पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव के समय से ही चल रहा टकराव महीनों बीत जाने के बाद भी अभी थमता नहीं नजर आ रहा. बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह के आवास के सामने बम फेंके जाने की खबर है. घटना पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा स्थित आवास की है.
भाजपा सांसद अर्जुन सिंह और उनके भतीजे भाटपारा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन सौरव सिंह ने आरोप लगाया कि वे किसी कार्यवश अपने निजी सुरक्षाकर्मियों से साथ आवास की ओर गए थे. इसी दौरान उनके घर के सामने बम फेंका गया. बैरकपुर के सांसद के घर के बाहर गोलियां भी चलाई गईं.
सौरव सिंह ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए आरोप लगाया कि यह हमला उन्हें मारने की नीयत से किया गया था. सौरव ने घटना की तहरीर जगदल थाने में दे दी.
भाजपा ने किया रोड जाम, किया प्रदर्शन
इस घटना के विरोध में गुरुवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया. श्यामनगर रेलवे स्टेशन के घोष पारा में रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
इस घटना के बाद बैरकपुर कमिश्नरी के पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया. वर्मा ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया.