 PM (5 वर्ष पहले)

हर देश के यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी- हर्षवर्धन

Posted by :- Ajit Tiwari
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली का कोरोना वायरस संक्रमित मरीज कुल 66 लोगों के संपर्क में था. आगरा में ही उसने अपने परिवार के 6 लोगों को संक्रमित कर दिया था. अब हम सभी देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करेंगे. बीते दिनों हम 12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रहे थे.
11:46 AM (5 वर्ष पहले)

होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे पीएम मोदी

Posted by :- Ajit Tiwari
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि दुनिया भर के विशेषज्ञों ने COVID-19 कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामूहिक समारोहों में न जाने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि इस साल वो भी किसी होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.
Advertisement
11:27 AM (5 वर्ष पहले)

हर्षवर्धन ने पीएम को दी जानकारी

Posted by :- Ajit Tiwari
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोनो वायरस के बारे में मंत्रिमंडल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सभी सावधानियां बरती जा रही हैं, ये समस्या विदेशों से आवाजाही करने वाले लोगों से फैली है.
10:31 AM (5 वर्ष पहले)

नोएडा में स्कूली बच्चे खतरे से बाहर

Posted by :- Ajit Tiwari
कोराना के खौफ से खलबली के बीच नोएडा से राहत भरी खबर है. नोएडा के 6 स्कूली बच्चों में कोरोना का टेस्ट नेगेटिव पाया गया है. लेकिन इन्हें 14 दिनों तक मेडिकल निगरानी में रखा जाएगा. साथ ही उनके परिजनों का टेस्ट भी नेगेटिव पाया गया है.
10:25 AM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में मिले दो संदिग्ध

Posted by :- Ajit Tiwari
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिन्हें पुणे और मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
9:52 AM (5 वर्ष पहले)

इटली से आए 15 सैलानियों को कोरोनावायरस

Posted by :- Panna Lal
इटली से दिल्ली आए 15 सैलानी कोरोनावायरस से पीड़ित हैं. AIIMS ने इसकी पुष्टि कर दी है. इटली से भारत आने पर इन्हें अलग रखा गया था. दिल्ली आने पर AIIMS में इनके सैंपल की जांच की गई तो सभी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए. इन सभी को छावला के ITBP कैंप में रखा गया है. कल दोपहर से इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.

9:13 AM (5 वर्ष पहले)

चीन में 2981 की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari



Advertisement
9:13 AM (5 वर्ष पहले)

हैदराबाद में छिड़के गए कीटनाशक

Posted by :- Ajit Tiwari

9:11 AM (5 वर्ष पहले)

हिमाचल में हड़कंप के बाद सीएम की सफाई

Posted by :- Ajit Tiwari
9:09 AM (5 वर्ष पहले)

ईरान ने रिहा किए 54 हजार कैदी

Posted by :- Ajit Tiwari
अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस के संकट को रोकने के लिए ईरान ने करीब 54 हजार कैदियों को रिहा किया है. जेलों में कैदियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. इन्हें जमानत पर छोड़ा गया है.
9:04 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोनावायरस से घबराए नहीं, मिलकर काम करें : मोदी

Posted by :- Ajit Tiwari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगरा से कोरोनावायरस के 6 नए संदिग्ध मामले सामने आने के बाद लोगों से न घबराने और साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया है. मोदी ने ट्वीट कर कहा, "घबराने की जरूरत नहीं है. हमें साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. खुद की सुरक्षा के लिए छोटा मगर महत्वपूर्ण कदम उठाएं."

उन्होंने साथ ही एक पोस्टर ट्वीट किया, जिसमें सामान्य साफ-सफाई के तौर-तरीकों के बारे में बताया गया है, जिसमें लगातार हाथ धोने और आंख, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचने के लिए कहा गया है, ताकि वायरस न फैले. ट्वीट में एक नियंत्रण कक्ष की भी जानकारी दी गई है. इससे पहले दिन में, संसद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मोदी के बीच स्वास्थ्य के मुद्दे पर चर्चा हुई.

9:01 AM (5 वर्ष पहले)

4 देशों के नागरिकों का वीजा निलंबित

Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी टीवी चैनलों और एफएम चैनलों से स्वास्थ्य मंत्रालय की इस एडवाइजरी से जुड़ी सूचनाओं का प्रसारण करने की अपील की है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी का हवाला देते हुए कहा है कि इटली, ईरानी, दक्षिण कोरिया, जापान के नागरिकों को तीन मार्च या उसके बाद जारी किए गए सभी नियमित वीजा या ई-वीजा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

अगर कोई भारत आने के लिए मजबूर है तो फिर उसे नजदीकी भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास से संपर्क कर ताजा वीजा लेना होगा. चीन के नागरिकों को पांच फरवरी या उससे पहले दिए गए सभी वीजा पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं. हालांकि सरकार ने यह भी बताया कि कूटनीतिज्ञ, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के अधिकारियों, ओसीआई कार्डधारकों और संबंधित देशों के विमान चालक दल को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है, लेकिन उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग जरूर होगी.

सरकार ने कहा है कि किसी भी बंदरगाह क्षेत्र से भारत में प्रवेश करने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों को अपने बारे में पूरी जानकारी यानी नाम, पता और मोबाइल नंबर आदि ब्यौरा देना होगा. सरकार ने कहा है कि चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान, इटली, हांगकांग, मकाऊ वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, थाईलैंड, सिंगापुर और ताइवान से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से आने वाले यात्रियों को प्रवेश करने पर मेडिकल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. सरकार ने भारतीय नागरिकों को चीन, ईरान, कोरिया गणराज्य, इटली की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.
Advertisement
9:00 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना से ग्रस्त पर्यटक के संपर्क में आने वालों की होगी स्क्रीनिंग

Posted by :- Ajit Tiwari
राजस्थान में एक इटली के पर्यटक में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने मंगलवार को राज्यभर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि मरीज के संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी. शर्मा ने मेडिकल एजुकेशन और स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम को निर्देश दिया कि वह राज्य में रोगी द्वारा दौरा किए गए विभिन्न स्थानों पर जाएं और उन सभी लोगों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करें, जो उसके संपर्क में आए हैं.

इतालवी पर्यटकों का एक 20 सदस्यीय समूह 28 फरवरी को मंडावा, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर के रास्ते जयपुर पहुंचा था और समूह में शामिल एक 69 वर्षीय व्यक्ति के बीमार पड़ने के बाद स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें अगले दिन एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया था. कोरोना वायरस के लिए किए गए शुरुआती टेस्ट में इस पर्यटक की रिपोर्ट नकारात्मक आई थी. मगर सोमवार की रिपोर्ट में टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. इसके बाद पर्यटक के नमूनों को पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया. इतालवी नागरिक के नमूनों की तीसरी जांच में भी उसे पॉजिटिव पाया गया है.
8:59 AM (5 वर्ष पहले)

भारत ने कई देशों के वीजा पर लगाई रोक

Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना वायरस के खतरे के कारण इटली, जापान, ईरान और साउथ कोरिया के यात्रियों के वीजा पर रोक लगा दी है. भारतीयों को भी इन देशों की यात्रा से बचने की एडवायजरी जारी की गई है.
8:58 AM (5 वर्ष पहले)

यूपी के 63 लोग निगरानी में

Posted by :- Ajit Tiwari
यूपी सरकार के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बारह देशों से घूमकर आए 63 लोग निगरानी में हैं. यूपी के 1570 लोग 28 दिन की निगरानी पूरी कर चुके हैं. जबकि कल कोरोना के लक्षण को देखते हुए 15 लोग अस्पतालों में भर्ती किया गया है. इनमें आगरा के 4 लोगों को दिल्ली के सफदजरजंग अस्पताल, 6 को नोएडा और 5 को बुलंदशह में भर्ती कराया गया. जबकि 6 सैंपल जांच के लिए एनआईवी पुणे भेजे गए हैं. ये सभी आगरा से हैं. यूपी से अब तक कुल 131 सैंपल जांच के लिए एनआईवी पुणे भेजे गए जिनमें 109 निगेटिव आए. 22 के नतीजों का इंतजार है.
8:56 AM (5 वर्ष पहले)

योगी सरकार ने जारी किया बुलेटिन

Posted by :- Ajit Tiwari
नोएडा और आगरा में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचने के बाद कल यूपी सरकार को मेडिकल बुलेटिन जारी करना पड़ा. सरकार का दावा है कि यूपी में कोरोना का कोई मरीज नहीं है. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक नोएडा का एक शख्स जर्मन मूल के कोरोना मरीज के संपर्क में आया था. एहतियात के तौर पर उसे दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति सामान्य है. जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.
8:55 AM (5 वर्ष पहले)

सऊदी से आए यात्री को भेजा अस्पताल

Posted by :- Ajit Tiwari
चीन से आए कोरोना वायरस को करारी शिकस्त देने के लिए भारत तैयार है. दिल्ली से मुंबई तक, हैदराबाद से लखनऊ तक... पूरे देश के तमाम हवाईअड्डों और बंदरगाहों पर विदेश से आने वाले लोगों की कड़ी स्क्रीनिंग जारी है. ऐसी ही एक स्क्रीनिंग के दौरान लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सऊदी अरब से आए एक यात्री को शक के आधार पर शहर के लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक अमिता यादव के मुताबिक मरीज की स्थिति अभी सामान्य है. फिजीशियन की देखरेख में मरीज की मोनिटरिंग की जा रही है. रिपोर्ट आने तक एहतियात बरती जा रही है.
Advertisement
8:53 AM (5 वर्ष पहले)

विदेशी नागरिकों की हो रही कड़ी जांच

Posted by :- Ajit Tiwari
नेपाल के रास्ते चीन, थाईलैंड या अन्य देशों से आने वाले नागरिकों की कड़ी जांच की जा रही है. भारतीय हाट-बाजारों में काफी संख्या में नेपाली नागरिक खरीददारी के लिए आते हैं. इन हाट बाजारों पर भी मेडिकल की टुकडी तैनात की गई है जो सीमापार से आने वालो की गहन जांच कर रही हैं.

बलरामपुर जिले की लगभग 85 किलोमीटर की सामा नेपाल राष्ट्र से जुडी हुई है. सीमावर्ती गांवों के ग्राम प्रधानों को भी कोरोना वायरस को लेकर सतर्क किया गया है और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरुक करें और कोई भी संदिग्ध दिखाई पड़े तो तत्काल उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें.
8:51 AM (5 वर्ष पहले)

नेपाल बॉर्डर पर कड़ी निगरानी

Posted by :- Ajit Tiwari
यूपी में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद बलरामपुर में नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट कर दिया गया है. नेपाल से आने जाने वालो पर कडी निगरानी रखी जा रही है. सीमापार से आने वाले लोगो की विधिवत चेकिंग की जा रही है साथ ही सीमा पर तैनात एसएसबी को भी पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है. सीमा पर तैनात एसएसबी को सतर्क कर दिया गया है. नेपाल से आने वाले लोगो की मेडिकल टीम के द्वारा जाँच कराई जा रही है. नेपाल से आने वाले लोगो की रिपोर्ट भी शासन को भेजी जा रही है. एसएसबी भी पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग प्रदान कर रही है. नेपाल सीमा से सटे सभी चार विकास खण्डो में मेडिकल टीम और एम्बुलेंस लगाई गई है जो सिर्फ संदिग्ध लोगों को लेकर कोरोना वायरस के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचेगी.
8:49 AM (5 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक, आगरा में अलर्ट

Posted by :- Ajit Tiwari
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर समिक्षा बैठक बुलाई है. इसके बाद वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. आगरा के 6 मरीजों में कोरोना वायरस संदिग्ध होने की जानकारी सामने आई है. जिला अस्‍पताल में सोमवार को 13 लोगों की जांच हुई थी जिसके बाद जांच के सेंपल लखनऊ भेजे गए थे. आगरा के दो कारोबारी भाई दिल्‍ली के एक रिश्‍तेदार परिवार के साथ इटली गए थे.  25 फरवरी को उनके परिवार सहित वापस वापस लौटने के बाद दिल्‍ली में परिवार के एक सदस्‍य को सर्दी-जुकाम हुआ. शक होने पर जांच कराई तो कोरोना वायरस से संक्रमित होने का डॉक्टर को पता चला.

ये बात जब आगरा निवासी परिवार को पता चली तो वे भी जिला अस्‍पताल में जांच के लिए पहुंचे जहां रैपिड रिस्पोंस टीम ने 13 लोगों की स्क्रीनिंग की और इन सभी के सेंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 13 लोगों में से 6 लोगों की रिपोर्ट हाइली सस्पेक्टेड निकली. स्थानीय मेडिकल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है और अन्य सदस्यों की उनके घर में ही निगरानी की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ भेजे गए सैंपल्स को पुणे की लेबोरेट्री में जांच के लिए भेज दिया गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा की मरीज कोरोना से संक्रमित हैं या नहीं?.
8:46 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली एनसीआर में मास्क की मांग बढ़ी

Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना की दहशत के चलते दिल्ली एनसीआर में मास्क की मांग बढ़ी गई है. मेडिकल स्टोर्स पर भारी भीड़ देखी जा सकती है. विदेश से आने वाले हर एक शख्स पर नजर रखी जा रही है. सभी अंरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी है. कोरोना के खतरे के चलते बलरामपुर में नेपाल बॉर्डर पर निगरानी सख्त कर दी गई है. सीमापार आने-जाने वालों की जांच की जा रही है.
8:38 AM (5 वर्ष पहले)

नोएडा में हड़कंप

Posted by :- Ajit Tiwari
इटली से लौटे दिल्ली के कारोबारी में कोरोना की पुष्टि के बाद नोएडा के स्कूल में हड़कंप मच गया है. संक्रमित कारोबारी के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं. इटली से लौटे कारोबारी के 6 रिश्तदारों के सैंपल भी लिए गए हैं. पुणे से फाइनल रिपोर्ट आने का इंतजार है. इसके अलावा इटली से आए 21 पर्यटकों को भी दिल्ली में ITBP के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. इस ग्रुप के एक सदस्य में कोरोना के लक्षण मिले थे.
Advertisement
Advertisement