भारत सरकार ने एयर मार्शल अरूप राहा को देश का अगला एयर चीफ मार्शल नियुक्त किया है. राहा फिलहाल वाइस चीफ ऑफ एय़र स्टाफ हैं.मौजूदा एयर चीफ मार्शल नैक ब्राउन 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. उनके बाद राहा पद संभालेंगे. एयर मार्शल राहा को अब तक की सर्विस में परम विशिष्ट सेवा मेडल. अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट मेडल, एडीसी मेडल मिले हैं.
एयर मार्शल राहा भारतीय वायुसेना का हिस्सा 14 दिसंबर 1974 को बने थे. उन्हें फाइटर पायलटों वाली फ्लाइंग ब्रांच में कमीशन मिला था.पिछले 39 साल के करियर में वह स्टाफ, कमांड और दूसरी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. वह यूक्रेन में भारतीय दूतावास के एयर अताशे भी रहे.कई टेक्निकल कोर्सेस के अलावा एयर मार्शल राहा ने नेशलन डिफेंस कॉलेज, स्टाफ कॉलेज, स्ट्रेटजिक न्यूक्लियर ओरिएंटेशन कोर्स और जूनियर कमांडर्स कोर्स भी किए हैं.वह अपने सेवा काल में सेंट्रल एयर कमांड और वेस्टर्न एयर कमांड का जिम्मा उठा चुके हैं.वह सुप्रीम कमांडर के एक मानद एडीसी भी हैं.