scorecardresearch
 

साथ उड़ान भरकर बोले एयरफोर्स चीफ- मुझमें और अभिनंदन में तीन समानताएं

एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने आज विंग कमांडर अभिनंदन के साथ लड़ाकू विमान मिग-21 उड़ाया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बीएस धनोआ ने कहा कि मुझमें और अभिनंदन में तीन समानताएं हैं.

Advertisement
X
एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ के साथ विंग कमांडर अभिनंदन (ANI)
एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ के साथ विंग कमांडर अभिनंदन (ANI)

इंडियन एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने आज सोमवार को विंग कमांडर अभिनंदन के साथ लड़ाकू विमान मिग-21 उड़ाया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बीएस धनोआ ने कहा कि मुझमें और अभिनंदन में 3 समानताएं हैं.

विंग कमांडर अभिनंदन के साथ उड़ान भरने के बाद बीएस धनोआ ने आपस में 3 समानताएं बताते हुए कहा, 'पहला- हम दोनों ने इजेक्ट किया और फिर वापसी की. मैंने 1988 और अभिनंदन ने 2019 में इजेक्ट किया. दूसरी- हम दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ा. मैंने करगिल की लड़ाई लड़ी और अभिनंदन ने बालाकोट की. तीसरी और सबसे अहम समानता है कि मैंने (बीएस धनोआ) अभिनंदन के पिता के साथ मिग-21 उड़ाया था और आज अभिनंदन के साथ लड़ाकू विमान उड़ाया.'

अभिनंदन ने 27 फरवरी को मिग-21 से उड़ान भरते हुए नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था. हालांकि, इस दौरान उनका विमान भी दुर्घटना का शिकार हो गया और वह इजेक्ट करने के बाद पीओके में लैंड हुए थे. पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था. बाद में पाकिस्तान को भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर से पड़े दबाव के बाद अभिनंदन को सकुशल छोड़ना पड़ा. आज उन्होंने एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के साथ मिग-21 उड़ाया.

Advertisement

विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बाद उनके कई मेडिकल टेस्ट कराए गए. हाल में ही उन्हें फिर से लड़ाकू विमान उड़ाने की परमिशन दी गई.

पिछले महीने विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने वाले पाकिस्तानी कमांडो को सुरक्षाबलों ने सीमा पर ढेर कर दिया. नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सुरक्षाबलों की गोलीबारी में सूबेदार अहमद खान मारा गया. अभिनंदन का विमान पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अहमद खान ने ही उन्हें पकड़ लिया था.

Advertisement
Advertisement