scorecardresearch
 

AMU में नया विवाद, नक्शे में जम्मू-कश्मीर को भारत से बाहर दिखाया

पोस्टर यूनिवर्सिटी में कई जगह चिपकाए गए थे, यहां तक कि गेट पर भी. विवाद और तूल पकड़ता उससे पहले ड्रामा रद्द किया गया और सभी पोस्टर हटा दिए गए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (आजतक आर्काइव)
प्रतीकात्मक तस्वीर (आजतक आर्काइव)

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फिर विवाद सामने आया है. इस बार मामला एक विवादित पोस्टर का है जिस पर एक नक्शा छपा है. नक्शे में जम्मू- कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया है.

विवाद बढ़ने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सफाई पेश की है. उसका कहना है कि पोस्टर एक ड्रामा सोसायटी का है जिसने भारत बंटवारे पर आधारित एक ड्रामे के लिए छपवाया था. एएमयू के पीआरओ शफी किदवई ने पत्रकारों से कहा, 'भारत विभाजन पर आधारित एक ड्रामा के लिए पोस्टर छपा था. प्रभारी शिक्षक को जैसे ही इसकी सूचना मिली, इसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई. हमने पोस्टर हटवा दिए और ड्रामा कैंसिल कर दिया.'

यूनिवर्सिटी का कहना है कि पोस्टर का राजनीति से कोई लेना- देना नहीं है लेकिन यूनिवर्सिटी के गेट पर भी पोस्टर दिखने से विवाद और बढ़ता चला गया. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान के कुछ हिस्से भारत में दिखाए गए और जम्मू- कश्मीर को गलत ढंग से पेश किया गया.

Advertisement

टाइम्स नॉउ ने अपनी रिपोर्ट में एएमयू के पीआरओ का हवाला देते हुए बताया है कि ड्रामा असगर वजाहत की पुस्तक ‘जिन लाहौर नहीं वेख्या ओ जनम्याई नई’ पर आधारित था जिसका मंचन यूनिवर्सिटी में किया जाना था. यह पुस्तक भारत-पाकिस्तान विभाजन पर आधारित है जिसमें सांप्रदायिकता के खिलाफ कड़ी आवाज उठाई गई है.

Advertisement
Advertisement