scorecardresearch
 

अफगानिस्तान के हालात सुधरने में लगेगा वक्त: पेट्रियस

अमेरिकी सैन्य प्रमुख डेविड पेट्रियस ने कहा कि अफगानिस्तान के हालात में सुधार का सिलसिला हाल में शुरू हुआ है और इसे रफ्तार पकड़ने में अभी वक्त लगेगा.

Advertisement
X

अमेरिकी सैन्य प्रमुख डेविड पेट्रियस ने कहा कि अफगानिस्तान के हालात में सुधार का सिलसिला हाल में शुरू हुआ है और इसे रफ्तार पकड़ने में अभी वक्त लगेगा.

इराक में सफल युद्ध रणनीति को आकार देने वाले और अफगानिस्तान में पिछली जुलाई में अमेरिका तथा नाटो के सैन्य अभियानों की कमान संभाल चुके पेट्रियस ने कहा कि तालिबान नियंत्रित क्षेत्र को कब्जे में लेने की प्रक्रिया उतार-चढ़ाव भरी है और इसमें कुछ प्रगति हासिल हुई है.

उन्होंने एनबीसी टीवी के ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में कहा कि मकसद अलकायदा तथा अन्य चरमपंथी समूहों को बाहर करना है. वहीं, अफगान सरकार के पास स्थानीय आबादी का भरोसा जीतने का मौका है.

Advertisement
Advertisement