scorecardresearch
 

वातावरण के लिए चीन ने जताई चिंता

कानकुन में संयुक्‍त राष्‍ट्र शिखर सम्मेलन के पहले चीन जलवायु में होने वाले बदलावों पर अक्‍टूबर में नए दौर की वार्ता की मेजबानी करने जा रहा है. संबंधित राष्ट्र 2012 में मौजूदा संधि की समय सीमा समाप्त होने के बाद किसी नई व्यवस्था को लेकर प्रयासरत हैं.

Advertisement
X

कानकुन में संयुक्‍त राष्‍ट्र शिखर सम्मेलन के पहले चीन जलवायु में होने वाले बदलावों पर अक्‍टूबर में नए दौर की वार्ता की मेजबानी करने जा रहा है. संबंधित राष्ट्र 2012 में मौजूदा संधि की समय सीमा समाप्त होने के बाद किसी नई व्यवस्था को लेकर प्रयासरत हैं.

संयुक्‍त राष्‍ट्र कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक एचिम स्टेनर ने चाइना डेली को बताया कि विश्व संगठन पूर्वी बंदरगाह शहर तियांजिन में अक्‍टूबर में यह बैठक आयोजित कराने के लिए चीन के साथ मिलकर काम कर रही है.

स्टेनर ने कल शंघाई में वर्ल्ड एक्सपो के दौरे के दौरान सरकारी मीडिया को बताया कि चीन इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए अपने विचार और अवसरों की पेशकश करेगा.अभी तक बैठक की तारीख तय नहीं की गई है. वातावरण बदलावों पर संयुक्‍त राष्ट्र की अगली बैठक कानकुन में 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगी.

Advertisement
Advertisement