चिदंबरम के वकील ने लिखा सीबीआई को पत्र, बोले- SC में सुनवाई तक रुकें
aajtak.in | 21 अगस्त 2019, 7:22 AM IST
मंगलवार शाम चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई की टीम दिल्ली में उनके घर पहुंची, लेकिन सीबीआई को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ा. इसके बाद ईडी की टीम भी यहां पहुंच गई. लेकिन अभी तक चिदंबरम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. चिदंबरम ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया है. सीबीआई टीम दोबारा चिदंबरम के घर पहुंची और उनके घर के बाहर नोटिस चिपका दिया है. इस नोटिस में चिदंबरम से 2 घंटे के अंदर पेश होने के लिए कहा गया है, लेकिन वह पेश नहीं हुए.
6:33 AM (6 वर्ष पहले)
'सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक न करें कार्रवाई'
Posted by :- Puneet Saini
अर्शदीप ने सीबीआई को अपने पत्र में लिखा, सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई के लिए 10:30 का समय तय किया है. इसलिए मैं आपसे (सीबीआई) अनुरोध करता हूं कि तबतक मेरे मुवक्किल के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई न करें और सुबह 10:30 बजे तक का इंतजार करें.
6:28 AM (6 वर्ष पहले)
चिदंबरम के वकील ने की राहत की मांग
Posted by :- Puneet Saini
अर्शदीप ने लिखा, मेरा मुवक्किल कानून में उसके लिए उपलब्ध अधिकारों का प्रयोग कर रहा है और 20 अगस्त को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था ताकि उसकी अग्रिम जमानत (आईएनएक्स मीडिया मामले में) को खारिज करने के आदेश के संबंध में तत्काल राहत की मांग की जा सके.
6:26 AM (6 वर्ष पहले)
चिदंबरम के वकील ने सीबीआई को लिखा पत्र-
Posted by :- Puneet Saini
पी. चिदंबरम के वकील अर्शदीप सिंह खुराना ने सीबीआई को पत्र लिखा. उन्होंने पत्र में लिखा कि मैं यह बताना चाहता हूं कि आपका नोटिस कानून के प्रावधान का उल्लेख करने में विफल रहा है. नोटिस में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि कानून के किस प्रावधान के तहत मेरे मुवक्किल को 2 घंटे में पेश होने के लिए कहा गया.
2:02 AM (6 वर्ष पहले)
2 घंटे बाद भी सीबीआई के समक्ष नहीं पहुंचे चिदंबरम
Posted by :- Puneet Saini
दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद ईडी और सीबीआई की टीम पी. चिदंबरम के जोर बाग स्थित निवास पर पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिले. इसके बाद सीबीआई और ईडी की टीमें खाली हाथ वापस लौट आईं. मंगलवार रात करीब 11:30 बजे के आसपास दोबारा सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची और नोटिस चिपका दिया. इसमें उन्हें 2 घंटे में सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया, लेकिन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी वह सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए. सीबीआई और ईडी की टीम लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है.
1:36 AM (6 वर्ष पहले)
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे चिदंबरम
Posted by :- Puneet Saini
चिदंबरम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक स्पेशल लीव पीटिशन दायर की गई है लेकिन कोर्ट में आज की कार्यवाही खत्म होने की वजह से इस पर सुनवाई नहीं हो सकी. जॉइंट रजिस्ट्रार ने चिदंबरम की ओर से याचिका देने वाले वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से कहा कि CJI अभी ज्यूडिशियल काम में लगे हैं और उसके बाद उन्हें यह याचिका दी जाएगी. इसके बाद CJI याचिका पर आज सुनवाई करने या न करने का फैसला करेंगे.
1:25 AM (6 वर्ष पहले)
सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए चिदंबरम
Posted by :- Puneet Saini
पी. चिदंबरम के घर के बाहर सीबीआई ने नोटिस चिपकाया था. इसमें उन्हें 2 घंटे में पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह 2 घंटे बाद भी सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए. सीबीआई उनकी लगातार तलाश कर रही है.
1:07 AM (6 वर्ष पहले)
सीबीआई कर लेती है गिरफ्तार तो आगे क्या होगा...
Posted by :- Puneet Saini
सीबीआई अगर रात में चिदंबरम को गिरफ्तार कर लेती है तो पहले मेडिकल जांच होगी जिसमें 3-4 घंटे लग जाएंगे. फिर सुबह पूछताछ जैसे ही थोड़ी आगे बढ़ेगी 10.30 बज जाएंगे और कोर्ट का एपिसोड शुरू हो जाएगा. वैसे भी सीबीआई की पूछताछ के रिकॉर्ड की मजिस्ट्रेट/अदालत से तस्दीक करानी पड़ती है.
1:06 AM (6 वर्ष पहले)
चिदंबरम के बेटे पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
Posted by :- Puneet Saini
आरोप है कि आईएनएक्स मीडिया को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड से गैरकानूनी रूप से स्वीकृति दिलाने के लिए रिश्वत ली. इस मामले में सीबीआई और ईडी पहले ही चिदंबरम के बेटे कार्ति को गिरफ्तार कर चुकी हैं. वो फिलहाल जमानत पर हैं. इस मामले में अहम मोड़ तब आया, जब इंद्राणी मुखर्जी 4 जुलाई को सरकारी गवाह बन गईं.
1:05 AM (6 वर्ष पहले)
चिदंबरम पर गैरकानूनी रूप से स्वीकृति दिलाने का आरोप
Posted by :- Puneet Saini
चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड से गैरकानूनी रूप से स्वीकृति दिलाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है. इस केस में अभी तक चिदंबरम को कोर्ट से करीब दो दर्जन बार अंतरिम प्रोटेक्शन यानी गिरफ्तारी पर रोक की राहत मिली हुई है. ये मामला 2007 का है, जब पी चिदंबरम वित्त मंत्री के पद पर थे.
1:04 AM (6 वर्ष पहले)
कांग्रेस बोली- बदले की राजनीति
Posted by :- Puneet Saini
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, भारत अब तक के सबसे खराब बदले की राजनीति का गवाह बन रहा है. यह मोदी सरकार द्वारा कराया जा रहा है. जज ने फैसला 7 महीने के लिए सुनाया था और इसके पूरा होने से 72 घंटे पहले सीबीआई/ईडी को रेड के लिए पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के घर भेज दिया.
1:03 AM (6 वर्ष पहले)
चिदंबरम की जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट से खारिज
Posted by :- Puneet Saini
इससे पहले पी.चिदंबरम को मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा. हाई कोर्ट ने चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री की 3 दिन की मोहलत की मांग को भी खारिज कर दिया. चिदंबरम ने अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट से तीन दिन की मोहलत मांगी थी.
1:02 AM (6 वर्ष पहले)
सीबीआई ने चिदंबरम के घर के बाहर चिपकाया नोटिस
Posted by :- Puneet Saini
चिदंबरम ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया है. इसके बाद मंगलवार देर रात सीबीआई टीम दोबारा चिदंबरम के घर पहुंची और उनके घर के बाहर नोटिस चिपका दिया है. इस नोटिस में चिदंबरम से 2 घंटे के अंदर पेश होने के लिए कहा गया है, लेकिन चिदंबरम सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए. सीबीआई चिदंबरम की तलाश कर रही है.
1:02 AM (6 वर्ष पहले)
सीबीआई को नहीं मिले चिदंबरम
Posted by :- Puneet Saini
मंगलवार शाम चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई की टीम दिल्ली में उनके घर पहुंची, लेकिन सीबीआई को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ा. इसके बाद ईडी की टीम भी यहां पहुंच गई. लेकिन अभी तक चिदंबरम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.