scorecardresearch
 
Advertisement

देश में कोरोना से चौथी मौत, सोमनाथ मंदिर और अंबाजी मंदिर बंद

aajtak.in | 31 मार्च 2020, 7:13 AM IST

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. संक्रमित लोगों की संख्या 181 हो गई है, जिनमें से 4 लोगों की मौत और 20 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं यानी अभी कोरोना वायरस के एक्टिव केस 157 हैं. कोरोना से महाराष्ट्र में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 49 हो गया है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 2, दिल्ली में 10, हरियाणा में 17, कर्नाटक में 14 ,केरल में 27, पंजाब में 2, राजस्थान में 7, तमिलनाडु में एक, तेलंगाना में 13, जम्मू-कश्मीर में 4, लद्दाख में 8, उत्तर प्रदेश में 19, उत्तराखंड में एक, ओडिशा में एक, छत्तीसगढ़ में एक और पश्चिम बंगाल में एक केस सामने आए हैं.

12:44 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने पर गाजियाबाद में केस दर्ज

Posted by :- Ram Krishna
कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में गाजियाबाद में मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, अफवाह फैलाई गई थी कि 19 मार्च से आगे 7-8 दिन यदि आप अपने और अपने परिवार को कोरोना से बचा ले जाएं, तो आधी से ज्यादा जंग हमने जीत ली है. अफवाह में यह भी कहा गया कि ऐसी बात प्रशासन ने कही है. हालांकि ऐसा कोई भी मैसेज गाजियाबाद प्रशासन की ओर से जारी नहीं किया गया था. इसके बाद पुलिस ने थाना कविनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया है. गाजियाबाद के एसएसपी ने साफ कहा कि कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
12:38 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना के खतरे के चलते मंदिरों को किया गया बंद

Posted by :- Ram Krishna
कोरोना वायरस के चलते बनासकांठा जिले का अंबाजी मंदिर, डकोर मंदिर, ज्योतिलिंग सोमनाथ, द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर और पावागढ़ के मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया है. साल 1951 के बाद पहली बार सोमनाथ मंदिर इस तरह से बंद किया गया है. हालांकि इन मंदिरों में नियमित सेवा-पूजा जारी रहेगी, लेकिन मंदिर दर्शन पूरी तरह से आगंतुकों के लिए बंद रखा जाएगा.
12:36 AM (5 वर्ष पहले)

न्यायालय में कामकाज को लेकर न्यायाधीश और वकील आमने-सामने

Posted by :- Ram Krishna
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के चलते न्यायालयों में काम को लेकर न्यायधीश और वकील आमने-सामने आ गए. वकीलों की मांग थी कि 31 मार्च तक पूरी तरह से न्यायालयों का काम बंद कर दिया जाए, जिस पर राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती ने साफ तौर पर कह दिया कि न्यायालयों का काम पूरी तरह से बंद नहीं किया जा सकता है. 2 दिन पहले आम सहमति से यह तय हुआ था कि राजस्थान हाईकोर्ट दिन में 2 घंटे काम करेगा, जिसमें से एक घंटा सुबह और एक घंटा शाम को सुनवाई होगी. इस बीच राजस्थान में धारा 144 लगा दी गई है.
12:14 AM (5 वर्ष पहले)

देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा

Posted by :- Ram Krishna
देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. अब तक कोरोना वायरस के 194 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 20 लोगों का इलाज हो चुका है और चार लोगों की मौत हो चुकी है.
Advertisement
11:14 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवाइजरी

Posted by :- Himanshu Kothari
कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में डीएमआरसी ने कहा है कि जब आवश्यक हो, तभी मेट्रो की यात्रा करें. साथ ही डीएमआरसी ने कोविड-19 से संक्रमण के मिलते-जुलते लक्षण वालों को मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन से यात्रा न करने की सलाह दी है.
10:09 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोनाः केंद्र सरकार ने बुलाई अहम बैठक

Posted by :- Ram Krishna
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने की रणनीति के तहत सभी पार्टी के उन सांसदों की अहम बैठक बुलाई है, जो पेशे से डॉक्टर हैं या फिर मेडिकल प्रैक्टिशनर्स हैं. यह बैठक संसद की लाइब्रेरी में होगी. इससे पहले गुरुवार रात आठ बजे पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से जनता-कर्फ्यू का पालन करने और खाने पीने की चीजों की जमाखोरी नहीं करने की अपील की है. साथ ही जनता से कहा कि वो 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों को बचाने में जुटे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का ताली बजाकर आभार व्यक्त करें.
10:02 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरसः मशहूर मीनाक्षी अम्मान मंदिर किया गया बंद

Posted by :- Ram Krishna
कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. इसके चलते मंदिरों और स्कूलों को बंद कर दिया गया है. अब कोरोना वायरस की वजह से तमिलनाडु के मदुरै में मीनाक्षी अम्मान मंदिर 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.
7:48 PM (5 वर्ष पहले)

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा- कोरोना से ज्यादा खतरनाक है CAA-NRC का वायरस

Posted by :- Ram Krishna
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घंटाघर में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं मुस्लिम महिलाओं को समझाने के लिए पुलिस पहुंची. हालांकि प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस की एक न सुनी और कहा कि कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक सीएए, एनपीआर और एनआरसी का वायरस है. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा. कोरोना वायरस की एडवाइजरी को देखते हुए योगी सरकार ने लोगों से एक जगह जमा न होने का निर्देश दिया है.

7:43 PM (5 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने रद्द की परीक्षाएं

Posted by :- Ram Krishna
कोरोना वायरस के चलते मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने क्लास 10वीं और 12वीं की 31 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. इसके अलावा परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पर भी पाबंदी लगा दी गई है. अब इन परीक्षाओं की नई तारीख जारी की जाएगी.
Advertisement
7:35 PM (5 वर्ष पहले)

देहरादून पुलिस ने अफवाहों को रोकने के लिए जारी किया नंबर

Posted by :- Ram Krishna
कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर देहरादून पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस को लेकर सब्जी मंडी बंद होने की अफवाह फैलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. देहरादून पुलिस ने अफवाहों को रोकने के लिए एक व्हाट्सऐप नम्बर भी जारी किया है. 9412080720 नंबर पर सोशल मीडिया की जानकारी भेजकर सच्चाई का पता लगाया जा सकता है.
7:22 PM (5 वर्ष पहले)

सूरत में लगाई गई धारा 144, सिनेमा हॉल से लेकर स्कूल-कॉलेज तक बंद

Posted by :- Ram Krishna
कोरोना वायरस के चलते गुजरात के सूरत शहर में धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस ने शहर के सभी सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की समूह में आवाजाही रोकने के लिए 19 मार्च से 29 मार्च 2020 तक धारा 144 लगाई है. इसके अलावा सूरत के सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, स्पोर्ट्स क्लब, स्कूल, कॉलेज और ट्यूशन क्लास पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
6:54 PM (5 वर्ष पहले)

JNU में विदेशी छात्रों के लिए होगी स्पेशल व्यवस्था

Posted by :- Ram Krishna
कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने उन विदेश छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था की है, जो अभी अपने देश वापसी नहीं कर पा रहे हैं.
6:52 PM (5 वर्ष पहले)

सोमनाथ मंदिर और अंबाजी मंदिर बंद

Posted by :- Ram Krishna
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सोमनाथ मंदिर और अंबाजी मंदिर को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.
6:47 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Ram Krishna
कोरोना वायरस की चपेट में आने से एक भारतीय नागरिक की ईरान में मौत हो गई है. यह किसी भारतीय नागरिक की विदेश में पहली मौत है.
Advertisement
5:48 PM (5 वर्ष पहले)

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में 31 मार्च तक सभी रेस्टोरेंट बंद

Posted by :- Ram Krishna
कोरोना वायरस के बढ़े खतरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 31 मार्च तक राष्ट्रीय राजधानी के सभी रेस्टोरेंट बंद करने का आदेश दिया है. इसके अलावा कॉलेज, शिक्षक संस्थाओं और आईटीआई को बंद कर दिया गया है. सभी बस को डिपो बस अड्डे पर भी डिस-इंफेक्शन किया जाएगा. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक डिपो की गाड़ियों के डिस-इंफेक्शन का काम किया जाएगा. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वो एकजुट होने से बचें और एक दूसरे से दूरी बनाए रखें.
4:58 PM (5 वर्ष पहले)

देश में कोरोना वायरस से एक और मौत

Posted by :- Ram Krishna
हिंदुस्तान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना वायरस से अब तक कुल चार मौतें हो चुकी हैं. आखिरी मौत पंजाब में हुई है. वहीं, भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 178 तक पहुंच गई है.
4:52 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना के चलते कलबुर्गी में लगाई गई धारा 144

Posted by :- Ram Krishna
कोरोना वायरस के चलते कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में धारा 144 लगा दी गई है. अब किसी भी हाल में लोग एक जगह एकजुट नहीं हो पाएंगे. जिला प्रशासन के मुताबिक अगर कोई बिना वजह कहीं घूमता मिलता है, तो भी धारा 144 का उल्लंघन माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.
4:48 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोनाः कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवाएं 31 मार्च तक सस्पेंड की गईं

Posted by :- Ram Krishna
कोरोना वायरस के चलते कश्मीर में ट्रेन सेवा सस्पेंड कर दी गई है. सरकार के निर्देश के बाद रेलवे प्रशासन ने यह कदम उठाया है. अब बनिहाल और बारामूला के बीच 31 मार्च तक ट्रेन सेवा सस्पेंड रहेगी.
4:41 PM (5 वर्ष पहले)

सीएए के खिलाफ प्रोटेस्ट करने वाला शख्स कोरोना संदिग्ध

Posted by :- Ram Krishna
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक शख्स की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. हाल ही में उसकी बहन दुबई से आई थी. उसकी बहन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है. तबरेज को राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया है. यह शख्स सीएए के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में भी शामिल रहा है.
Advertisement
4:37 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरसः हरियाणा में सब्जी मंडियां 31 मार्च तक बंद

Posted by :- Ram Krishna
कोरोना वायरस के चलते हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड ने सूबे की सभी सब्जी मंडियों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.
4:34 PM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन की खबर अफवाह, पीएम मोदी नहीं करेंगे लॉकडाउन का ऐलानः सूत्र

Posted by :- Ram Krishna
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने लॉकडाउन करने की मांग की है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधन के दौरान लॉकडाउन का ऐलान नहीं करेंगे. लॉकडाउन की खबरें गलत हैं. लॉकडाउन की अफवाहों के जरिए पैनिक पैदा करने की अनावश्यक कोशिश की जा रही है. वहीं, भारत में अब तक कोरोना वायरस के 178 मामले सामने आ चुके हैं.
4:21 PM (5 वर्ष पहले)

अगर पीएम पूरी तरह लॉकडाउन नहीं करते हैं, तो मुझको होगी निराशाः चिदंबरम

Posted by :- Ram Krishna
आज रात 8 बजे पीएम मोदी क्या घोषणा करेंगे? अगर पीएम मोदी 2 से 4 हफ्ते तक पूरी तरह लॉकडाउन, खासकर सभी टाउन और शहरों में, नहीं करते हैं, तो मुझको निराशा होगी.
4:01 PM (5 वर्ष पहले)

ओडिशाः कोरोना वायरस के चलते पुरी का जगन्नाथ मंदिर बंद

Posted by :- Ram Krishna
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ओडिशा के पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर को बंद कर दिया गया है. श्री जगन्नाथ मंदिर शुक्रवार से बंद होगा और 31 मार्च तक बंद रहेगा. इस दौरान मंदिर के पुजारियों को पूजा-अर्चना करने की इजाजत होगी. मंदिर के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर कृष्ण कुमार ने इसकी जानकारी दी.
3:53 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरसः पंजाब में बस, ऑटो रिक्शा और टेंपो बंद करने का आदेश

Posted by :- Ram Krishna
कोरोना वायरस के चलते पंजाब सरकार ने निजी व सरकारी बसों, ऑटो रिक्शा और टेंपो को शुक्रवार रात 12 बजे से बंद करने का ऐलान किया है. पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए यह कदम उठाया है. इसके अलावा 10वीं और 12वीं की पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं. मैरिज पैलेस, होटल, धार्मिक और संस्कार समागम में भी 50 की बजाय सिर्फ 20 लोगों के इकट्ठा होने की इजाजत है. इससे ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं.
Advertisement
3:27 PM (5 वर्ष पहले)

RBI ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा

Posted by :- deepak kumar
आरबीआई ने कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश दिया है. इस दौरान किसी भी बड़े मसले पर अगर बैठक करनी होगी तो वो वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी.
2:48 PM (5 वर्ष पहले)

कश्मीर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी

Posted by :- deepak kumar
कश्मीर में सभी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी लगा दी गई है. नए आदेश के मुताबिक राज्य में सभी बस सर्विस, मैक्सी कैब सर्विस, पैसेंजर ऑटो सर्विस आदि तमाम तरह की पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी लगा दी गई है. यह पाबंदी अगले आदेश तक लागू रहेगी.    
2:32 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई में 'डब्बा वाला' सर्विस बंद

Posted by :- deepak kumar
कोरोना वायरस को देखते हुए मुंबई में 'डब्बा वाला' सर्विस बंद कर दिया गया है. यानी अब मुंबई में 'डब्बा वाला' किसी को खाने का टिफिन नहीं भेजेगा. बता दें, डब्बा वाला ऐसे लोगों का एक समूह है जो मुंबई शहर में काम कर रहे सरकारी और गैर-सरकारी कर्मचारियों को दोपहर का खाना उनके ऑफिस तक पहुंचाता है.
2:32 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में दो और मिले कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- deepak kumar
देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 177 हो गई है. महाराष्ट्र में दो और पॉजिटिव केस पाए गए हैं. यानी कि महाराष्ट्र में COVID-19 संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 49 हो गया है. अब तक के डाटा के मुताबिक महाराष्ट्र सर्वाधिक कोरोना वायरस पीड़ित राज्य है.
12:50 PM (5 वर्ष पहले)

लखनऊ में मिले दो अन्य कोरोना वायरस संक्रमित

Posted by :- deepak kumar
लखनऊ में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की पुष्टि हुई है. आज सुबह इन दोनों लोगो की रिपोर्ट आई थी जिसमें दोनों पॉजिटिव पाई गए हैं. यानी उत्तर प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. इनमें आगरा के 8, गाजियाबाद के 2, नोएडा के 4, लखनऊ के 5 मरीज हैं, जिनमे से एक लखीमपुर का रहनेवाला है, लेकिन उसकी पहचान लखनऊ से गए सैंपल से हुई है.

लखनऊ का रहनेवाला मरीज निशातगंज का निवासी है, जबकि दूसरा मरीज लखीमपुर का रहने वाला है. दोनों मरीजों को फिलहाल केजीएमयू में भर्ती कराया गया है. लखीमपुरवाले मरीज के लिये उसके जिले के सीएमओ को सूचित किया गया है जिससे कि उसके सम्पर्क मे आनेवाले व्यक्तियों की जांच की जा सके.
Advertisement
12:21 PM (5 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में COVID-19 का पहला पॉजिटिव केस

Posted by :- deepak kumar
छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है. संक्रमित व्यक्ति की उम्र 24 वर्ष है जो रविवार को लंदन से रायपुर लौटा था. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है. 
11:21 AM (5 वर्ष पहले)

यहां के समुदायों में भी फैल रहा है कोरोना? टेस्टिंग के लिए भेजे गए 826 सेंपल

Posted by :- deepak kumar
ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मीडिया रिसर्च) ने अलग-अलग इलाकों से 826 सेंपल लिए हैं. यह फेस-2 में समुदाय आधारित टेस्टिंग है. ये वैसे लोग हैं जिन्होंने विदेश की यात्रा नहीं की है या इनका इस तरह का कोई रिकॉर्ड नहीं है. सभी सैंपल्स को टेस्टिंग के लिए भेजा गया है. यह टेस्ट इसलिए भी खास है क्योंकि अभी तक जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वो बाहद देशों से आए थे. अभी तक यहां के समुदाय में COVID-19 फैलने का कोई प्रमाण नहीं मिला है.
11:12 AM (5 वर्ष पहले)

शिवसेना ने 50 छात्रों की वापसी के लिए पीएम को लिखा खत

Posted by :- deepak kumar
शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है. उन्होंने खत लिखकर सिंगापुर एयरपोर्ट पर फंसे छात्रों की मदद की मांग की है. ये सभी छात्र महाराष्ट्र के हैं. बता दें, कोरोना वायरस के कारण विमान सेवाएं ठप होने के चलते सिंगापुर में 50 छात्र फंस गए हैं. महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने भी भरोसा दिलाया है कि सभी छात्रों की जल्द वापसी कराई जाएगी.
10:55 AM (5 वर्ष पहले)

ICSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित

Posted by :- deepak kumar
कोरोना वायरस के बढ़े प्रभाव को देखते हुए और इसके प्रसार को रोकने के लिए ICSE बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है. बता दें, शिड्यूल के मुताबिक 12वीं बोर्ड की परीक्षा तीन फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलनी थी. वहीं, 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 30 मार्च के बीच होनी थी.    

10:02 AM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में दो नए केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कोरोना वायरस से महाराष्ट्र का सबसे बुरा हाल है. गुरुवार सुबह भी महाराष्ट्र में दो नए केस मिले. 22 साल की युवती, जो कि लंदन से आई थी. उसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है. इसके अलावा उल्हासनगर में 45 साल की महिला का रिज्ल्ट भी पॉजिटिव आया है. वह दुबई से आई थी. महाराष्ट्र में अब तक 47 केस सामने आ चुके हैं.
Advertisement
9:34 AM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई में 84 उड़ानें रद्द

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कोरोना वायरस के कारण चेन्नई एयरपोर्ट पर 50 इंटरनेशनल और 34 डोमेस्टिक फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है.
8:34 AM (5 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में एक और संक्रमित

Posted by :- Vishal Kasaudhan
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव केस आया है. प्रकाशम जिले में एक मरीज कोरोना से संक्रमित पाया गया. इससे पहले नेल्लोर जिले में एक संक्रमित शख्स मिला है. अब तक भारत में 170 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
7:32 AM (5 वर्ष पहले)

नोएडा में बनेगा 400 बेड का आइसोलेशन वार्ड

Posted by :- Vishal Kasaudhan
दिल्ली से सटे नोएडा में अब तक 4 पॉजिटिव केस मिले है. इसके बाद प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. नोएडा में बंद पड़े दो प्राइवेट अस्पताल में मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे. 400 बेड वाला यह आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम आज से शुरू हो जाएगा. फिलहाल, जिले में सिर्फ 19 मरीजों को रखने की व्यवस्था है.
7:29 AM (5 वर्ष पहले)

देश को आज संबोधित करेंगे PM मोदी

Posted by :- Vishal Kasaudhan
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी कोरोना वायरस के कारण बने हालात और इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों, सरकार की तैयारियों को लेकर बात कर सकते हैं. पीएम मोदी का यह संबोधन आज रात 8 बजे होगा.
7:28 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में एक शख्स ने दी जान

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली में एक संदिग्ध मरीज ने बुधवार रात खुदकुशी कर ली थी. पंजाब का रहने वाला शख्स कल ही ऑस्ट्रेलिया से लौटा था और सिर दर्द की शिकायत पर दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खास बात है कि उसमें कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी.
Advertisement
7:23 AM (5 वर्ष पहले)

इंग्लैंड से लौटी युवती भी कोरोना से पीड़ित

Posted by :- Vishal Kasaudhan
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस मिला है. एक युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. रविवार को ही युवती इंग्लैंड से आई थी. उसे जीएमसीएच-32 में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. युवती के पॉजिटिव पाए जाने के बाद देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 169 हो गई है. इसमें तीन लोगों की मौत और 16 सही होकर घर जा चुके हैं.
Advertisement
Advertisement