ओबामा प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा है कि अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ जंग एक अनवरत संघर्ष है और इसे जीतने या हारने की शब्दावली में अभी परिभाषित नहीं किया जा सकता.
विदेश मंत्रालय के प्रवकता पी जे क्राउले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम इसे कठिन और दीर्घावधि के संघर्ष के रूप में देखते हैं. किसी दिन हम कदम उठा सकते हैं जिससे हमारा दबदबा कायम हो सकता है लेकिन हम मानते है कि दूसरे दिन हमारे विरोधी कदम उठाएंगे और आबादी या अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय बलों पर उल्लेखनीय प्रभाव डालने में सक्षम होंगे.
इसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय संघर्ष और किसी एक देश के बारे में नहीं मानते हुए क्राउले ने कहा कि हम सफलता पाने में जितना हो सकता है, उतना कठोर परिश्रम करने को प्रतिबद्ध हैं. न सिर्फ दुनिया के एक हिस्से में लेकिन स्पष्ट रूप से हम चिंतित हैं कि इनमें से कुछ तत्वों का ग्लोबल नेटवर्क से संबंध है और यह सिर्फ दक्षिण एशिया में नहीं है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह दक्षिण एशिया से ऐसा संघर्ष है जिसका दुनिया के अन्य हिस्सों में प्रभाव है.