scorecardresearch
 
Advertisement

आकाश अंबानी श्लोका मेहता की शादी, वेडिंग रिसेप्शन में जानिए क्या हुआ खास

aajtak.in | 11 मार्च 2019, 11:25 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने 9 मार्च को श्लोका मेहता के साथ गुजराती परंपरा में शादी कर ली. श्लोका मेहता देश के जाने माने डायमंड कारोबारी रसेल अरुण भाई मेहता की बेटी हैं. आकाश श्लोका की शादी में राजनीति, सिनेमा, कारोबार, कला और खेल जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. इनमें प्रमुख रूप से यूके के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, यूएन के पूर्व सचिव बान की मून, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड एक्टर आमिर खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे सेलेब्रिटी शामिल हुए. 10 मार्च को भी आकाश श्लोका की शादी का एक रिसेप्शन था. आज 11 मार्च को भी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित है. फंक्शन में तमाम क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी

9:58 PM (6 वर्ष पहले)

आकाश-श्लोका की शादी की बिलकुल नई तस्वीरें

Posted by :- Puneet Parashar
तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं और अब फैशन डिजाइनर सब्यसांची ने शादी की आधिकारिक तस्वीरें अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर दी हैं. फोटोज में आकाश अंबानी की पूरा परिवार नजर आ रहा है.
8:06 PM (6 वर्ष पहले)
7:18 PM (6 वर्ष पहले)

शादी की रस्म के दौरान आकाश-श्लोका

Posted by :- Puneet Parashar
शादी की रस्म के दौरान आकाश अंबानी और श्लोका मेहता. नजर उतारतीं नीता अंबानी.
Advertisement
7:16 PM (6 वर्ष पहले)

ऐश्वर्या-मलाइका-काजोल, आकाश अंबानी की पार्टी में दिखा ऐसा अंदाज

Posted by :- Puneet Parashar
बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा, श‍िल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी फिटनेस किसी भी न्यूकमर एक्ट्रेस को कॉम्पलेक्स दे सकती है. आकाश अंबानी के वेड‍िंग र‍िसेप्शन में इन स्टार्स ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि उम्र महज एक नंबर है. रव‍िवार को मुंबई में हुई आकाश के वेड‍िंग र‍िसेप्शन में जब मलाइका अरोड़ा,  श‍िल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर, काजोल, ऐश्वर्या राय बच्चन समेत कई एक्ट्रेस पहुंचीं, तो हर कोई उन्हें देख रहा था. पार्टी में इन स्टार्स की मौजूदगी चर्चा में है. पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रशंसकों में दिलचस्पी का केंद्र हैं.
7:12 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Puneet Parashar
7:11 PM (6 वर्ष पहले)

बेटे आकाश के संगीत में नीता अंबानी ने दी स्पेशल परफॉर्मेंस

Posted by :- Puneet Parashar
आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी साल की सबसे यादगार शाद‍ियों में ग‍िनी जा रही है. शादी में दुनियाभर के मेहमान शामिल हुए. इसमें बॉलीवुड स‍ितारों ने डांस परफॉर्मेंस के साथ चार चांद लगा द‍िए. आकाश अंबानी के संगीत का एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. इसमें नीता अंबानी, कृष्ण भजन पर डांस करती नजर आ रही हैं.
6:55 PM (6 वर्ष पहले)

कुछ ही देर में शुरू होगा जश्न.

Posted by :- Puneet Parashar
ग्रैंड रिसेप्शन के लिए मुंबई में पहुंचे हैं दुनिया भर के सेलिब्रिटी मेहमान. देश भर में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी की चर्चा.
Advertisement
Advertisement