scorecardresearch
 
Advertisement

तमिलनाडु में 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 1384 केस

aajtak.in | 05 जून 2020, 3:10 PM IST

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है. कोरोना के मामले में 2.16 लाख के पार हो चुके हैं, लेकिन वायरस का सबसे ज्यादा कहर मुंबई , दिल्ली और अहमदाबाद पर है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 122 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में भी एक दिन में 1500 से ज्यादा नए मरीज सामने आए. कोरोना से जुड़ी अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए.

11:49 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना से मरने वाले हुए 650

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22 मरीजों की मौत हुई है. लेकिन डेथ ऑडिट कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर 3 मई से लेकर 1 जून तक हुईं 22 पुरानी मौतों की लेट रिपोर्टिंग भी आंकड़ों में जोड़ी गई जिसके चलते कुल मौतों का आंकड़ा 606 से बढ़कर 650 हो गया है.
10:27 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के मामले 25 हजार के पार

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1359 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 25004 हो गया है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना की वजह से 22 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कोरोना से 650 मरीजों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 356 मरीज ठीक हो गए हैं. अबतक ठीक होने वाले कुल मरीज की संख्या 9898 बताई जा रही है. दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस 14456 है.
9:32 PM (5 वर्ष पहले)

तेलंगाना में कोरोना के 127 नए केस

Posted by :- kaushlendra singh
तेलंगाना में गुरुवार को कोरोना वायरस के 127 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा राज्य में इस दौरान 6 कोरोना मरीजों की मौतें भी हुईं. राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3147 हो गए हैं. जबकि अब तक 105 लोगों की जान जा चुकी है.
9:19 PM (5 वर्ष पहले)

गाजियाबाद में कोरोना के 25 केस

Posted by :- kaushlendra singh
यूपी के गाजियाबाद जिले में गुरुवार को कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 378 हो गया है.
Advertisement
8:48 PM (5 वर्ष पहले)

नोएडा में कोरोना के 22 नए केस आए सामने

Posted by :- kaushlendra singh
नोएडा में लगातार बढ़ रही है संक्रमित मरीजो की संख्या. आज 22 नए लोगों की रिपार्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 543 हो गया है. इसके अलावा अब तक 348 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. जबकि 187 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. नोएडा में अब तक कोरोना के 8 मरीज की मौत हो चुकी है.
8:30 PM (5 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में कोरोना के 60 नए केस

Posted by :- kaushlendra singh
उत्तराखंड में गुरुवार दोपहर दो बजे तक कोरोना के 60 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1145 हो गई है. जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना के 286 मरीजों को इलाज से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि उत्तराखंड में अब तक कोरोना से कुल 10 लोगों की जान जा चुकी है.
8:08 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना के 2933 केस आए सामने

Posted by :- kaushlendra singh
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सामने आए 2933 कोरोना केस. राज्य में पिछले 24 घंटों में हुईं कोरोना से 123 मौतें. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 2710 हो गई है.

7:45 PM (5 वर्ष पहले)

लखनऊ में अब चौड़ी सड़कों पर दोनों साइड की दुकानें खुलेंगी

Posted by :- kaushlendra singh
लखनऊ के लोगों को योगी सरकार की तरफ से गुरुवार को बड़ी राहत दी गई. लखनऊ में चौड़ी सडकों पर अब दोनों तरफ बाजार खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले हर दिन एक-एक तरफ की दुकानें खोली जा रही थीं.

7:12 PM (5 वर्ष पहले)

यूपी में सामने आए कोरोना के 371 नए केस

Posted by :- kaushlendra singh
उत्तर प्रदेश में आज शाम 6:00 बजे तक कुल 9237 कोरोना के पॉजिटिव केस आ चुके हैं. अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 5439 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. आज विभिन्न जनपदों से 185 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से 245 लोगों की मौत भी हो चुकी है. यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी भी कोरोना के 3553 एक्टिव केस हैं. आज पूरे प्रदेश में 371 नए केस सामने आए हैं.
Advertisement
6:35 PM (5 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 1384 केस

Posted by :- kaushlendra singh
तमिलनाडु में कोरोना की स्थिति विकराल होती जा रही है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुछ ज्यादा ही मरीज सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 1384 मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 27,256 हो गई है. राज्य में फिलहाल कोरोना के 12,132 एक्टिव केस हैं.

6:31 PM (5 वर्ष पहले)

कर्नाटक में कोरोना के 257 नए मामले

Posted by :- kaushlendra singh
कर्नाटक में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 257 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 4 लोगों की मौत भी हुई है.

6:29 PM (5 वर्ष पहले)

शनिवार-रविवार को पूरी तरह बंद रहेगा देहरादून

Posted by :- kaushlendra singh
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक अब से हर शनिवार और रविवार देहरादून पूरी तरह से बंद रहेगा. इसके अलावा सब्जी मंडी 7 दिनों बंद रहेगी.
6:26 PM (5 वर्ष पहले)

केरल के में कोरोना के 94 नए केस

Posted by :- kaushlendra singh
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 94 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक जो नए कोरोना केस सामने आए हैं उनमें से 47 प्रवासी हैं जबकि 37 केस राज्य के भीतर के हैं. वहीं 7 ऐसे केस हैं जिन्हें अन्य कोरोना मरीजों से संक्रमण हुआ है.
6:23 PM (5 वर्ष पहले)

गुरुग्राम में कोरोना के 215 नए केस

Posted by :- kaushlendra singh
गुरुग्राम में 215 कोरोना संक्रमित मामले सामने सामने आए हैं. इसके साथ ही साइबर सिटी में टोटल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 1410 तक पहुंच गया है. जिसमें से 288 संक्रमित मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज किया जा चुका है. फिलहाल साइबर सिटी में 1230 एक्टिव केस स्पेशल कोविड अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं.
Advertisement
6:20 PM (5 वर्ष पहले)

यूपी में 2583 प्रवासियों को हुआ कोरोना

Posted by :- kaushlendra singh
यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 3553 हैं और 5439 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. अभी तक कोरोना पॉजिटिव 245 लोगों की मौत हुई है. कल प्रदेश में विभिन्न लैब्स में 10563 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक 80960 प्रवासी मजदूरों की जांच की जा चुकी है. जिसमें से 2583 लोग पॉजिटिव आए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या में से 28 प्रतिशत योगदान प्रवासी कामगारों का है.
5:49 PM (5 वर्ष पहले)

भारत में कोरोना की रिकवरी रेट हुई 47.99%

Posted by :- kaushlendra singh
पिछले चौबीस घंटों में देश में कोरोना के 3,804 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना से जिंदगी की जंग जीत चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,04,107 हो गई है. भारत में कोरोना से मरीजों की रिकवरी रेट भी बढ़ गई है. गुरुवार को भारत की रिकवरी रेट 47.99% रही. भारत में फिलहाल कोरोना के 1,06,637 एक्टिव केस हैं. जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
4:59 PM (5 वर्ष पहले)

फडणवीस ने लगाए मुंबई में कोरोना टेस्ट कम करने के आरोप

Posted by :- kaushlendra singh
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि मुंबई में कोरोना परीक्षणों का प्रतिशत आधा कर दिया गया है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा है कि एक मई को पूरे महाराष्ट्र में हुए कोरोना टेस्टों में से 56 फीसदी टेस्ट सिर्फ मुंबई में हुए थे जबकि 31 मई को यह आंकड़ा गिरकर 27 फीसदी पर पहुंच गया.
4:42 PM (5 वर्ष पहले)

तमिलनाडु सरकार ने फिस्क किया कोरोना के इलाज का पैकेज

Posted by :- kaushlendra singh
तमिलनाडु सरकार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कोविड-19 के उपचार के लिए पैकेज तय किया है. इंश्योरेंस स्कीम के पैनल वाले अस्पताल अब सामान्य वार्ड में एक दिन के इलाज के लिए 5000 रुपये तक ले सकते हैं. पैनलबद्ध अस्पतालों को A1, A2, A3 और A4 के रूप में वर्गीकृत किया गया है. A1 और A2 अस्पताल, सभी सुविधाओं के साथ ICU के लिए, 10000 से 15000 रुपये का शुल्क ले सकते हैं. इसी तरह सभी सुविधाओं के साथ A3 और A4 श्रेणी वाले अस्पताल 9000 से 13500 रुपये तक चार्ज ले सकते हैं.
4:30 PM (5 वर्ष पहले)

मास्क न पहनने पर दिल्ली पुलिस का एक अधिकारी सस्पेंड

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली पुलिस ने कोरोना काल में पहली बार सख्त कदम उठाते हुए अपने एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. यह कार्रवाई इसलिए की गई है कि उस पुलिस अधिकारी पर कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और मास्क पहन कर न रखने का आरोप था.
Advertisement
3:58 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे आइसोलेशन सेंटर

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली सरकार ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. दिल्ली सरकार ने अब कोरोना के संदिग्ध मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकारी स्कूलों को कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में तब्दील करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही सर्वोदय विद्यालय, सेक्टर 7, आर के पुरम नई दिल्ली के स्कूल को आइसोलेशन सेंटर बनाने का फैसला किया गया है.
3:12 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
मणिपुर में कल रात कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 121 हो गई है, इसमें से 83 सक्रिय मामले हैं.
3:12 PM (5 वर्ष पहले)

शिवराज ने की लोगों से ये अपील

Posted by :- Vishal Kasaudhan
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया है. ये आपके सहयोग के कारण हुआ है. अब पॉजिटिव केस आ जरूर रहे हैं पर उससे ज्यादा लोग ठीक होकर घर जा रहे हैं. मैं आप सबसे निवेदन करना चाहता हूं कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है इसलिए असावधान बिलकुल न हों.
3:10 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
उत्तराखंड में कोरोना के 60 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. अब कुल मामलों की संख्या 1145 हो गई है
12:36 PM (5 वर्ष पहले)

लेबर मिनिस्ट्री में दो लोगों को कोरोना

Posted by :- Vishal Kasaudhan
दिल्ली स्थित लेबर मिनिस्ट्री में दो लोगों को कोरोना हुआ है. दोनों लेबर सेक्रेटरी के दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी है. इसके बाद श्रम शक्ति भवन स्थित मंत्रालय के दफ्तर को सील कर दिया गया है और सैनिटाइज किया जा रहा है.
Advertisement
9:27 AM (5 वर्ष पहले)

देश में अब तक 6075 मौतें

Posted by :- Vishal Kasaudhan
देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 16 हजार 919 है. इसमें से 6 हजार 75 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि करीब 50 फीसदी यानी 1 लाख 4 हजार 107 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. अभी देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 6 हजार 737 है. पिछले कुछ दिनों में मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.
9:16 AM (5 वर्ष पहले)

पिछले 24 घंटे में 9304 नए मामले

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9 हजार 304 नए मामले सामने आए हैं और 24 घंटे में ही इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 260 लोगों की मौत हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 3 हजार 804 लोग ठीक हुए हैं.
8:06 AM (5 वर्ष पहले)

गुजरात में अब तक 1122 मौतें

Posted by :- Vishal Kasaudhan
गुजरात में भी कोरोना का कोहराम थम नहीं रहा. बीते 24 घंटे में यहां 485 नए मामले बढ़े, जबकि 30 मरीजों की मौत हो गई. गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 18 हजार को पार कर गई है, जबकि 1 हजार 1 सौ 22 लोग वायरस से जंग हार चुके हैं. लेकिन तसल्ली की बात ये है कि यहां रिकवरी रेट 67 फीसदी से ज्यादा है.
8:06 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में 23 हजार से अधिक केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बुधवार को दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. बुधवार को अकेले एक दिन में 1 हजार 5 सौ 13 मामले दर्ज किए गए. 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 9 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 23 हजार 6 सौ 45 तक जा पहुंची है और मौतों का आंकड़ा 606 हो गया है.
8:05 AM (5 वर्ष पहले)

मुंबई में 43 हजार से अधिक केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. बीते 24 घंटे में मुंबई में 49 मरीजों की वायरस ने जान ले ली, जबकि 1 हजार 2 सौ 76 लोग और संक्रमित हो गए. मुंबई में अबतक कोरोना से 1 हजार 4 सौ 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 43 हजार 4 सौ 90 से ज्यादा लोग बीमार हैं.
Advertisement
8:04 AM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 74 हजार से अधिक केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार मचा है. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गईं. बीते 24 घंटे में 122 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2 हजार 5 सौ 60 नए केस सामने आए. अबतक महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 74 हजार 8 सौ के पार पहुंच गई है.
Advertisement
Advertisement