scorecardresearch
 

पी जे कुरियन सर्वसम्मति से राज्यसभा के उपसभापति निर्वाचित

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर पी जे कुरियन सर्वसम्मति से राज्यसभा के उपसभापति निर्वाचित हुए.

Advertisement
X
पी जे कुरियन
पी जे कुरियन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर पी जे कुरियन सर्वसम्मति से राज्यसभा के उपसभापति निर्वाचित हुए. राज्यसभा में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उपसभापति पद पर कुरियन के चुनाव का प्रस्ताव रखा जिसका विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने समर्थन किया. उनके चुनाव के लिए विभिन्न दलों के नेताओं ने छह प्रस्ताव अलग से रखे.

प्रस्तावों को रखे जाने के बाद सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने कुरियन के सर्वसम्मति से निर्वाचित होने की घोषणा की.

सभापति ने कुरियन को उपसभापति पद पर निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके दो दशक से अधिक का संसदीय अनुभव उन्हें सदन को सुचारू रूप से चलाने में मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि कुरियन ने सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री के तौर पर काफी योगदान दिया है.

अंसारी ने उम्मीद जतायी कि कुरियन सदन के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे.

प्रधानमंत्री एवं सदन के नेता मनमोहन सिंह ने कुरियन को बधाई देते हुए कहा कि उनका सर्वसम्मति से चुना जाना इस बात का परिचायक है कि सारे सदस्य उनका सम्मान करते हैं और उन्हें सहयोग देते हैं. उन्होंने कहा कि कुरियन एक कुशल सांसद और योग्य प्रशासक रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने सदन को सुचारू रूप से चलाने में कुरियन को सत्ता पक्ष की तरफ से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया.

विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कुरियन को बधाई देते हुए कहा कि उनका सर्वसम्मति से चुना जाना इस बात की ओर संकेत करता है कि उनका व्यक्तित्व काफी खुशमिजाज है और उनके अंदर काफी धैर्य है. उन्होंने कहा कि इन दिनों किसी भी पद के लिए सर्वसम्मति बन पाना दुर्लभ बात हो गयी है.

जेटली ने कहा कि वह छह बार लोकसभा के लिए चुने गए जबकि राज्यसभा में यह उनका तीसरा कार्यकाल है. उन्होंने कहा कि कुरियन ने उपसभापति के पैनल में होने के दौरान विपक्ष के सदस्यों के साथ पूरा न्याय किया. अब जबकि उनकी सीट विपक्ष की ओर ही हो गयी है तो हमें पूरी उम्मीद है कि वह विपक्ष को और मौका देंगे.

बसपा प्रमुख मायावती ने उम्मीद जतायी कि कुरियन दलितों और वंचित वर्ग के लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए पर्याप्त समय देंगे. उन्होंने साथ ही यह भी सुझाव दिया कि सदन की कार्यवाही चलाते समय छोटे दलों सहित सभी का ध्यान रखें.

माकपा नेता सीताराम येचुरी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके पास संसदीय लोकतंत्र का लंबा अनुभव है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि कुरियन सत्ता पक्ष और विपक्ष सहित सभी दलों का ध्यान रखेंगे.

Advertisement

येचुरी ने मजाकिया लहजे में कहा कि यह उम्मीद की जानी चाहिए कि चर्चा के दौरान समय पूरा होने पर वह जिस तरह से सदस्यों को रोकने के लिए घंटी का प्रयोग करते रहे हैं, आगे ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने तो यहां तक सुझाव दे दिया कि आसन से घंटी को ही हटा दिया जाना चाहिए.

माकपा नेता के इस सुझाव पर कुरियन सहित सारे सदस्यों के बीच हंसी की लहर दौड़ गयी.

जदयू के शिवानंद तिवारी ने येचुरी के घंटी वाले सुझाव का समर्थन करते हुए कहा कि कुरियन ने अपने अच्छे व्यवहार के कारण आदर एवं सम्मान अर्जित किया है. उन्होंने भी कुरियन के सर्वसम्मति से चुने जाने को दुर्लभ अवसर बताया.

तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने उनके बेहतर भविष्य, स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता की कामना की वहीं सपा के मोहन सिंह ने उम्मीद जतायी कि कुरियन सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों के बीच संतुलन कायम रखेंगे.

राकांपा के तारिक अनवर ने कहा कि कुरियन का सर्वसम्मति से चुना जाना हमारी अच्छी संसदीय परंपराओं का एक बेहतरीन उदाहरण है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि कुरियन पूरे सदन को साथ लेकर चलेंगे.

उन्होंने कहा कि कुरियन ने प्रखंड स्तर से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की और आज यहां तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि कुरियन को तीन दशक का संसदीय अनुभव रहा है और उन्हें सहकारिता आंदोलन का भी अनुभव है.

Advertisement

द्रमुक के टी शिवा, बीजद के शशिभूषण बेहरा, अन्नाद्रमुक के वी मैत्रेयन, शिवसेना के संजय राउत, भाकपा के डी राजा, केरल कांग्रेस :एम: के जे अब्राहम, राजद के प्रेमचंद गुप्ता, लोजपा के रामविलास पासवान, फॉरवर्ड ब्लॉक के वरूण मुखर्जी, झामुमो के संजीव कुमार, शिरोमणि अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा, अगप के वीरेंद्र प्रसाद वैश्य ने भी कुरियन को बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं.

कुरियन ने सर्वसम्मति से निर्वाचन के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और भरोसा जताया कि वह सभी सदस्यों के सहयोग से सदन को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि वह भी घंटी का प्रयोग करने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन समय की सीमा के कारण ऐसा करना पड़ता है.

उन्होंने उम्मीद जतायी कि एक शिक्षक होने के नाते घंटी के प्रति उनका लगाव स्वभाविक है. हालांकि उन्होंने कहा कि वह सभी सदस्यों को विचार व्यक्त करने का मौका देने का प्रयास करेंगे.

Advertisement
Advertisement