कांग्रेस ने रविवार को अपने सांसद वाई एस जगन मोहन रेड्डी के स्वामित्व वाले ‘साक्षी टीवी’ पर प्रसारित एक कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर किए गए हमलों को गंभीरता से लिया है.
हालांकि, साक्षी टीवी ने उक्त कार्यक्रम का पुन: प्रसारण किया लेकिन इसमें उन हिस्सों को हटा दिया गया था जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष की आलोचना की गयी थी.
कांग्रेस के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि पार्टी ने साक्षी टीवी पर प्रसारित कार्यक्रम पर प्रदेश इकाई से एक रिपोर्ट मांगी है. कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि प्रदेश इकाई से एक बार रिपोर्ट आ जाने के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा.
कडप्पा से 38 वर्षीय कांग्रेस सांसद जगन मोहन के स्वामित्व वाले 24 घंटे के समाचार चैनल ‘साक्षी टीवी’ ने एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस एवं पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर प्रहार किया था.