प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के बाद से भारत और जापान के बीच गठबंधन को लेकर पूछताछ कई गुना बढ़ी है. मई में मोदी की चुनावी जीत के बाद से अब तक 35 से 40 जापानी कंपनियां भारत में कारोबार करने की संभावनाएं देख रही हैं. बुटीक निवेश बैंक सिंघी एडवाइजर्स के मुताबिक, मई के बाद से इस आरे करीब डेढ़ अरब डॉलर के निवेश के संबंध में पूछताछ की गई है.
सिंघी एंडवाइजर्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक महेश सिंघी ने बताया, 'मोदी की हाल की जापान यात्रा से भारतीय बाजार के प्रति जापानी निवेशकों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है. ढांचागत क्षेत्र, बिजली, भवन निर्माण सामग्री, स्वास्थ्य आदि क्षेत्र में निवेश या सीधे अधिग्रहण को लेकर मध्यम आकार के 3.5 से 4 करोड़ डॉलर मूल्य के सौदे करने की इच्छा में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है.'
उन्होंने आगे कहा कि मोदी की जीत के बाद से 35 से 40 जापानी कंपनियां घरेलू बाजार में निवेश की संभावना तलाश रही हैं. पीएम मोदी की जापान यात्रा के बाद जापान का दौरा कर लौटे सिंघी ने कहा कि उनकी कंपनी लंबे समय से भारत-जापानी गलियारे पर ध्यान केंद्रित करती रही है और इस समय वह दो सौदों पर काम कर रही है.