scorecardresearch
 

असम: ऑनलाइन जारी हुई NRC की फाइनल लिस्ट, ऐसे चेक करें अपना नाम

असम की नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस की फाइनल लिस्ट शनिवार को ऑनलाइन जारी कर दी गई है. 31 अगस्त को जारी की गई एनआरसी की फाइनल लिस्ट में 19 लाख से ज्यादा लोगों को बाहर रखा गया है.

Advertisement
X
31 अगस्त को जारी हुई थी NRC की फाइनल लिस्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
31 अगस्त को जारी हुई थी NRC की फाइनल लिस्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 31 अगस्त को जारी हुई थी NRC की फाइनल लिस्ट
  • 19 लाख से ज्यादा लोग एनआरसी की लिस्ट से बाहर

असम की नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) की फाइनल लिस्ट शनिवार को ऑनलाइन जारी कर दी गई है. 31 अगस्त को जारी की गई एनआरसी की फाइनल लिस्ट में 19 लाख से ज्यादा लोगों को बाहर रखा गया है. अब फाइनल लिस्ट को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है. जिससे व्यक्ति लिस्ट में आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं.

गौरलतब है कि असम में एनआरसी में शामिल होने के लिए 3,30,27,661 लोगों ने आवेदन किया था. फाइनल लिस्ट से 19,06,657 लोगों को निकाल दिया गया जबकि 3,11,21,004 लोगों को भारतीय नागरिक बताया गया था.  अपना नाम देखने के लिए nrcassam.nic.in पर क्लिक कर सकते हैं या https://assam.gov.in/ लिंक पर जाकर लिस्ट में नाम देख सकते हैं.

Advertisement

नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें...

बता दें कि असम में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की पहचान करने और एनआरसी की फाइनल लिस्ट ऑनलाइन जारी होने की पूरी प्रक्रिया में 6 साल का वक्त लगा है.  एनआरसी को संशोधित करने की प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 2013 में शुरू हुई थी. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में भारत के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा इसकी पूरी प्रक्रिया हुई.

फाइनल लिस्ट पर एनआरसी अथॉरिटी ने कहा था कि एनआरसी की प्रक्रिया 2015 में मई के अंत से शुरू हुई और 31 अगस्त तक जारी रही. इसके लिए 68,37,660 आवेदन पत्रों के माध्यम से कुल 3,30,27,661 लोगों ने आवेदन किया. जिसमें से 3,11,21,004 लोगों को भारत का नागरिक बताया गया जबकि 19,06,657 लोग लिस्ट से बाहर रह गए हैं.

Advertisement
Advertisement