राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सभी देशवासियों को ईद-उल-जुहा के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में देशवासियों, विशेषकर मुसलमान भाई-बहनों को ईद-उल-जुहा के शुभ अवसर पर बधाई तथा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईद-उल-जुहा का त्योहार बलिदान, विश्वास और क्षमा जैसे महान मूल्यों का प्रतीक है.
उन्होंने कहा कि हमें जनकल्याण के लिए बलिदान की भावना को याद करना चाहिए, क्योंकि यह हमें शांति और सद्भाव की तरफ ले जाती है. यह अनुपम त्योहार हमें देश के विस्तृत हित में अपने निजी हितों का परित्याग करने के लिए प्रेरित करता है.
उपराष्ट्रपति ने सभी देशवासियों को ईद-उल-जुहा के पावन पर्व पर बधाई तथा शुभकामनाएं दीं. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें करुणा, सहभागिता और बलिदान जैसे मानव मूल्यों की याद दिलाता है. उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि वे इस खुशी के मौके पर शांतिपूर्ण, सद्भावपूर्ण और प्रगतिशील समाज का निर्माण करने का दृढ़ संकल्प लें.
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि ईद-उल-जुहा ईश्वर की इच्छा के प्रति समर्पण की भावना को दर्शाने वाला त्योहार है. यह पर्व हमें दान और बलिदान की महत्ता का स्मरण कराता है. इस अवसर पर भाईचारे के बंधन को मजबूत बनाने के लिए हमें अपने संकल्पों को और दृढ़ बनाना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी कामना है कि ईद-उल-जुहा इस वर्ष सभी के लिए प्रसन्नता और समृद्धि का संदेश लेकर आए.