केंद्र सरकार के नोटिस के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को 35 लोधी एस्टेट वाला बंगला खाली करना पड़ा. अब यहां पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनिल बलूनी शिफ्ट होने जा रहे हैं. बीते दिनों प्रियंका गांधी ने अनिल बलूनी को सपरिवार चाय पर बुलाया था, जिसपर अब बीजेपी सांसद ने जवाब दिया है. अनिल बलूनी ने खुद तो तबीयत खराब होने की वजह से असमर्थता जताई है, लेकिन प्रियंका को खाने पर न्योता दिया है.
प्रियंका गांधी को 1 अगस्त तक बंगला खाली करना है, उससे पहले ही 26 जुलाई को उन्होंने अनिल बलूनी से बात कर उन्हें चाय पर निमंत्रित किया था.
प्रियंका गांधी के इस निमंत्रण के जवाब में अनिल बलूनी ने पत्र लिखकर जवाब दिया है. अनिल बलूनी ने लिखा, ‘आपका पत्र मिला, आपने मुझे चाय पर आमंत्रित किया, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं. शायद आपके संज्ञान में नहीं होगा कि मैं कैंसर के उपचार के बाद दिल्ली लौटा हूं और चिकित्सकों का मानना है कि अभी मुझे और समय घर पर ही आईसोलेशन में रहना है.’

अनिल बलूनी ने पत्र में आगे लिखा है कि आपने मुझे चाय पर आमंत्रित किया इसके लिए आपका धन्यवाद, मैं 35 लोधी एस्टेट शिफ्ट होने के बाद आपको सपरिवार भोजन पर आमंत्रित करता हूं. जिसमें आपको मेरे उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन मुंडवे की रोटी, झंगोर की खीर, पहाड़ी रायता, भट्ट की चुठकनी का रसास्वादन मिलेगा. आपका पुनः आभार आपने मुझे आमंत्रित किया.
प्रियंका गांधी ने बीजेपी नेता अनिल बलूनी को दी शुभकामनाएं, कहा- नए घर में मिले खुशियां
बता दें कि प्रियंका गांधी को जब बंगला खाली करने का नोटिस मिला था, तब काफी बवाल हुआ था. हालांकि, केंद्र की ओर से तर्क दिया गया कि अब प्रियंका के पास SPG सुरक्षा नहीं है और ना ही वो सांसद हैं. ऐसे में नियम के अनुसार की कार्रवाई हो रही है. जिसके बाद ये बंगला राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को दे दिया गया. प्रियंका अभी अस्थाई तौर पर गुरुग्राम में शिफ्ट हो गई हैं.