scorecardresearch
 

बहन और कुत्ते के कंकाल संग रह रहा था यह शख्स

कोलकाता में एक अधेड़ (44) अपनी बहन और कुत्ते के शव के साथ पिछले छह महीने से रह रहा था. यह अजीबो-गरीब घटना शहर के शेक्सपीयर सरनी में सामने आई है, जिसने पुलिस को सकते में डाल दिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

कोलकाता में एक अधेड़ (44) अपनी बहन और कुत्ते के शव के साथ पिछले छह महीने से रह रहा था. यह अजीबो-गरीब घटना शहर के शेक्सपीयर सरनी में सामने आई है, जिसने पुलिस को सकते में डाल दिया.

पुलिस को अरबिंद डे के निधन की जांच के दौरान बुधवार रात नरकंकाल मिला . उसका शव उनके स्नानागार में बुधवार सुबह जली हुई अवस्था में मिला था. पुलिस उसके घर आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंची.
 
पुलिस ने बताया, 'हमें अरबिंदा का जला हुआ शव घर से मिला. हमने इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अप्राकृतिक मौत का मामला होने के कारण हमने दो कांस्टेबल को घर के बाहर तैनात किया है.

पार्था के संदिग्ध व्यवहार के कारण शक हुआ. हमने देबजानी और कुत्ते का कंकाल बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.'

पार्था से की जा रही है पूछताछ
पुलिस उपायुक्त मुरली धार ने कहा, 'पूछताछ में उसने अपनी बहन देबजानी के कंकाल के बारे में बताया जो कि छह महीने पहले मर गई थी. वह घरेलू कुत्ते की मौत के कारण अवसाद में थी. खाना पीना छोड़ दिया. इससे उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ नहीं कहा जा सकता. पार्था से पूछताछ की जा रही है.'

कंकाल को खिलाता था खाना!
बताया जा रहा है कि पार्था मानसिक रूप से अस्थिर है. उसने अपनी बहन का अंतिम संस्कार नहीं किया. ऐसे भी सबूत मिले हैं कि वह कंकाल को खाना खिलाया करता था. सभी पक्षों की जांच की जा रही है. चिकित्सक की मदद ली रही है. पार्था अक्सर अपने पिता अरबिंद से लड़ता रहता था, जिस वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली.

Advertisement
Advertisement