scorecardresearch
 
Advertisement

CGBSE 10th, 12th Result 2019: 10वीं में निशा, 12वीं में योगेंद्र टॉपर

aajtak.in | 13 मई 2019, 10:38 AM IST

CGBSE 10th, 12th Results Declared: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 10वीं-12वीं के रिजल्ट (Chhattisgarh Board Result) जारी कर दिए हैं. इस साल 10वीं में 68.02% जबकि 12वीं की परीक्षा में 78.43% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. निशा पटेल (Nisha Patel) ने 99.33% मार्क्स के साथ 10वीं में टॉप किया. 12वीं में योगेन्द्र वर्मा (Yogendra Verma) ने 97.4% मार्क्स के साथ टॉप किया. इस साल 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च के बीच हुई थी. जबकि 12वीं (CGBSE 12th result) की परीक्षा 2 मार्च से 29 मार्च के बीच हुई थी. CGBSE की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट्स cgbse.net, results.cg.nic.in, chhattisgarh.indiaresults.com. पर देखें जा सकते हैं.

3:28 PM (6 वर्ष पहले)

Chhattisgarh Board: 12वीं कक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी

Posted by :- Priyanka Sharma
इस साल 12वीं की परीक्षा में 81.08% लड़कियों और 75.53% लड़कों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है.
2:55 PM (6 वर्ष पहले)

CGBSE: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने छात्रों को दी बधाई

Posted by :- Priyanka Sharma

10वीं-12वीं में पास होने वाले छात्रों को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शुभकामनाएं दी है.
2:50 PM (6 वर्ष पहले)

CGBSE: क्रैश हुई छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइट

Posted by :- Priyanka Sharma
छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई है. छात्र कुछ देर बाद परिणाम देख  सकते हैं.
2:42 PM (6 वर्ष पहले)

होगा सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन

Posted by :- Priyanka Sharma
इस साल 10वीं-12वीं की परीक्षा में जो छात्र फेल हो जाएंगे उनके लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से जुड़े रहे.

Advertisement
2:21 PM (6 वर्ष पहले)

Chhattisgarh 10th board exam: How Many Candidates had appeared

Posted by :- anuj shukla1
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं परीक्षा में इस साल 3,82, 955 स्टूडेंट शामिल हुए थे. इसमें से 2, 61,177 कैंडिडेट्स को कामयाबी मिली है. 10वीं का कुल पास रिजल्ट 68.2% है.
2:19 PM (6 वर्ष पहले)

CGBSE Class 12 pass percentage increased

Posted by :- anuj shukla1
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा में 12वीं के नतीजों में चार साल से लगातार ग्रोथ हुआ है. इस साल भी पिछले साल के मुकाबले करीब 1.45 परसेंट की ग्रोथ है.
2:15 PM (6 वर्ष पहले)

Chhattisgarh 12th board exam: How Many Candidates had appeared

Posted by :- anuj shukla1
इस साल Chhattisgarh की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2,59,944 कैंडिडेट शामिल हुए थे. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसमें से 2,03, 893 कैंडिडेट्स को कामयाबी मिली है. 12वीं में स्टूडेंट्स का कुचल रिजल्ट 78.43% है.
2:13 PM (6 वर्ष पहले)

CGBSE Class 12th Board exam 2019: लड़कों से आगे लड़कियां

Posted by :- anuj shukla1
CGBSE की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 81.08% लड़कियां पास हुई हैं. जबकि 12वीं कक्षा के नतीजों में 75.53% लड़कों को कामयाबी मिली. लड़कों का रिजल्ट लड़कियों से कम है.
2:10 PM (6 वर्ष पहले)

CGBSE vocational stream pass percentage

Posted by :- anuj shukla1
इस साल वोकेशनल स्ट्रीम में 1944 कैंडिडेट रजिस्टर्ड हुए थे. 1931 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 1904 स्टूडेंट्स को कामयाबी हासिल हुई है. वोकेशनल स्ट्रीम का रिजल्ट 98.8% है. ये पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है. 2018 में 94.3% स्टूडेंट्स इस स्ट्रीम में पास हुए थे.
Advertisement
2:07 PM (6 वर्ष पहले)

CGBSE class 10th result: लड़कों से आगे लड़कियां

Posted by :- anuj shukla1
CGBSE कक्षा 10वीं के नतीजों में इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा है. 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट 70.77% है. जबकि 65.25% लड़कों ने परीक्षा में कामयाबी हासिल की है.
2:02 PM (6 वर्ष पहले)

Chhattisgarh Board Results website crashed

Posted by :- anuj shukla1
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ के बोर्ड नतीजे आने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ गया. इस वजह से वेबसाइट क्रैश हो गई.
2:00 PM (6 वर्ष पहले)

Nisha Patel, CGBSE Class 10th Topper: मार्क्स को लेकर कंफ्यूजन

Posted by :- anuj shukla1
CGBSE बोर्ड की 10वीं परीक्षा में टॉपर बनीं निशा पटेल (Nisha Patel) के मार्क्स को लेकर थोड़ी कंफ्यूजन की स्थिति देखने को मिल रही है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ निशा ने 10वीं में 99 परसेंट से ज्यादा मार्क्स के साथ टॉप किया वहीं कई रिपोर्ट्स में निशा को 93 परसेंट मार्क्स मिलने की बात सामने आ रही है.
1:52 PM (6 वर्ष पहले)

Chhattisgarh 10th board: how many students appeared

Posted by :- anuj shukla1
इस साल छत्तीसगढ़ की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 3,88,320 कैंडिडेट रेग्युलर जबकि 7,666 कैंडिडेट प्राइवेट स्टूडेंट के रूप में शामिल हुए थे.
1:50 PM (6 वर्ष पहले)

CGBSE Class 10th Result: 0.04% की गिरावट

Posted by :- anuj shukla1
CGBSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले इस साल 0.04% की मामूली कमी है. इस साल 10वीं परीक्षा जा रिजल्ट 68.02% है. जबकि 2018 में यह 68.6% था.
Advertisement
1:45 PM (6 वर्ष पहले)

Class 12 CGBSE: Overall pass percentage increased this year

Posted by :- anuj shukla1
2018 के मुकाबले 2019 में Chhattisgarh Board की कक्षा 12वीं के नतीजों में 1.64 परसेंट की मामूली बढ़त है.
1:35 PM (6 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12th pass percentage - 78.43%

Posted by :- anuj shukla1
CGBSE 2019 की 12वीं परीक्षा का कुल रिजल्ट 78.43% है. इस साल बोर्ड की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है. बता दें कि 2018 में 77% स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए थे.
1:34 PM (6 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10th pass percentage - 68.02%

Posted by :- anuj shukla1
CGBSE की 2019 में 10वीं की परीक्षा का कुल रिजल्ट 68.02% है. 10वीं के नतीके पिछले साल के मुकाबले कम हैं. 2018 में 68.6% स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली थी.
1:31 PM (6 वर्ष पहले)

CGBSE Class 12 Topper: Yogendra Verma

Posted by :- anuj shukla1
Chhattisgarh board की 12वीं परीक्षा में मुंगेली जिले के योगेन्द्र वर्मा (Yogendra Verma) ने टॉप किया है. योगेन्द्र को 12वीं में 97.4% मार्क्स मिले हैं.
1:30 PM (6 वर्ष पहले)

CGBSE Class 10 Topper: Nisha Patel

Posted by :- anuj shukla1
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ Chhattisgarh board की 10वीं परीक्षा में इस साल निशा पटेल (Nisha Patel) ने टॉप किया. उन्हें 99.33% मार्क्स मिले हैं.
Advertisement
1:28 PM (6 वर्ष पहले)

किसने जारी किया छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- anuj shukla1
छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड चेयरपर्सन गौरव द्विवेदी और सेक्रेटरी वीके गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया.
1:25 PM (6 वर्ष पहले)

Steps to check CGBSE Result on Official chhattisgarh Board website

Posted by :- anuj shukla1
1:24 PM (6 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10th, 12th and vocational courses Result 2019

Posted by :- anuj shukla1
CGBSE की 10वीं, 12वीं और वोकेशनल कोर्सेस में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
1:21 PM (6 वर्ष पहले)

CGBSE ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 6 सर्वर्स पर अपलोड किए

Posted by :- anuj shukla1
CGBSE ने आज दोपहर 1 बजे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 6 सर्वर्स पर अपलोड कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल कैंडिडेट यहां अपने स्कोर चेक कर सकते हैं.
1:16 PM (6 वर्ष पहले)

मोबाइल पर ऐसे चेक करें CGBSE के परिणाम

Posted by :- anuj shukla1
मोबाइल, वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षा के नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें
Advertisement
1:14 PM (6 वर्ष पहले)

CGBSE board 10th, 12th Result declared

Posted by :- anuj shukla1
CGBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. नतीजे यहां cgbse.net पर चेक कर कर सकते हैं.
1:12 PM (6 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे यहां चेक करें

Posted by :- anuj shukla1
CGBSE की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे इन ऑफिशियल वेबसाइट्स cgbse.net, results.cg.nic.in, chhattisgarh.indiaresults.com. पर चेक कर सकते हैं.

1:09 PM (6 वर्ष पहले)

CGBSE Class 12th Result: Where to Check on Mobile

Posted by :- anuj shukla1
कक्षा 12वीं के लिए:

मोबाइल पर CG12ROLLNUMBER लिखें और 56263 पर भेज दें.
1:09 PM (6 वर्ष पहले)

CGBSE Class 10th Result: Where to Check on Mobile

Posted by :- anuj shukla1
कक्षा 10वीं के लिए:

मोबाइल पर CG10ROLLNUMBER लिखें और 56263 पर भेज दें.
1:07 PM (6 वर्ष पहले)

CGBSE 10th and 12th Result: Press Conference soon

Posted by :- anuj shukla1
कुछ ही देर में CGBSE बोर्ड के ऑफिस में CGBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा नतीजों के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी. नतीजे जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेब साइट पर देखें जा सकते हैं.
Advertisement
1:02 PM (6 वर्ष पहले)

Over 6 lakh students appeared for exams in 2019

Posted by :- anuj shukla1
CGBSE Exam: हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़ इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 6 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
1:01 PM (6 वर्ष पहले)

Chhattisgarh board exams Pass Percentage

Posted by :- anuj shukla1
2018 में 2017 के मुकाबले छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजों में सुधार दिखा था. 2017 में कक्षा 12वीं का पास परसेंट 76.36 था और कक्षा 10वीं में स्टूडेंट्स का पास परसेंट 61.04 था.
12:35 PM (6 वर्ष पहले)

How to check CGBSE 10th 12th Result 2019: मोबाइल पर ऐसे चेक करें

Posted by :- Priyanka Sharma
कक्षा 10वीं के लिए:
मोबाइल पर CG10ROLLNUMBER लिखें और 56263 पर भेज दें.
कक्षा 12वीं के लिए:
मोबाइल पर CG12ROLLNUMBER लिखें और 56263 पर भेज दें.  

12:28 PM (6 वर्ष पहले)

Chhattisgarh result 2019: 6 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार जल्द होगा खत्म

Posted by :- Priyanka Sharma
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा के परिणाम का इंतजार 6 लाख से अधिक छात्र बेसब्री से कर रहे हैं. बता दें, इस साल कक्षा 10वीं में 3.8 लाख छात्र और कक्षा 12वीं में 2.6 लाख छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे.
12:24 PM (6 वर्ष पहले)

CGBSE 10th-12th Result 2019: 30 मिनट में आने वाला है रिजल्ट

Posted by :- Priyanka Sharma
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) कुछ ही देर में परिणाम की घोषणा करने वाला है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह cgbse.nic.in पर अपने पर नंबर देख सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है वह अपना रोल नंबर अपने पास रखें.
Advertisement
12:21 PM (6 वर्ष पहले)

CGBSE 12th result 2019: ये थे साल 2018 में कक्षा 12वीं के टॉपर

Posted by :- Priyanka Sharma
कक्षा 12वीं में पिछले साल शिवकुमार पांडेय पहला स्थान हासिल किया था. उन्होंने 500 में से 492 अंक हासिल किए थे. वहीं संध्या कौशिक 97.40% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि तीसरा स्थान पर सुभम गंधर्व, श्री महावीर ने हासिल किया था.


12:12 PM (6 वर्ष पहले)

CGBSE 10th 12th Result 2019: कक्षा 10वीं के रिजल्ट में हुआ सुधार

Posted by :- Priyanka Sharma
पिछले तीन सालों में कक्षा 10वीं के परिणामों में सुधार हुआ है. 2015 में 71.12 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. वहीं 2016 में 73.43 प्रतिशत छात्र पास हुए. जिसके बाद साल  2017 में 76.37 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की.
11:48 AM (6 वर्ष पहले)

CGBSE Board 10th Result: ये थे कक्षा 10वीं के पिछले साल के टॉपर

Posted by :- Priyanka Sharma
यज्ञेश चौहान ने 98.33% के साथ पहला स्थान हासिल किया था. दूसरा  स्थान मानसी मिश्रा ने  98% के साथ हासिल किया था.  वहीं तीसरा स्थान अनुराग दुबे 97.67% के साथ था हासिल किया था.
10:29 AM (6 वर्ष पहले)

इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma
- cgbse.net

- results.cg.nic.in

- chhattisgarh.indiaresults.com


10:29 AM (6 वर्ष पहले)

6 लाख छात्रों ने दी कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा

Posted by :- Priyanka Sharma

इस साल CGBSE बोर्ड परीक्षा में लगभग 6 लाख छात्रों उपस्थित हुए हैं. कक्षा 10 वीं के लिए 3.8 लाख छात्र और कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 2.6 लाख छात्र उपस्थित हुए हैं.
Advertisement
10:26 AM (6 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में जारी होंगे CGBSE कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma

CGBSE कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के परिणाम 3 घंटे में जारी होने वाले हैं.  उम्मीदवार 1 बजे के बाद अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.
10:25 AM (6 वर्ष पहले)

पिछले साल ऐसे थे कक्षा 12वीं के परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma
12वीं की परीक्षा में  77 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी. उम्मीद जताई जा रही है कक्षा 12वीं के परिणाम इस साल बेहतर हो सकते हैं.
10:23 AM (6 वर्ष पहले)

जानें- कैसा पिछले साल कैसा था कक्षा 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Priyanka Sharma
पिछले साल कक्षा 10वीं में  68.6 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की थी. परिणाम की घोषणा 9 मई को की गई थी. 
10:22 AM (6 वर्ष पहले)

CGBSE 10th-12th Result: परिणाम जारी होने के बाद इस तरह देख सकेंगे कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  फिर  'Class 10 exam, click on 'High School (10th) Examination Result Year 2019 और  (12th) Examination Result Year 2019' पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  फिर मांगी गई जानकारी भरें. छात्र अपना गलत रोल नंबर डालने से बचें.

स्टेप 4- सभी जानकारियां भरने के बाद अब सबमिट करें.

स्टेप 5-  आपको रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

10:20 AM (6 वर्ष पहले)

जानें- कब हुआ था 10वीं-12वीं की परीक्षा का आयोजन

Posted by :- Priyanka Sharma

छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं (CGBSE 10th result) की परीक्षा का 1 मार्च से 23 मार्च के बीच किया गया था. वहीं कक्षा 12वीं (CGBSE 12th result) की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 29 मार्च के बीच किया गया था.
Advertisement
10:19 AM (6 वर्ष पहले)

cgbse.nic.in पर देखें परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma

परिणाम आधिकारिक वेबसाइट  cgbse.nic.in पर घोषित किए जाएंगे.
8:59 AM (6 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ बोर्ड: 1 बजे आएंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट

Posted by :- Priyanka Sharma
छत्तीसगढ़ बोर्ड आज दोपहर 1 बजे 10वीं-12वीं के परिणाम की घोषण करेगा. जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट cgbse.net  लगातार चेक करते रहें.
Advertisement
Advertisement