बुधवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अम्फान तूफान ने दस्तक दी थी. 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचाई है. माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में 283 साल बाद ऐसा भयानक तूफान आया था. एक अंदाज के मुताबिक इस तूफान से राज्य में एक लाख करोड़ रुपयों से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है. अम्फान तूफान ने ओडिशा में भी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि बंगाल के मुकाबले वहां नुकसान कम हुआ है. तूफान से प्रभावित लोगों के प्रति कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं.
राहुल गांधी ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अम्फान तूफान की वजह से हुई व्यापक तबाही परेशान कर रही है. उन लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जो घायल हुए हैं और मैं प्रार्थना करता हूं कि घायलों को शीघ्र स्वस्थ हों. मैं संकट के इस समय में इन दोनों राज्यों के बहादुर लोगों को अपने सपोर्ट की पेशकश करता हूं."
The widespread devastation caused by #CycloneAmphan in West Bengal & Odisha is disturbing. My condolences to the families of those who have perished & I pray the injured make a speedy recovery. I offer my support to the brave people of these two states in this time of crisis.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 21, 2020
यह भी पढ़ें: अम्फान तूफान ने कोलकाता एयरपोर्ट पर मचाई भीषण तबाही
कोलकाता में मचाई तबाही
तूफान की वजह से कोलकाता के कई इलाकों में पानी भर गया है. तूफान का असर कोलकाता एयरपोर्ट पर भी दिखाई दे रहा है. यहां चारों तरफ पानी भरा हुआ है. 6 घंटे के तूफान अम्फान की तेज हवाओं ने कोलकाता एयरपोर्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया. हर तरफ पानी भरा हुआ है. रनवे और हैंगर पानी में डूबे हैं. एयरपोर्ट के एक हिस्से में तो कई इंफास्ट्रक्चर पानी में डूबे हैं. अम्फान का सबसे ज्यादा कहर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना, दक्षिणी 24 परगना, मिदनापुर और कोलकाता में रहा.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज करेंगे तूफान प्रभावित बंगाल का दौरा