वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने उन खबरों को खारिज कर दिया है कि 2जी मुद्दे पर अपने मंत्रालय के एक नोट पर उठे विवाद के बाद उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की थी.
उन्होंने भाजपा के नेता अरूण जेटली के बयान पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इंकार कर दिया. जेटली ने विवाद के बाद मुखर्जी और गृह मंत्री पी चिदंबरम के बीच सुलह को असहज बताया था.
यह पूछे जाने पर कि 2.जी नोट पर शुरू विवाद के बाद क्या उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की थी, मुखर्जी ने कल यहां कहा, ‘यह सब बेकार की बात है. अगर आपके पास कोई गंभीर सवाल नहीं है तो रहने दीजिए. जेटली की टिप्पणी पर प्रणब ने कहा, ‘ मैं किसी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी नहीं कर रहा हूं...’ दिल्ली से यहां पहुंचने के बाद मुखर्जी संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.