scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान में बढ़ते आतंकवाद से बुश चिंतित

अमेरिकी राष्ट्रपति बुश ने पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद पर चिंता जताते हुए कहा है कि आतंकवाद पूरे विश्‍व के लिए खतरा है.

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद पर चिंता जताई है. बुश ने कहा कि पाकिस्तान में बढ़ता आतंकवाद दुनिया के लिए बड़ा खतरा है और इससे निपटने के लिए मिलकर काम करने की ज़रूरत है और इसके लिए एक साझा रणनीति बनाने की ज़रूरत है.

बुश ने सोमवार को काबुल में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आतंकवादी सियासी मकसद से कार बम का इस्तेमाल करते हैं और आत्‍मघाती हमले करते हैं, जो कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है. पाक मे आये दिन होने वाले आतंकी हमले पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब हैं.

बुश ने कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए एक अलग नीति बनानी होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से पाकिस्तान को किए गये इशारे का मतलब साफ है आतंकवादियो के खिलाफ पाक को तुरंत कार्रवाई करनी होगी, तभी वह अमेरिका का विश्वास जीत सकता है.

पाक ने अंतरराट्रीय दबाव बढ़ने के बाद ही पाकिस्तान ने लश्कर के 20 आतंकियों को पकड़ा है.

Advertisement
Advertisement