scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री ने किया नेहरू स्टेडियम का दौरा

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को यहां दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के उदघाटन और समापन समारोह स्थल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को दौरा करके मौके पर स्थिति का जायजा लिया और वहां की सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से शेष निर्माण कार्य दुगुनी गति से पूरा करने का निर्देश दिया.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को यहां दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के उदघाटन और समापन समारोह स्थल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को दौरा करके मौके पर स्थिति का जायजा लिया और वहां की सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से शेष निर्माण कार्य दुगुनी गति से पूरा करने का निर्देश दिया.

खेल परिसर को खूबसूरत करार देते हुए बचे हुए काम जल्दी जल्दी निपटाने का आदेश देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा देश की जनता इन खेलों को शानदार और बिना किसी अडचन के शुरू होते देखना चाहती है.

गौरतलब है कि अक्तूबर में होने वाले इन खेलों में लगे भ्रष्टाचार आरोपों के बाद सरकार ने अनेक कड़े कदम उठाने का फैसला किया था जिसमें प्रधानमंत्री का खुद स्टेडियम जाकर मौजूदा स्थिति का जायजा लेना शामिल है.

प्रधानमंत्री को स्टेडियम के खेलने का मैदान रायल बाक्स दर्शक दीर्घा सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी.

Advertisement
Advertisement