उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नौकरी से निकाले गए एक पेपर मिल के 2 कर्मचारी चिमनी पर चढ़ गए. कर्मचारियों को अपना विरोध दर्ज कराने का कोई दूसरा तरीक़ा नहीं मिला, तो उन्होंने क़रीब 100 फुट ऊंची चिमनी पर चढ़ने का फ़ैसला कर लिया.
दरअसल कंपनी ने कुछ महीने पहले 14 कर्मचारियों को यह कहकर नौकरी से निकाल दिया था कि उन्हें जनवरी, 2011 में परमानेंट नौकरी दी जाएगी. इनमें से ज़्यादातर पिता की मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर काम कर रहे थे.
जनवरी का पूरा महीना बीत जाने के बाद भी जब इन्हें नौकरी नहीं दी गई, तो इनमें से दो कर्मचारियों-राजीव और राजकुमार विरोध जताने के लिए मिल के अंदर लगी चिमनी पर चढ़ गए. वहीं बाक़ी कर्मचारी और उनके परिवारवाले मिल के मेन गेट पर धरने पर बैठ गए. इनकी मांग है कि जब तक इनकी नौकरी परमानेंट नहीं की जाती, वो अपनी जगह से नहीं हटेंगे.