लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जारी बहस के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने का मामला थमता नहीं दिख रहा. इस प्रकरण पर एक हफ्ता गुजर जाने के बाद भी दोनों पक्षों की ओर से लगातार बयान जारी किए जा रहे हैं.
राहुल गांधी की ओर से यह कहने कि बीजेपी सांसद उन्हें देखकर पीछे हट जाते हैं कि कहीं वह उन्हें गले न लगा लें, के एक दिन बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने यह कहते हुए उपहास किया कि अगर नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष को गले लगाया तो उनका तलाक हो सकता है क्योंकि 'धारा 377 को अभी खारिज नहीं किया गया है.'
झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि बीजेपी सांसद राहुल गांधी को सिर्फ तभी गले लगा सकते हैं जब वह शादी कर लें.
उन्होंने कहा, 'हमें उन्हें गले क्यों लगाना चाहिए. धारा 377 अभी खत्म नहीं की गई है और हमारी पत्नी भी हमें तलाक दे देंगी. अगर राहुल शादी कर लेते हैं तब हम उन्हें गले लगाएंगे. आईपीसी की धारा 377 के तहत समान लिंग वाले लोगों के बीच यौन संबंध अपराध है.'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक समारोह में कहा था, 'बीजेपी सांसद मुझे देखकर दो कदम पीछे चले जाते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है कि मैं कहीं उन्हें गले न लगा लूं.' उन्होंने कहा, 'लोगों को कोर्ट केस और बीवी से डर लगता है इसलिए लोग राहुल गांधी से भागते हैं.'#WATCH: Yes we do fear hugging Rahul Gandhi as our wives might divorce us after that. Also, Section 377 hasn't been scrapped as yet. If he gets married, we will hug him: BJP MP Nishikant Dubey on Rahul Gandhi statement 'Now BJP MPs take 2 steps back thinking I'll hug them' pic.twitter.com/gUVMeyjcgw
— ANI (@ANI) July 26, 2018
पिछले हफ्ते शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने पर बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी की तीखी आलोचना की थी.