मुहूर्त में काल की बात बहुत न्यून है
Posted by :- Tirupati Srivastava
जय श्री राम...! सेशन में धर्म गुरु स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने शिरकत की. राम मंदिर आंदोलन के बारे में स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि 1984 में हम लोग पहली बार अयोध्या आए थे. लाखों भक्त यहां आए. आज अयोध्या की शिलाएं भी आह्लादित हैं. अब कल भूमि पूजन होना है तो मन खुश है. प्रधानमंत्री जी का संकल्प और भक्तों की सेवा पूरी होने जा रही है. राम अत्यंत जीवंत हैं, आज पूरा संसार अयोध्या के साथ एकीकृत है.
जैसे ही राम का नाम स्मरण करते हैं, सब मुहूर्त अपने आप अनुकूल हो जाते हैं. इसलिए जिसके नाम से सभी दोषों की निवृति होती है, जिनके नाम से हनुमान लंका चले गए, उनके लिए शुभ मुहूर्त पर क्या सवाल है. मुहूर्त में काल की बात बहुत न्यून है.