scorecardresearch
 

28 अक्‍टूबर, 2012: किन खबरों पर होगी नजर

जानिए 28 अक्‍टूबर, 2012 को देश-दुनिया की किन खबरों पर होंगी सबकी निगाहें...

Advertisement
X

जानिए 28 अक्‍टूबर, 2012 को देश-दुनिया की किन खबरों पर होंगी सबकी निगाहें...

मंत्रिमंडल में फेरबदल पर नजर
मनमोहन की नई टीम आज शपथ लेगी. मनीष तिवारी, शशि थरूर समेत दर्जन भर नए चेहरों को कैबिनेट में मिल सकती है जगह. राजीव शुक्ला, अजय माकन और सिंधिया को प्रोमोशन मिल सकता है. कई दूसरे मंत्रियों का भी कद बढ़ाया जा सकता है. मनमोहन कैबिनेट में लागू होगा एक मंत्री एक महकमे का फॉर्मूला, मोइली और सिब्बल समेत कई के बदल सकते हैं विभाग.

'दक्षिण' के नेताओं को मिलेगी तवज्‍जो
मनमोहन कैबिनेट में दक्षिण के नेताओं को तवज्जो दी जाएगी. चिरंजीवी और तेलंगाना के सांसदों को मंत्रालय दिए जा सकते हैं.

चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल जाएंगे पीएम
मंत्रिमंडल में फेरबदल कर प्रधानमंत्री आज चुनाव प्रचार पर निकलेंगे. वे हिमाचल प्रदेश के ऊना में रैली को संबोधित करेंगे.

किसानों की महापंचायत में जाएंगे रामदेव
देवबंद में किसानों की महापंचायत में योगगुरु बाबा रामदेव पहुंचने जा रहे हैं. रामदेव गन्ने के दाम बढ़ाने और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर करेंगे हमले.
रामदेव ने एलान किया है कि वे 29 अक्टूबर से गुजरात में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे.

Advertisement

'रफ्तार भरी रेस' का फाइनल आज
आज है इंडियन ग्रॉ प्री की फाइनल धूम, वेटल, वेबर और हेमिलटन में कड़ा मुकाबला, अलौंसो कर सकते हैं उलटफेर. लोगों की निगाहें इस दिलचस्‍प मुकाबले पर टिकी हैं.

Advertisement
Advertisement