scorecardresearch
 

भारत के कांपैक्ट कार बाजार में टोयोटा ने उतारी ‘लिवा’

दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी टोयोटा ने भारत के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी कांपैक्ट कार बाजार में ‘लिवा’ के साथ कदम रखा. दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 3.99 से 5.99 लाख रुपये के बीच है.

Advertisement
X

दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी टोयोटा ने भारत के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी कांपैक्ट कार बाजार में ‘लिवा’ के साथ कदम रखा. दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 3.99 से 5.99 लाख रुपये के बीच है.

भारत में किर्लोस्कर समूह के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी के जरिए मौजूद टोयोटा की इटियोस लिवा मारुति की स्विफ्ट और रिट्ज, हुंदै की आई-10 एवं आई-20, फोर्ड की फिगो और जीएम की बीट से मुकाबला करेगी.

टोयोटो किर्लोस्कर मोटर के प्रबंध निदेशक हिरोशी नाकागावा ने संवाददाताओं से कहा, ‘लिवा के साथ हम भारत में सभी प्रकार की कारों के विनिर्माता बन गये हैं. हमारे पास लक्जरी एसयूवी प्रादो समेत कई उत्पाद हैं. लिवा उपयोगी और स्टाइलिश कार है.’

नाकागावा ने कहा, ‘हम मांग पूरी करने के लिये दूसरे कारखाने की मौजूदा 70,000 कारों की क्षमता अगले साल तक बढ़ाकर 1,20,000 कारों की करेंगे.’ इस समय कंपनी हर महीने इटियोस और लिवा की करीब 6000 कारें बना रही है और सितंबर तक इसे बढ़ाकर 8,000 प्रति माह करेगी.

बिक्री लक्ष्य के बारे में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उप प्रबंध निदेशक (मार्केटिंग) संदीप सिंह ने कहा, ‘इस साल हमारी योजना इटियोस और लिवा की 60,000 कारें बेचने की है. इसमें से 20,000 से अधिक कारें लिवा की होंगी.’

Advertisement
Advertisement