बीबीसी वर्ल्ड सर्विस का कहना है कि वह पांच भाषाओं में अपनी सेवाएं बंद करेगी. इससे सैंकड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे जबकि प्रसारक को इससे काफी मुनाफा होगा.
बीबीसी की ओर से जारी हुए एक बयान के मुताबिक, अल्बेनियाई, मकदूनियाई, सर्बियाई, अफ्रीका में पुर्तगाली और कैरेबियाई इलाके में अंग्रेजी की सर्विस बंद होनी है.
बीबीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इन भाषाओं में सेवाएं बंद होने से करीब 650 लोग बेरोजगार हो जाएंगे. इससे प्रसारक को 4 करोड़ 60 लाख पाउंड का मुनाफा होगा.