scorecardresearch
 

सोनिया-प्रियंका की मांग- मनरेगा मजदूरों को मिले 21 दिन का अग्रिम भुगतान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मनरेगा मजदूरों को 21 दिन का अग्रिम भुगतान देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत मिलने वाला रोजाना का मेहनताना इस समय ग्रामीण मजदूरों की जिंदगी में राहत ला सकता है.

Advertisement
X
सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी (फाइल फोटो-PTI)
सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी (फाइल फोटो-PTI)

  • सोनिया ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
  • प्रियंका ने उठाया पलायन का मुद्दा

कोरोना और लॉकडाउन के मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. केंद्र और राज्य सरकारों ने मजदूरों को राहत देने की पहल भी की है, लेकिन अभी भी स्थिति विकट बनी हुई है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मनरेगा मजदूरों को 21 दिन का अग्रिम भुगतान देने की मांग की है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीटर पर लिखा, 'मनरेगा के तहत मिलने वाला रोजाना का मेहनताना इस समय ग्रामीण मजदूरों की जिंदगी में राहत ला सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि ग्रामीण मजदूरों को 21 दिन का अग्रिम भुगतान दिया जाए ताकि उनको इस संकट के समय कष्ट न सहने पड़ें.'

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'यूपी के मजदूरों के पलायन की तस्वीर को देखकर दिल दुखता है. हमारे कार्यकर्ता इन मजदूरों को खाना और दवाएं दे रहे हैं. इन मजदूरों को अमानवीय तरीके से क्वारनटीन किया जा रहा है और इन पर कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है.'

इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 21 दिन का लॉकडाउन जरूरी था, लेकिन अनियोजित तरीके से लागू किया गया. लॉकडाउन के कारण लाखों प्रवासी मजदूरों का उत्पीड़न हुआ.

Advertisement
Advertisement