scorecardresearch
 
Advertisement

CBSE Class 10th Result 2020:10वीं में 91.46% स्टूडेंट पास, लड़कियों ने मारी बाजी, cbse.nic.in पर चेक करें रिजल्ट

aajtak.in | 15 जुलाई 2020, 4:49 PM IST

CBSE Class 10th Board Result 2020 Live Updates: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी होते ही करीब 18 लाख स्टूडेंट्स का बेसब्री से इंतजार भी खत्म हो गया है. CBSE Class 10th Results 2020 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी किया गया है. CBSE के स्टूडेंट्स DigiLocker और UMANG App के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते  हैं. इसके अलावा ऑनलाइन पोर्टल digilocker.gov.in से भी CBSE Board Results की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है.

 

 

2:49 PM (5 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result: क्रैश हुई Website, इन 5 तरीकों से देखें मार्कशीट

Posted by :- Sana Zaidi
CBSE Board 10th Results आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक किया जा सकता है. हालांकि, रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद से ही बोर्ड की वेबसाइट्स क्रैश हो गई है. ऐसे में कई रिजल्ट चेक करने के लिए कई अन्य विकल्प मौजूद हैं. Website क्रैश होने पर किन तरीकों से मार्कशीट देख सकते हैं, जानने के लिए यहां क्लिक करें.

2:46 PM (5 वर्ष पहले)

CBSE 10th Result: सीबीएसई ने नहीं जारी की टॉपर्स की लिस्ट

Posted by :- Sana Zaidi
CBSE ने कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के चलते रद्द हुई परीक्षाओं के बाद इस साल 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है.
1:30 PM (5 वर्ष पहले)

CBSE Class 10th में 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के हुए पास

Posted by :- Sana Zaidi
CBSE Class 10th में 91.46% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं. CBSE Board Class 10th दिल्ली जोन का रिजल्ट 85.86 फीसदी रहा है. त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू टॉप तीन जोन हैं, जहां सबसे अच्छा रिजल्ट आया है. बता दें कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके जानकारी दी कि CBSE 10th Result घोष‍ित कर दिया गया है.
1:29 PM (5 वर्ष पहले)

CBSE 10th Results चेक करने का Direct Link

Posted by :- Sana Zaidi
CBSE 10th Results 2020 का यह है Direct Link, चुटकियों में करें Check

Advertisement
1:07 PM (5 वर्ष पहले)

सीबीएसई का सर्वर डाउन

Posted by :- Ajit Tiwari
रिजल्ट की घोषणा के साथ ही लाखों की संख्या में छात्रों के होने के कारण सीबीएसई की वेबसाइट क्रैश हो गई है. छात्रों को रिजल्ट चेक करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
12:58 PM (5 वर्ष पहले)

91.46% छात्र पास

Posted by :- Ajit Tiwari
> इस बार 91.46% छात्र पास हुए हैं.
> 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं.
> त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू टॉप तीन जोन हैं, जहां सबसे अच्छा रिजल्ट आया है.

12:56 PM (5 वर्ष पहले)

मंत्री निशंक का ट्वीट- आ गया 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari
मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 10वीं के परिणामों की घोषणा की जानकारी ट्वीट कर दी है.
12:54 PM (5 वर्ष पहले)

10वीं का रिजल्ट जारी

Posted by :- Ajit Tiwari
CBSE Board Class 10th Results जारी हो गया है.
12:40 PM (5 वर्ष पहले)

CBSE Result 2020: Microsoft SMS ऑर्गनाइजर ऐप से भी देखें परिणाम

Posted by :- Sana Zaidi
CBSE 10th Board के स्टूडेंट्स Microsoft SMS ऑर्गनाइजर ऐप से भी परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए एसएमएस ऐप डाउनलोड करके इसमें खुद को पंजीकृत करने की आवश्यकता है. इस ऐप के साथ, उम्मीदवार एसएमएस के माध्यम से अपने स्कोर प्राप्त कर सकते हैं.
Advertisement
12:00 PM (5 वर्ष पहले)

CBSE 10th Board Result 2020: UMANG ऐप से भी देख सकते हैं परिणाम

Posted by :- Sana Zaidi
UMANG ऐप से भी CBSE Board 10th रिजल्ट देखा जा सकता है. इसके लिए UMANG मोबाइल एप्लिकेशन Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है. इसके जरिये छात्र मार्कशीट टैब पर क्लिक करके और फिर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपने स्कोर तक पहुंच सकते हैं.
11:48 AM (5 वर्ष पहले)

CBSE 10th Results: DigiLocker से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट

Posted by :- Sana Zaidi
CBSE 10th के स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट DigiLocker ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए DigiLocker ऐप डाउनलोड करने के बाद सीबीएसई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और 6 अंकों के रोल नंबर से लॉगइन करना होगा. CBSE DigiLocker और UMANG ऐप पर डिजिटल मार्कशीट प्रदान करता है. ऑनलाइन पोर्टल digilocker.gov.in से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
11:26 AM (5 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Results 2020: दोपहर 12 बजे के बाद जारी होगा रिजल्ट

Posted by :- Sana Zaidi
CBSE Board 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड के मुताबिक CBSE Board 10th Results 2020 दोपहर 12 बजे के बाद जारी होगा.
11:21 AM (5 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Results 2020: DigiLocker और UMANG App पर भी देखें रिजल्ट

Posted by :- Sana Zaidi
CBSE 10th Result ऑफिशियल वेबसाइट्स cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in के अलावा ऐप के जरिए भी चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स UMANG App और DigiLocker से भी परिणाम देख सकते हैं. एप्स के जरिए CBSE 10th का रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल के Play Store में जाकर UMANG App या DigiLocker डाउनलोड करना होगा. यह ऐप Android, iOS और Windows आधारित स्मार्टफोन के जरिए आसानी से डाउनलोड किए जा सकते हैं. इससे SMS के जरिए रिजल्ट देखा जा सकता है.
11:13 AM (5 वर्ष पहले)

CBSE 10th Results 2020: cbse.nic.in पर चेक करने का तरीका

Posted by :- Sana Zaidi
CBSE Board 10th Results: 10वीं का रिजल्ट cbse.nic.in पर ऐसे करें चेक

Advertisement
11:12 AM (5 वर्ष पहले)

CBSE 10th Results चेक करने के लिए इन चीजों को रखें तैयार...

Posted by :- Sana Zaidi
CBSE 10th Results 2020 चेक करने से पहले स्टूडेंट्स को कुछ चीजों को अपने पास रखना लेना चाहिए जिससे चेक करते समय उसे किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
1. रोल नंबर
2. स्कूल नंबर
3. सेंटर नंबर
4. एडमिट कार्ड आईडी
10:55 AM (5 वर्ष पहले)

CBSE 10th Result इन वेबसाइट्स पर देखें अपना रिजल्ट

Posted by :- Sana Zaidi
CBSE 10th Result 2020: इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

> cbseresults.nic.in

> cbse.nic.in

> results.nic.in
10:52 AM (5 वर्ष पहले)

CBSE Board class 10th Result 2020 चेक करने की डिटेल

Posted by :- Sana Zaidi
CBSE Board 10th Results: 10वीं के रिजल्ट का इंतजार आज खत्म! ऐसे चेक करें नतीजे

10:11 AM (5 वर्ष पहले)

CBSE Board class 10th Result 2020:ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari
How To Check CBSE 10th Results> CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाएं.> वेबसाइट के होमपेज पर CBSE Board Result 2020 लिंक पर क्लिक करें.> CBSE Board class 10th Result 2020 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.> अपना रोल नंबर और संबंधित डिटल्स भरें.>सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा.> रिजल्ट की कॉपी प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
9:37 AM (5 वर्ष पहले)

12 बजे के बाद आ सकते हैं CBSE Class 10th Results

Posted by :- Ajit Tiwari
CBSE Class 10th Results आज 12 बजे के बाद आ सकते हैं. इससे पहले 12वीं का रिजल्ट भी सोमवार को अचानक ही घोषित किया गया था.
Advertisement
9:13 AM (5 वर्ष पहले)

CBSE Class 10th Results चेक करने के 5 स्टेप्स

Posted by :- Ajit Tiwari
Step 1: आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर लॉग इन करें

Step 2: Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें

Step 3: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें

Step 4: परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा

Step 5: परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें

8:36 AM (5 वर्ष पहले)

CBSE Board Result 2020:अचानक आए 12वीं के रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं के रिजल्ट से पहले सोमवार को ही 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. CBSE Class XII Results को छात्र cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
8:10 AM (5 वर्ष पहले)

यहां चेक करें CBSE Board Class 10th Results 2020

Posted by :- Ajit Tiwari
CBSE Board Class 10th Results 2020 छात्र बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे. इसके अलावा रिजल्ट के लिए CBSE की ऐप के जरिए भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
7:48 AM (5 वर्ष पहले)

IVRS से देखें CBSE Board Class 10th Results 2020

Posted by :- Ajit Tiwari
CBSE इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) के माध्यम से भी CBSE Board Class 10th Results 2020 देखा जा सकेगा. रिजल्ट देखने के लिए परिणाम के दिन नंबर दिए जाएंगे. अपडेट के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना चाहिए.


7:47 AM (5 वर्ष पहले)

CBSE Board Class 10th Results 2020 देखने का एक ये भी तरीका

Posted by :- Ajit Tiwari
CBSE Board Class 10th Results 2020 देखने के लिए छात्र  Microsoft SMS ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड करके इसमें खुद का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस ऐप के साथ, उम्मीदवार एसएमएस के माध्यम से अपने स्कोर प्राप्त कर सकते हैं.


Advertisement
7:45 AM (5 वर्ष पहले)

UMANG ऐप से देखें CBSE Class 10th Results

Posted by :- Ajit Tiwari
CBSE Class 10th Results को UMANG ऐप से भी देखा जा सकता है. ये एप्लिकेशन Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है. इसके जरिये छात्र मार्कशीट टैब पर क्लिक करके और फिर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपने स्कोर तक पहुंच सकते हैं.

7:43 AM (5 वर्ष पहले)

DigiLocker से देखें CBSE Class 10th Result

Posted by :- Ajit Tiwari
CBSE डिजिलॉकर एप्लीकेशन के जरिये मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और ‘परिनम मंजुशा’ के जरिए डिजिटल पास सर्टिफिकेट देगा. डिजीलॉकर खाते की डिटेल छात्रों को CBSE के साथ रजिस्टर्ड उनके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये भेजा जाएगा.
7:39 AM (5 वर्ष पहले)

CBSE Class 10th Results 2020 को चेक करने के कई तरीके

Posted by :- Ajit Tiwari
आज आने वाले CBSE Class 10th Results 2020 को चेक करने को लेकर बोर्ड ने कई तरीके बताए हैं.
7:32 AM (5 वर्ष पहले)

लक्षद्वीप में 9 छात्रों ने दी थी परीक्षा

Posted by :- Ajit Tiwari
लक्षद्वीप में 9 छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें से 2 लड़के और 7 लड़कियां है. तिरुवनंतपुरम रीजन में 649 स्कूलों के छात्रों के लिए 214 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी.
7:31 AM (5 वर्ष पहले)

CBSE Class 12th Results में केरल का दबदबा

Posted by :- Ajit Tiwari
इस वर्ष केरल में 12वीं की परीक्षा के लिए 35,439 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 35,359 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और इनमें से 34,536 पास हुए हैं. केरल में 17,960 लड़कियां और 17,399 लड़कों ने परीक्षा दी जिनमें से 17,676 लड़कियां और 16,860 लड़के पास हुए.
Advertisement
7:28 AM (5 वर्ष पहले)

CBSE Class 12th Results में लड़कियां भारी

Posted by :- Ajit Tiwari
CBSE Class 12th Results में लड़कियों का पास परसेंट लड़कों की तुलना में 5.96 परसेंट बेहतर रहा. 12वीं क्लास में क्षेत्रवार तिरुवनंतपुरम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जहां के छात्रों का पास परसेंट 97.67 रहा. तिरुवनंतपुरम रीजन में केरल और लक्षद्वीप के स्कूल आते हैं.
7:25 AM (5 वर्ष पहले)

CBSE Class 12th Results: 88.78% पास हुए छात्र

Posted by :- Ajit Tiwari
इस वर्ष 12वीं कक्षा में कुल 88.78 परसेंट छात्र पास हुए जबकि 2019 में 83.40 परसेंट छात्र पास हुए थे. यानी, पिछले साल की तुलना में इस साल 5.38 परसेंट अधिक छात्र पास हुए.
7:24 AM (5 वर्ष पहले)

अचानक आए थे CBSE Class 12th Results

Posted by :- Ajit Tiwari
CBSE ने सोमवार को अचानक 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की थी. CBSE ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष मेधा (मेरिट) सूची जारी नहीं करने का निर्णय लिया है.

7:21 AM (5 वर्ष पहले)

इन 5 स्टेप्स में देखें CBSE Class 10th Results

Posted by :- Ajit Tiwari
CBSE वेबसाइट के माध्यम से कक्षा 10 का परिणाम कैसे देखें:
Step 1: आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर लॉग इन करें

Step 2: Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें

Step 3: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें

Step 4: परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा

Step 5: परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें

7:19 AM (5 वर्ष पहले)

CBSE Class 10th Results यहां करें चेक

Posted by :- Ajit Tiwari
CBSE 10वीं कक्षा के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट व इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं.

> cbseresults.nic.in

> cbse.nic.in

> results.nic.in
Advertisement
7:18 AM (5 वर्ष पहले)

आज आएगा CBSE Class 10 results

Posted by :- Ajit Tiwari
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Class 10 result) के 10वीं का परिणाम बुधवार यानी आज किसी भी समय घोषित हो सकता है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंलगवार को यह जानकारी दी.
Advertisement
Advertisement