scorecardresearch
 

भाजपा ने निर्वाचन आयोग से की जया प्रदा की शिकायत

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर समाजवादी पार्टी की सांसद जया प्रदा के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर समाजवादी पार्टी की सांसद जया प्रदा के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. पार्टी का आरोप है कि जया प्रदा ने अपने संसदीय क्षेत्र रामपुर में मतदाताओं के बीच गिफ्ट बांटकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

दूसरी ओर जया प्रदा इस पूरे मामले में खुद को निर्दोष बता रही हैं. जया प्रदा ने मामले से पल्‍ला झाड़ते हुए कहा कि उन्‍होंने अपने संसदीय क्षेत्र रामपुर में मतदाताओं को नोट नहीं बांटे.

जया प्रदा भले ही इस पूरे मामले में अपने को पाक-साफ बता रही हों, लेकिन भाजपा इस मुद्दे पर चुप बैठने वाली नहीं. पार्टी ने जया प्रदा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत तो की ही, रामपुर में उसके समर्थकों ने जया प्रदा और अमर सिंह का पुतला भी जलाया.

वैसे जया प्रदा अकेली ऐसी नेता नहीं हैं जिन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर भी विरोधियों ने ऐसा ही आरोप लगाया था.

Advertisement
Advertisement