scorecardresearch
 

एक क्लिक में पढ़िए गुरुवार दिनभर की सभी बड़ी खबरें

देश, दुनिया, खेल, बिजनेस और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ? जानने के लिए यहां पढ़ें, समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फोटो- PTI)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फोटो- PTI)

10:43 PM CM उद्धव ठाकरे ने पहली कैबिनेट में रायगढ़ किले के लिए किया 20 करोड़ का ऐलान

10:25 PM क्या शिवसेना सेक्युलर हो गई, इस सवाल पर भड़क गए उद्धव ठाकरे

10:20 PM कैबिनेट बैठक के बाद बोले उद्धव- किसानों को खुश करने वाला काम करेंगे

10:19 PM कैबिनेट बैठक के बाद बोले उद्धव- राज्य को हम एक अच्छी सरकार देंगे

10:18 PM कैबिनेट बैठक के बाद बोले उद्धव- मुख्य सचिव को किसानों पर फैसले की समीक्षा के निर्देश

10:16 PM उद्धव ठाकरे की पहली कैबिनेट बैठक खत्म

10:06 PM महाराष्ट्रः सहयाद्रि गेस्ट हाउस में उद्धव कैबिनेट की बैठक जारी

09:19 PM फडणवीस का उद्धव सरकार पर निशाना, CMP पर उठाए सवाल

09:02 PM महाराष्ट्रः उद्धव कैबिनेट की पहली बैठक शुरू

08:28 PM महाराष्ट्रः सहयाद्रि गेस्ट हाउस में होनी है कैबिनेट बैठक

Advertisement

08:12 PM महाराष्ट्रः जयंत पाटिल सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे

07:50 PM परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे

07:22 PM पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नव निर्वाचित सीएम उद्धव ठाकरे को दी बधाई

07:17 PM उद्धव के सीएम बनने पर खुशी में झूमे शिवसैनिक, आतिशबाजी कर मना रहे जश्न

07:09 PM उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री बनने के बाद महाराष्ट्र की जनता का जताया आभार

07:05 PM महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता नितिन राउत मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं

07:01 PM महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं

06:56 PM महाराष्ट्र: NCP नेता छगन भुजबल ले रहे हैं मंत्री पद की शपथ

06:53 PM महाराष्ट्र: NCP नेता जयंत पाटिल ले रहे हैं मंत्री पद की शपथ

06:51 PM महाराष्ट्रः सुभाष देसाई ले रहे मंत्री पद की शपथ

06:49 PM ठाकरे परिवार से महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे

06:47 PM महाराष्ट्रः उद्धव ठाकरे के बाद एकनाथ शिंदे ने ली मंत्री पद की शपथ

06:45 PM उद्धव ठाकरे के शपथ लेने के बाद शिवसेना फोड़ रही पटाखे, मनाया जा रहा जश्न

06:44 PM शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बने महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री

06:44 PM शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Advertisement

06:43 PM मराठी में उद्धव ठाकरे ले रहे हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ

06:41 PM महाराष्ट्र: मंच पर उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी से मिले मुकेश अंबानी

06:41 PM महाराष्ट्र: मंच पर पहुंचे उद्धव ठाकरे, थोड़ी देर में लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

06:39 PM महाराष्ट्र: शपथग्रहण करने के लिए मंच पर पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

06:38 PM महाराष्ट्रः राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, देवेंद्र फडणवीस, संजय राउत मंच पर पहुंचे

06:37 PM महाराष्ट्रः उद्धव के शपथग्रहण समारोह में मुकेश अंबानी भी अपने परिवार के साथ पहुंचे

06:37 PM महाराष्ट्रः उद्धव ठाकरे के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी पहुंचे शिवाजी पार्क

06:36 PM महाराष्ट्रः उद्धव ठाकरे के साथ उनका परिवार भी शिवाजी पार्क पहुंचा

06:33 PM महाराष्ट्र: शपथग्रहण करने शिवाजी पार्क पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

06:21 PM महाराष्ट्र: शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे राज ठाकरे

06:19 PM महाराष्ट्र: शपथग्रहण के लिए घर से निकले उद्धव ठाकरे

06:18 PM महाराष्ट्र: थोड़ी देर में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

06:18 PM महाराष्ट्र शपथग्रहण समारोहः मंच पर पहुंचे कपिल सिब्बल, स्टालिन, मल्लिकार्जुन खड़गे

06:15 PM ममता बनर्जी का ट्वीट- बंगाल और महाराष्ट्र बीजेपी मुक्त, अब झारखंड की बारी

06:11 PM महाराष्ट्रः शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने शिवाजी पार्क पहुंचे एनसीपी नेता अजित पवार

Advertisement

06:10 PM महाराष्ट्रः शपथग्रहण समारोह में पहुंचे एनसीपी नेता अजित पवार

05:59 PM राहुल गांधी ने उद्धव को लिखी चिट्ठी, बोले- जनता को हमसे बहुत उम्मीद है

05:58 PM राहुल गांधी ने शपथ ग्रहण समारोह में आने पर असमर्थता जताई

05:55 PM महाराष्ट्रः शिवाजी पार्क पहुंचे शिवसेना नेता संजय राउत

05:51 PM मुंबई: शिवाजी पार्क पहुंचे कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट

05:29 PM महाराष्ट्रः सहयाद्रि गेस्ट हाउस में होगी पहली कैबिनेट बैठक

05:24 PM महाराष्ट्र में आज रात 8 बजे कैबिनेट की पहली बैठक

05:14 PM सोनिया गांधी बोलीं- तीनों दल जनता की भलाई के लिए काम करेंगे

05:14 PM सोनिया गांधी ने कहा- राजनीतिक वातावरण बेहद जहरीला हो गया है

05:13 PM सोनिया बोलीं- तीनों दल ऐसे वक्त पर साथ आए, जब देश को बीजेपी से खतरा है

05:12 PM शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आएंगे सोनिया गांधी

05:12 PM सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को दी बधाई

04:47 PM न्यूनमत साझा कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवकों को फेलोशिप दी जाएगी

04:20 PM न्यूनतम साझा कार्यक्रमः सरकारी विभागों के खाली पद भरे जाएंगे

04:19 PM महाराष्ट्रः झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को 500 वर्ग फीट जमीन

04:18 PM न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत किसानों को तुरंत राहत दी जाएगी

03:53 PM दिल्ली: स्पेशल सेल ने 20 पिस्टल के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार

Advertisement

03:05 PM भोपाल: गोडसे पर प्रज्ञा ठाकुर के बयान के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

02:57 PM दिल्ली: नेशनल सिक्यॉरिटी गार्ड के डायरेक्टर जनरल एके सिंह ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात

02:50 PM महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे राज ठाकरे

02:34 PM महाराष्ट्र में आज मुख्यमंत्री और 6 मंत्री लेंगे शपथ: प्रफुल्ल पटेल

02:28 PM शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सामना के संपादक पद से दिया इस्तीफा

02:20 PM महाराष्ट्र: अजित पवार बोले- आज मैं शपथ नहीं लूंगा

02:03 PM पिथौरागढ़ उपचुनाव: बीजेपी की चंद्रा पंत ने कांग्रेस की अंजू लुंठी को 3267 वोटों से हराया

01:56 PM प्रज्ञा ठाकुर ने नियम का उल्लंघन किया, संसद में गोडसेगिरी नहीं चलेगी: ओवैसी

01:54 PM प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ ओवैसी ने लोकसभा में रखा विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

01:41 PM हमने पीएम मोदी सहित सभी बड़े नेताओं को शपथ समारोह में आमंत्रित किया है: एकनाथ शिंदे

01:25 PM प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ लोकसभा में निंदा प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस: सूत्र

01:20 PM झारखंड में बीजेपी ने 38 लाख गरीब लोगों के घर बिजली पहुंचाने का काम किया: अमित शाह

01:18 PM बीजेपी सरकार ने झारखंड के लोगों को ढेर सारी योजनाएं दीं: अमित शाह

Advertisement

01:14 PM पिछले 5 साल में ही बीजेपी की सरकार ने झारखंड में उद्योग लगाए, गरीबों को घर दिए: अमित शाह

01:11 PM जब कांग्रेस की सरकार रही, तब झारखंड की स्थापना नहीं हो सकी: अमित शाह

01:09 PM झारखंड: चतरा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

01:04 PM राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

01:01 PM ममता बनर्जी बोलीं-अहंकार की राजनीति नहीं चलेगी, लोगों ने बीजेपी को नकार दिया

12:50 PM महाराष्ट्र: शपथ से पहले शाम 4 बजे होगा न्यूनतम साझा कार्यक्रम का ऐलान

12:40 PM INX मीडिया केस: पी. चिदंबरम की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित

12:10 PM निर्भया केस: पटियाला हाउस कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, कल फिर सुनवाई

12:05 PM पश्चिम बंगाल उपचुनाव: करीमपुर और खड़गपुर सदर से TMC को बढ़त

11:53 AM मुंबई पहुंचे DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

11:43 AM पश्चिम बंगाल उपचुनाव: कालियागंज सीट से TMC उम्मीदवार की जीत

11:30 AM नोएडा: कॉल सेंटर पर पुलिस की छापेमारी, 40 लोगों को हिरासत में लिया गया

नोएडा में गुरुवार सुबह कॉल सेंटर पर पुलिस की छापेमारी में कॉल सेंटर मालिक समेत 40 लोगों को हिरासत में लिया गया. ऑनलाइन इंश्योरेंस के नाम ठगी करते थे. 100 कम्प्यूटर, लाखों रुपये का कैश बरामद किया गया. वहीं 20 से अधिक बैंक खातों की चेक बुक बरामद की गईं. ठगी का सेंटर सेक्टर 6 इलाके में चल रहा था.

Advertisement

11:14 AM आतंकी प्रज्ञा ठाकुर ने आतंकी गोडसे को देशभक्त कहा: राहुल गांधी

11:12 AM बिहार: बेरोजगारी के मुद्दे पर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन 2 बजे तक स्थगित

11:11 AM प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर लोकसभा में हंगामा, कांग्रेस ने किया वॉकऑउट

11:10 AM गोडसे को देशभक्त मानने की सोच निंदनीय: राजनाथ सिंह

11:05 AM गोडसे पर दिए गए प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर लोकसभा में हंगामा

10:58 AM प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी से निष्कासित कर सकती है बीजेपी: सूत्र

10:51 AM महाराष्ट्र: शपथ ग्रहण से पहले जारी होगा न्यूनतम साझा कार्यक्रम

10:45 AM जेपी नड्डा ने गोडसे पर प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा की

10:41 AM गोडसे पर दिए बयान पर प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय कमेटी से हटाया गया

10:31 AM सोनिया गांधीः बीजेपी ने शर्मनाक तरीके से सरकार बनाने की कोशिश की

10:31 AM CPP में सोनिया गांधीः लोगों के मौलिक अधिकार छीन रही मोदी सरकार

10:28 AM राहुल गांधीः संघ की आत्मा में जो है सामने आ गया

10:28 AM प्रज्ञा ठाकुर पर कुछ नहीं बोलना चाहता: राहुल गांधी

10:05 AM दिल्ली: संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक शुरू

10:01 AM महाराष्ट्र: कोई नेता आज डिप्टी सीएम पद की शपथ नहीं लेगा

09:55 AM अजित पवार को क्या पद देना है, ये शरद पवार तय करेंगे: संजय राउत

09:53 AM शरद पवार गठबंधन के वरिष्ठ नेता: संजय राउत

09:24 AM महाराष्ट्र: अजित पवार को डिप्टी सीएम ना बनाने पर किसानों ने दी धरने की चेतावनी

09:21 AM महाराष्ट्र: अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाने की उठी मांग

09:20 AM शेयर बाजार मजबूत, 41116 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला सेंसेक्स

09:00 AM महाराष्ट्र: अजित पवार के घर के बाहर जुटे बारामती, सोलापुर के किसान

08:53 AM खेल मंत्रालय ने स्पोर्ट्स में गुड गवर्नेंस के ड्राफ्ट की समीक्षा के लिए बनाई 13 सदस्यों की कमेटी

08:36 AM पश्चिम बंगाल: 3 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी

08:27 AM महाराष्ट्र: शिवसेना कोटे से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे बनेंगे मंत्री

08:21 AM महाराष्ट्र: कांग्रेस के कोटे से बाला साहेब थोराट और अशोक चव्हाण होंगे मंत्री

08:01 AM आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे, शिवाजी पार्क में शपथ समारोह

07:42 AM तमिलनाडु के 3 जिलों में आज बारिश की वजह से सभी स्कूल रहेंगे बंद

07:00 AM तेलंगाना: टीएसआरटीसी और अन्य मुद्दों पर कैबिनेट की अहम बैठक आज

06:54 AM महाराष्ट्र में धर्म की सरकार, हुआ नया सूर्योदय: सामना

06:00 AM असम विधानसभा सत्र के शरद कालीन सत्र की आज से होगी शुरुआत

05:00 AM राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का वृंदावन दौरा आज

04:00 AM झारखंड: गृह मंत्री अमित शाह की चतरा और गढ़वा में चुनावी जनसभा आज

03:00 AM झारखंड विधानसभा के तीसरे चरण के नामांकन से नाम वापस लेने का आखिरी दिन आज

02:00 AM बीसीसीएल कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल आज

01:00 AM यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

12:08 AM मुंबई: कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण मंत्रीपद की शपथ लेंगे

12:03 AM शपथग्रहण के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क में व्यापक इंतजाम

12:02 AM शपथग्रहण में शामिल होने के लिए उद्धव ने पीएम मोदी को भेजा न्योता

12:01 AM शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आज लेंगे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ

Advertisement
Advertisement