असम की कांग्रेस विधायक रूमी नाथ एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. रूमी के पति जैकी जैकब के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
बोरखोला सीट से विधायक रूमी नाथ ने एफआईआर में कहा है कि उनके पति ने उन्हें गाली, बुरी तरह मारा-पीटा और उनकी हत्या करने तक की कोशिश की. आरोप है कि शादी के दो साल बीत जाने के बाद जैकी उससे पैसे की मांग करता था और नहीं देने पर प्रताड़ित करता रहता था. जैकी के खिलाफ तीन ऐसे आरोप लगे हैं जिनमें जमानत नहीं मिलती.
रूमी के शरीर पर कई जगहों पर चोट और जले के निशान हैं. उनका आरोप है कि पैसों की जरूरत पूरी नहीं कर पाने की वजह से जैकी उन्हें अक्सर पीटता रहता था.
फिलहाल सिलचर पुलिस की हिरासत में जैकी से पूछताछ हो रही है. हालांकि, जैकी का आरोप है कि उसकी विधायक पत्नी गंदी राजनीति कर रही है और उसे इस राजनीति का निशाना बना रही है.
रूमी नाथ इससे पहले भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में रही थीं. रूमी जुलाई 2012 में उस वक्त चर्चा में आईं जब उन्होंने अपने पहले पति डॉ. राकेश कुमार सिंह को तलाक देकर समाज कल्याण विभाग में लोअर डिविजन असिस्टेंट के पद पर तैनात जैकी से शादी कर ली. दो साल की एक बच्ची की मां 35 साल रूमी और 31 साल के जाकिर 22 मई को सिलचर से गायब हो गए थे. उसके बाद 4 जून 2012 को गुवाहाटी स्थित रूमी के सरकारी आवास में ही नजर आए.
दो साल पहले पीटे गए थे दोनों
मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जैकी से शादी के बाद रूमी को समाज के गुस्से का शिकार होना पड़ा था. हालांकि, रूमी ने शादी की बात कबूल करते हुए उन खबरों का खंडन किया कि वे मुसलमान हो गई हैं. फिर भी, 12 जुलाई 2012 को स्थानीय लोगों ने इन दोनों को पीटा और गाली गलौच की. लोगों ने महिला विधायक के साथ बदतमीजी की और उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश की गई. जैकी पर धर्मांतरण के आरोप भी लगे.
BJP छोड़ आईं थी कांग्रेस में
रूमी ने 2004 में बारखोला सीट से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था. लेकिन 2010 में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के मकसद से क्रॉस-वोटिंग करने के आरोप वे पार्टी से निकाल दी गई थीं. हालांकि, 2011 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया और वे दोबारा विधानसभा पहुंचीं.