scorecardresearch
 

चीनी कंपनी का पक्ष लिए जाने के आरोपों के बाद रेलटेल ने पुराना टेंडर किया रद्द

नए टेंडर के मुताबिक कोविड-19 निगरानी के लिए बने थर्मल कैमरों की आपूर्ति के नियमों में बदलाव किया गया है. इनके मुताबिक कंपनियों को ये बताना अनिवार्य होगा कि ये कैमरे किस देश में बने हुए हैं.

Advertisement
X
CCTV कैमरों की आपूर्ति के लिए नया टेंडर
CCTV कैमरों की आपूर्ति के लिए नया टेंडर

  • CCTV कैमरों की आपूर्ति के लिए नया टेंडर जारी किया गया
  • पहले जारी हुए इस टेंडर का हक चीन स्थित कंपनी के पास था

भारतीय रेल की टेलीकॉम यूनिट रेलटेल की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग CCTV कैमरों की आपूर्ति के लिए नया टेंडर जारी किया गया है. इससे पहले का टेंडर रद्द कर दिया गया है जो कि एक ऐसी कंपनी के हक में था जिसके हित चीन स्थित एक कंपनी से जुड़े हुए बताए गए थे.

नए टेंडर के मुताबिक कोविड-19 निगरानी के लिए बने थर्मल कैमरों की आपूर्ति के नियमों में बदलाव किया गया है. इनके मुताबिक कंपनियों को ये बताना अनिवार्य होगा कि ये कैमरे किस देश में बने हुए हैं.

टेंडर में लिखा गया है- 'बिडर की ओर से SOR की हर वस्तु के लिए उसके मैन्युफैक्चरिंग वाले देश का उल्लेख किया जाएगा. यदि मैन्युफैक्चरिंग वाले देश का नाम नहीं बताया जाता है, तो रेलटेल के पास प्रस्ताव को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है.'

Advertisement

Hikvision चीनी सरकार की ओर से संचालित कंपनी है

रेलटेल ने पहले का टेंडर कुछ भारतीय कंपनियों की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद रद्द किया. इन कंपनियों का कहना था कि टेंडर में जिस आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी- डीप इन माइंड्स- कंपनी का नाम दिया गया था, असल में उसका मालिकाना हक चीनी फर्म Hikvision के पास है. Hikvision चीनी सरकार की ओर से संचालित कंपनी है. इंडिया टुडे इस कंपनी पर पहले रिपोर्ट कर चुका है.

RIL AGM: Jio-Google ने मिलाया हाथ, भारत को बनाएंगे 2G मुक्त

रेलटेल ने लिखा है, चेहरे और मास्क की पहचान के साथ तापमान जांच के लिए टेंडर में बताई गई विशिष्टताओं के तहत 'डीप इन माइंड एनवीआर में विशेष इंटरफेस' शामिल था. सोमवार को जारी किए गए ताजा टेंडर ने इस तकनीकी विशिष्टता को आवश्यकता के रूप में हटा दिया है. उसकी जगह विक्रेताओं को अपने आपूर्ति किए जाने वाले उपकरणों का निर्माण जिन देशों में हुआ, उनका नाम स्पष्ट करने के लिए कहा गया है.

Hikvision की तकनीक के अनुसार, नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर (एनवीआर) का अपना एक 'दिमाग' होता है और वीडियो स्ट्रीम से मानव और वाहन टारगेट्स का विश्लेषण और वर्गीकरण कर सकता है.

सचिन पायलट सरकार गिराने के लिए किस्तों की डील कर रहे थे, मेरे पास प्रूफ हैं: गहलोत

Advertisement

हालांकि, लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के हालिया हिंसक रुख के बाद, पिछले कुछ हफ्तों में, रेलवे को उन चीनी कंपनियों को लेकर बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिन चीनी कंपनियों ने रेलवे के टेंडर में दिलचस्पी दिखाई थी.

Advertisement
Advertisement