scorecardresearch
 

ट्विटर पर भी कांग्रेस ने बदली अपनी शक्ल, गांधी परिवार के चेहरों से भरा होमपेज

अगले लोकसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडिया के मैनेजमेंट में जुट चुकी कांग्रेस ने अपना ट्विटर अकाउंट बदल लिया है. अब तक ट्विटर पर कांग्रेस का आधिकारिक अकाउंट @aicctweets नाम के हैंडल से आता था. मगर आज इसी हैंडल से फॉलोअर्स को बताया गया कि हमारा नया अकाउंट @INCIndia के नाम से ट्विटर पर आ गया है.

Advertisement
X
कांग्रेस का नया ट्विटर अकाउंट
कांग्रेस का नया ट्विटर अकाउंट

अगले लोकसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडिया के मैनेजमेंट में जुट चुकी कांग्रेस ने अपना ट्विटर अकाउंट बदल लिया है. अब तक ट्विटर पर कांग्रेस का आधिकारिक अकाउंट @aicctweets नाम के हैंडल से आता था. मगर आज इसी हैंडल से फॉलोअर्स को बताया गया कि हमारा नया अकाउंट @INCIndia के नाम से ट्विटर पर आ गया है.

मगर ये सिर्फ नाम का बदलाव नहीं है. दोनों ट्विटर अकाउंट की शक्ल ओ सूरत भी बदली हुई है. जहां पहले वाला ट्विटर अकाउंट आजादी के दशकों पहले कांग्रेस के शुरुआती दिनों के अधिवेशन की तस्वीर दिखाता था, वहीं नए अकाउंट का होम पेज सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह की शक्ल दिखाता है. इसके अलावा विकास का संकेत करती कुछ तस्वीरें भी नजर आती हैं. हालांकि सोनिया गांधी की तस्वीर दो बार क्यों इस्तेमाल की गई, यह समझ नहीं आता. इस नए अकाउंट की शुरुआत शनिवार 3 अगस्त को की गई और इससे पहला ट्वीट सोनिया गांधी के बारे में था. इसमें बताया गया कि श्रीमती गांधी ने दुर्गा शक्ति नागपाल के मसले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखी.

अगर आंकड़ों की बात करें तो अभी इस अकाउंट के फॉलोअर्स एक हजार तक भी नहीं पहुंच पाए हैं. यह अकाउंट सिर्फ 30 लोगों को फॉलो कर रहा है, जिनमें पीएमओ समेत ज्यादातर कांग्रेसी सांसद, प्रवक्ता और कुछ सरकारी विभाग हैं.

Advertisement

हालांकि पिछला अकाउंट भी आंकड़ों के लिहाज से कुछ खास नहीं कर पाया था. उसके भी अभी तक महज 2000 फॉलोअर बन पाए थे. मुमकिन है कि कांग्रेस नई रणनीती के तहत पार्टी से जुड़ी खबरों को लगातार नए ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करे और इससे फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो जाए. बहरहाल कांग्रेस पर मोदी की साइबर स्ट्रैटिजी का दबाव तो साफ नजर आ रहा है.

 

Advertisement
Advertisement