तालिबान नेता शीर्ष कमांडर मुल्ला उमर ने दावा किया है कि उसके लड़ाके अफगानिस्तान में विजय के काफी नजदीक हैं. उमर ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहा कि वे अपनी सेनायें ‘बिना शर्त और जल्द से जल्द वापस बुला लें.’
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2001 के बाद कभी भी सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिये उमर ने अपने वक्तव्य में दावा किया कि उसके लड़ाके युद्ध जीत रहे हैं और अमेरिकी तथा नाटो सेनाओं का अभियान ‘पूरी तरह से विफल’ हो गया है.
रमजान के महीने के अंत में उमर ने विभिन्न जेहादी वेबसाइट पर प्रकाशित संदेश में कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश जल्दी ही देश छोड़ देंगे. उमर ने अपने लड़ाकों से कहा कि वे अपनी आचार संहिता का पालन करते रहें और असैनिकों को नुकसान नहीं पहुंचाएं.
उमर ने कहा कि विरोधियों की हार एकदम निकट है और ‘आने वाले समय में हम इस्लामी, स्वतंत्र, पूर्ण और मजबूत तंत्र स्थापित करने का प्रयास करेंगे.
अमेरिकी लोगों को लक्ष्य कर की गयी टिप्पणी में उन्होंने कहा कि नौ साल के बाद भी अमेरिकी सेना अपने उद्देश्यों को हासिल करने में विफल रही है. खूफिया सूत्रों की माने तो मुल्ला उमर ने खुद को लड़ाकूओं को दिन प्रतिदिन के आदेश देने से अलग कर लिया है.
उमर ने अमेरिकी लोगों से कहा, ‘आपको यह मालूम होना चाहिए कि आपके शासकों ने अफगानिस्तान में हमले के बाद से लगातार आपको गलत जानकारी दी और यह आज तक जारी है. उन्होंने कर के रूप में मिली अरबों डालर की राशि और आपकी मानवशक्ति का अपव्यय किया है. उसने कहा, ‘इसलिये उन्हें अपने अड़ियल नीति को बदलते हुये अफगानिस्तान को खाली कर देनी चाहिये. अन्यथा उन्हें अपने अपमान के लिये तैयार रहना चाहिये.’